नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कवि नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान गर्ग पर तथ्यहीन और मनगढ़ंत आरोप लगाए, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है.
अतुल गर्ग की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, डोली शर्मा के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं था. डोली शर्मा ने 12 अप्रैल 2024 को इंडिया गठबंधन पार्टी के चुनाव कार्यालय पर मीडिया और अन्य लोगों के सामने मानहानि करते हुए भ्रामक, झूठे, बिना तथ्यों और साक्ष्यों के मनगढ़ंत आरोप लगाए कि अतुल गर्ग भू-माफिया है. अतुल गर्ग ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. चुनाव में हराने के लिए डोली शर्मा ने झूठे, बेबुनियाद और बिना दस्तावेज के आरोप लगाए गए थे.
भाजपा सांसद अतुल गर्ग का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आप झूठे और बेबुनियाद है. कवि नगर थाने में शिकायत दर्ज की है. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि अतुल गर्ग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, अब कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा ने एक्स पोस्ट कर भाजपा सांसद पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा,"भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने आज मुझ पर FIR की. मैं डरने वाली नहीं. डाल दो जेल में."
बता दें, अतुल गर्ग 2017 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और भारी वोटों से जीते थे. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में अतुल गर्ग उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे. गर्ग पर भरोसा जताते हुए भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा. और उन्होंने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: