ETV Bharat / state

दिल्ली में अवैध रूप से बने मकान को तोड़ कर एमसीडी ने किया सील, तो भड़के मनोज तिवारी - illegally constructed house - ILLEGALLY CONSTRUCTED HOUSE

दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में एमसीडी की तरफ से की गई कार्रवाई पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हारने के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है और रंजिश के तहत एमसीडी से इस तरह की कार्रवाई करवा रही है.

delhi news
भाजपा सांसद मनोज तिवारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 7:16 AM IST

भाजपा सांसद मनोज तिवारी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में अवैध रूप से बनाए गए मकान को एमसीडी ने तोड़ कर सील कर दिया था. इसके बाद सांसद मनोज तिवारी ने मकान में किए गए सील को तोड़ दिया. साथ ही मनोज तिवारी ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में सभी सीट हारने के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है और रंजिश के तहत एमसीडी से इस तरह की कार्रवाई करवा रही है.

मनोज तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गौतमपुरी इलाके में मकान में रह रहे लोगों को निकालकर एमसीडी ने तोड़फोड़ की कार्रवाई कर मकान को सील कर दिया. इस सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे फिर से बातचीत कर उन्हें आर्थिक मदद देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए योग शिविरों का बिल्ड-अप कार्यक्रम आयोजित करेगी एनडीएमसी, जानें तारीख

मनोज तिवारी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई ठीक नहीं है, किसी रंजिश के तहत यह कार्रवाई की गई है. मकान में तोड़फोड़ की कार्रवाई तभी होती है जब अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान का निर्माण कार्य चल रहा हो, लेकिन गौतमपुरी के मकान में कई महीनो से परिवार रह रहा था. परिवार के लोगों को घर से निकाल कर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है. इस तरीके की कार्रवाई उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 997 बसों का परमिट 9 महीने के लिए बढ़ाया गया, 19 जून को सड़क से हटने वाली थीं ये बसें

भाजपा सांसद मनोज तिवारी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में अवैध रूप से बनाए गए मकान को एमसीडी ने तोड़ कर सील कर दिया था. इसके बाद सांसद मनोज तिवारी ने मकान में किए गए सील को तोड़ दिया. साथ ही मनोज तिवारी ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में सभी सीट हारने के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है और रंजिश के तहत एमसीडी से इस तरह की कार्रवाई करवा रही है.

मनोज तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गौतमपुरी इलाके में मकान में रह रहे लोगों को निकालकर एमसीडी ने तोड़फोड़ की कार्रवाई कर मकान को सील कर दिया. इस सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे फिर से बातचीत कर उन्हें आर्थिक मदद देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए योग शिविरों का बिल्ड-अप कार्यक्रम आयोजित करेगी एनडीएमसी, जानें तारीख

मनोज तिवारी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई ठीक नहीं है, किसी रंजिश के तहत यह कार्रवाई की गई है. मकान में तोड़फोड़ की कार्रवाई तभी होती है जब अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान का निर्माण कार्य चल रहा हो, लेकिन गौतमपुरी के मकान में कई महीनो से परिवार रह रहा था. परिवार के लोगों को घर से निकाल कर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है. इस तरीके की कार्रवाई उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 997 बसों का परमिट 9 महीने के लिए बढ़ाया गया, 19 जून को सड़क से हटने वाली थीं ये बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.