ETV Bharat / state

गाजियाबाद से शुरू होंगी यूपी के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान, सांसद बोले- उड्डयन मंत्री से चल रही बातचीत - Hindon Civil Terminal

गाजियाबाद से भाजपा सासंद अतुल गर्ग का कहना है कि हिंडन सिविल टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की जल्द शुरुआत होगी. इसको लेकर अगर जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे.

ncr news
भाजपा सासंद अतुल गर्ग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 6:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ानों की शुरुआत तो हुई, लेकिन लगातार उड़ानों का दायरा सिमट रहा है. सिविल टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के मुख्य शहरों को जोड़ने की कवायद सांसद अतुल गर्ग ने शुरू की है. जुलाई में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने गाजियाबाद के सासंद अतुल गर्ग को सिविल एंक्लेव हिंडन हवाई अड्डा सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था. लंबे समय से गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज वाराणसी आदि के लिए उड़ानों का संचालन की मांग हो रही है.

भाजपा सासंद अतुल गर्ग का कहना है कि हिंडन से उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की जल्द शुरुआत होगी. उड्डयन मंत्री से लगातार बातचीत हो रही है. जल्द उड्डयन मंत्री से मुलाकात करूंगा. अगर जरूरत पड़ती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करुंगा. हमारा प्रयास रहेगा कि प्रयागराज, अयोध्या और काशी के लिए जल्द हवाई सेवा की शुरुआत हो.

भाजपा सासंद अतुल गर्ग (ETV Bharat)

इंदिरापुरम से नोएडा के बीच मेट्रो के संचालन को लेकर सांसद अतुल गर्ग ने कवायद शुरू की है. सांसद द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को इंदिरापुरम से नोएडा के बीच मेट्रो के संचालक को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. अतुल गर्ग ने बताया कि जीडीए उपाध्यक्ष को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रस्ताव तैयार होने के बाद इंदिरापुरम नोएडा के बीच मेट्रो कॉरिडोर बनने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेने के पश्चात मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से फंड दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. अतुल गर्ग का कहना है कि प्रोजेक्ट को धरातल पर उतरने में वक्त लगेगा, लेकिन निश्चित तौर पर इंदिरापुरम से नोएडा के बीच मेट्रो का संचालन होगा.

वहीं, जब अतुल गर्ग से सवाल किया गया कि लंबे वक्त के बाद गाजियाबाद को स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद के तौर पर मिला है तो क्या इसका फायदा गाजियाबाद को मिलेगा ? अतुल गर्ग ने जवाब में कहा ऐसा नहीं है. पहले भी गाजियाबाद को बहुत फायदा हुआ है, जो थोड़ा बहुत रह गया है उसे अब हम पूरा करेंगे. पहले भी गाजियाबाद में बहुत काम हुए हैं और आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 'व्यापारियों के साथ खड़ी है BJP', उपचुनाव से पहले व्यापारियों को साधने में जुटी भाजपा

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद सदर से BSP प्रत्याशी रवि गौतम का टिकट कटा, बोले- दलालों और विश्वासघाती लोगों ने कटवाया टिकट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ानों की शुरुआत तो हुई, लेकिन लगातार उड़ानों का दायरा सिमट रहा है. सिविल टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के मुख्य शहरों को जोड़ने की कवायद सांसद अतुल गर्ग ने शुरू की है. जुलाई में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने गाजियाबाद के सासंद अतुल गर्ग को सिविल एंक्लेव हिंडन हवाई अड्डा सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था. लंबे समय से गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज वाराणसी आदि के लिए उड़ानों का संचालन की मांग हो रही है.

भाजपा सासंद अतुल गर्ग का कहना है कि हिंडन से उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की जल्द शुरुआत होगी. उड्डयन मंत्री से लगातार बातचीत हो रही है. जल्द उड्डयन मंत्री से मुलाकात करूंगा. अगर जरूरत पड़ती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करुंगा. हमारा प्रयास रहेगा कि प्रयागराज, अयोध्या और काशी के लिए जल्द हवाई सेवा की शुरुआत हो.

भाजपा सासंद अतुल गर्ग (ETV Bharat)

इंदिरापुरम से नोएडा के बीच मेट्रो के संचालन को लेकर सांसद अतुल गर्ग ने कवायद शुरू की है. सांसद द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को इंदिरापुरम से नोएडा के बीच मेट्रो के संचालक को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. अतुल गर्ग ने बताया कि जीडीए उपाध्यक्ष को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रस्ताव तैयार होने के बाद इंदिरापुरम नोएडा के बीच मेट्रो कॉरिडोर बनने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेने के पश्चात मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से फंड दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. अतुल गर्ग का कहना है कि प्रोजेक्ट को धरातल पर उतरने में वक्त लगेगा, लेकिन निश्चित तौर पर इंदिरापुरम से नोएडा के बीच मेट्रो का संचालन होगा.

वहीं, जब अतुल गर्ग से सवाल किया गया कि लंबे वक्त के बाद गाजियाबाद को स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद के तौर पर मिला है तो क्या इसका फायदा गाजियाबाद को मिलेगा ? अतुल गर्ग ने जवाब में कहा ऐसा नहीं है. पहले भी गाजियाबाद को बहुत फायदा हुआ है, जो थोड़ा बहुत रह गया है उसे अब हम पूरा करेंगे. पहले भी गाजियाबाद में बहुत काम हुए हैं और आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 'व्यापारियों के साथ खड़ी है BJP', उपचुनाव से पहले व्यापारियों को साधने में जुटी भाजपा

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद सदर से BSP प्रत्याशी रवि गौतम का टिकट कटा, बोले- दलालों और विश्वासघाती लोगों ने कटवाया टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.