ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, सांसद मनोज तिवारी ने की ये अपील - Nari Shakti March in Delhi - NARI SHAKTI MARCH IN DELHI

बांग्लादेश में स्थितियां संवेदनशील बनी हुई हैं. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले होने की खबर आ रही है. इसके विरोध में आज शुक्रवार को दिल्ली में नारी शक्ति मार्च का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस रैली में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल होने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 16, 2024, 11:28 AM IST

नई दिल्ली: नारी शक्ति फोरम की तरफ से आज बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दिल्ली में नारी शक्ति मार्च का आयोजन किया जा रहा है. सांसद मनोज तिवारी ने इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को और महिलाओं को शामिल होने की अपील की है. मार्च सुबह 11 बजे मंडी हाउस से शुरू होगा, जो बाराखंभा रोड, टॉलस्टॉय रोड होते हुए जंतर मंतर पहुंचेगा.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या मंदिरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. इसी के विरोध में आज दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होगा. यह प्रदर्शन महिलाओं द्वारा किया जाएगा. जिसमें कामकाजी और गृहणी महिलाएं मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकालेंगी. इस मार्च में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ, अधिवक्ता सभी इसमें शामिल होंगे. बांग्लादेश में जो मानवता का खून हो रहा है इंसान शर्मसार हो रही है उसके विरुद्ध हम अपनी आवाज बुलंद करेंगे. मैं मनोज तिवारी प्रार्थना करता हूं कि दिल्ली के मंडी हाउस पर हमारी माताएं बहनें बेटियां आए और मंडी हाउस से जंतर मंतर तक पैदल मार्च में हिस्सा ले.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में नारी शक्ति मार्च आज, प्रदर्शन के लिए जुटेंगी 20 हजार से ज्यादा महिलाएं, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बांग्लादेश में स्थितियां अब भी संवेदनशील

बता दें कि, बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के शपथ लेने और हिंसा रोकने की अपील के बावजूद कई इलाकों में अल्पसंख्यक हिंदू तबके के लोगों पर हमले जारी हैं. विभिन्न इलाकों में हमलों के साथ आगजनी और लूटपाट का सिलसिला तेज होने की खबर है. बीते सप्ताह आंदोलनकारियों ने राजधानी ढाका में जाने-माने गायक राहुल आनंद का पुश्तैनी घर भी जला दिया. इसमें संगीत के तमाम साजो-सामान भी जलकर राख हो गए. अब अल्पसंख्यक तबके के लोग इसके खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोलकाता बलात्कार-हत्या मामला: रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन दिल्ली में निकालेंगे विरोध मार्च

नई दिल्ली: नारी शक्ति फोरम की तरफ से आज बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दिल्ली में नारी शक्ति मार्च का आयोजन किया जा रहा है. सांसद मनोज तिवारी ने इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को और महिलाओं को शामिल होने की अपील की है. मार्च सुबह 11 बजे मंडी हाउस से शुरू होगा, जो बाराखंभा रोड, टॉलस्टॉय रोड होते हुए जंतर मंतर पहुंचेगा.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या मंदिरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. इसी के विरोध में आज दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होगा. यह प्रदर्शन महिलाओं द्वारा किया जाएगा. जिसमें कामकाजी और गृहणी महिलाएं मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकालेंगी. इस मार्च में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ, अधिवक्ता सभी इसमें शामिल होंगे. बांग्लादेश में जो मानवता का खून हो रहा है इंसान शर्मसार हो रही है उसके विरुद्ध हम अपनी आवाज बुलंद करेंगे. मैं मनोज तिवारी प्रार्थना करता हूं कि दिल्ली के मंडी हाउस पर हमारी माताएं बहनें बेटियां आए और मंडी हाउस से जंतर मंतर तक पैदल मार्च में हिस्सा ले.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में नारी शक्ति मार्च आज, प्रदर्शन के लिए जुटेंगी 20 हजार से ज्यादा महिलाएं, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बांग्लादेश में स्थितियां अब भी संवेदनशील

बता दें कि, बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के शपथ लेने और हिंसा रोकने की अपील के बावजूद कई इलाकों में अल्पसंख्यक हिंदू तबके के लोगों पर हमले जारी हैं. विभिन्न इलाकों में हमलों के साथ आगजनी और लूटपाट का सिलसिला तेज होने की खबर है. बीते सप्ताह आंदोलनकारियों ने राजधानी ढाका में जाने-माने गायक राहुल आनंद का पुश्तैनी घर भी जला दिया. इसमें संगीत के तमाम साजो-सामान भी जलकर राख हो गए. अब अल्पसंख्यक तबके के लोग इसके खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोलकाता बलात्कार-हत्या मामला: रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन दिल्ली में निकालेंगे विरोध मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.