ETV Bharat / state

बीजेपी ने प्रियंका गांधी से पूछा, कांग्रेस को राम मंदिर और सनातन धर्म से इतनी नफरत क्यों है? सतपुली में मिली शराब पर भी दिया जवाब - lok sabha election 2024

Priyanka Gandhi rally 2024 में चुनावी रण में सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस और बीजेपी के तमाम दिग्गज उत्तराखंड में आकर रैलियां कर रहे हैं. इस बीच 13 अप्रैल को कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी भी उत्तराखंड आ रही हैं. प्रियंका गांधी की रैली को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर कई सवाल दागे हैं और जिनका जवाब उन्होंने प्रियंका गांधी और कांग्रेस से मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 4:12 PM IST

कांग्रेस को राम मंदिर और सनातन धर्म से इतनी नफरत क्यों है?

देहरादून: बीजेपी के बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी उत्तराखंड के अंदर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. 13 अप्रैल को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता उत्तराखंड में कई जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगी, जिस पर बीजेपी ने तंज कसा है. प्रियंका गांधी की रैली से पहले बीजेपी ने कांग्रेस से कई सवाल किए हैं.

शुक्रवार 12 अप्रैल को उत्तराखंड भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति से संयोजक और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश रैली को कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील बताया है. बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित हो गई है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की देखा देखी कांग्रेस भी अब चुनाव के आखिरी समय में जाग गई है और अपने कुछ नेताओं के दौरे उत्तराखंड में लगाने जा रही है, जिसमें से एक रैली प्रियंका गांधी वाड्रा की रुड़की में होनी है. भारतीय जनता पार्टी ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी से उत्तराखंड में आने पहले कुछ सवाल पूछे हैं.

प्रियंका गांधी की रैली से पहले भाजपा ने पूछे ये सवाल:

  • मोहब्बत की दुकान चलाने वाली कांग्रेस को राम मंदिर और सनातन धर्म से इतनी नफरत क्यों है?
  • कांग्रेस भारत की सनातनी संस्कृति को नष्ट करने में क्यों जुटी है और इस तरह के बयान क्यों देती है?
  • लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी उन्हीं की पार्टी से महिलाओं के लिए होने वाली अभद्र टिप्पणी पर क्यों नहीं बोल पाती हैं?
  • लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी अपनी ही पार्टी में महिला के सम्मान को लेकर के क्यों नहीं लड़ पाती हैं?
  • कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मां शक्ति को लेकर अपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, उस पर प्रियंका गांधी सवाल क्यों नहीं कर पाती हैं?
  • उत्तराखंड की पांच में से एक भी सीट पर कांग्रेस ने महिला को टिकट क्यों नहीं दिया? इस पर प्रियंका गांधी क्यों नहीं लड़ पाती हैं?

अंकिता हत्याकांड पर भी दिया जवाब: कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ऋषिकेश रैली में पीएम मोदी अंकिता हत्याकांड पर मौन रहे हैं, जिसके के जवाब में नरेश बंसल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड प्रकरण की जांच तत्परता से चल रही है. इस हत्याकांड के जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. किसी भी अपराधी को जमानत नहीं मिली है. प्रदेश सरकार की तरफ से जो कार्रवाई होनी चाहिए थी, वो की गई है. इस पर केवल राजनीतिक फायदा उठाने के लिए बात करना सही नहीं है.

बीजेपी ने गोदियाल से मांगे सबूत: गुरुवार देर रात को पौड़ी जिले में सतपुली के पास बंद फैक्ट्री में मिली शराब की 9 हजार पेटियों को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने बीजेपी की बताया है, जिस पर नरेश बंसल से सवाल किया गया. नरेश बंसल ने कहा कि गणेश गोदियाल यदि अपने इस आरोप को लेकर के इतने ही कॉन्फिडेंट हैं तो वह सबूत पेश करें और बताएं कि यह किस तरह से यह भाजपा की शराब है. नरेश बंसल ने गोदियाल के आरोपो को निराधार बताया है.

पढ़ें--

कांग्रेस को राम मंदिर और सनातन धर्म से इतनी नफरत क्यों है?

देहरादून: बीजेपी के बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी उत्तराखंड के अंदर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. 13 अप्रैल को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता उत्तराखंड में कई जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगी, जिस पर बीजेपी ने तंज कसा है. प्रियंका गांधी की रैली से पहले बीजेपी ने कांग्रेस से कई सवाल किए हैं.

शुक्रवार 12 अप्रैल को उत्तराखंड भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति से संयोजक और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश रैली को कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील बताया है. बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित हो गई है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की देखा देखी कांग्रेस भी अब चुनाव के आखिरी समय में जाग गई है और अपने कुछ नेताओं के दौरे उत्तराखंड में लगाने जा रही है, जिसमें से एक रैली प्रियंका गांधी वाड्रा की रुड़की में होनी है. भारतीय जनता पार्टी ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी से उत्तराखंड में आने पहले कुछ सवाल पूछे हैं.

प्रियंका गांधी की रैली से पहले भाजपा ने पूछे ये सवाल:

  • मोहब्बत की दुकान चलाने वाली कांग्रेस को राम मंदिर और सनातन धर्म से इतनी नफरत क्यों है?
  • कांग्रेस भारत की सनातनी संस्कृति को नष्ट करने में क्यों जुटी है और इस तरह के बयान क्यों देती है?
  • लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी उन्हीं की पार्टी से महिलाओं के लिए होने वाली अभद्र टिप्पणी पर क्यों नहीं बोल पाती हैं?
  • लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी अपनी ही पार्टी में महिला के सम्मान को लेकर के क्यों नहीं लड़ पाती हैं?
  • कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मां शक्ति को लेकर अपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, उस पर प्रियंका गांधी सवाल क्यों नहीं कर पाती हैं?
  • उत्तराखंड की पांच में से एक भी सीट पर कांग्रेस ने महिला को टिकट क्यों नहीं दिया? इस पर प्रियंका गांधी क्यों नहीं लड़ पाती हैं?

अंकिता हत्याकांड पर भी दिया जवाब: कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ऋषिकेश रैली में पीएम मोदी अंकिता हत्याकांड पर मौन रहे हैं, जिसके के जवाब में नरेश बंसल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड प्रकरण की जांच तत्परता से चल रही है. इस हत्याकांड के जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. किसी भी अपराधी को जमानत नहीं मिली है. प्रदेश सरकार की तरफ से जो कार्रवाई होनी चाहिए थी, वो की गई है. इस पर केवल राजनीतिक फायदा उठाने के लिए बात करना सही नहीं है.

बीजेपी ने गोदियाल से मांगे सबूत: गुरुवार देर रात को पौड़ी जिले में सतपुली के पास बंद फैक्ट्री में मिली शराब की 9 हजार पेटियों को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने बीजेपी की बताया है, जिस पर नरेश बंसल से सवाल किया गया. नरेश बंसल ने कहा कि गणेश गोदियाल यदि अपने इस आरोप को लेकर के इतने ही कॉन्फिडेंट हैं तो वह सबूत पेश करें और बताएं कि यह किस तरह से यह भाजपा की शराब है. नरेश बंसल ने गोदियाल के आरोपो को निराधार बताया है.

पढ़ें--

Last Updated : Apr 12, 2024, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.