ETV Bharat / state

'कांग्रेस से सावधान रहें हरियाणा के मतदाता, इनके नेता कर रहे खर्ची-पर्ची की बात', अनुराग ठाकुर ने जिन्ना से की राहुल गांधी की तुलना - Anurag Thakur on Congress - ANURAG THAKUR ON CONGRESS

Anurag Thakur on Congress: बुधवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में चुनाव प्रचार किया. कैथल और फतेहाबाद में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में उन्होंने जनता से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा.

Anurag Thakur on Congress
Anurag Thakur on Congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2024, 7:26 AM IST

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैथल और फतेहाबाद में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के मतदाताओं को कांग्रेस से सावधान रहने के लिए आगाह किया और कहा कि इसके कुछ नेता पहले से ही 'खर्ची-पर्ची' (भ्रष्टाचार, पक्षपात) प्रणाली की बात कर रहे हैं, जो इसके शासन के दौरान 'प्रचलित' थी. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला किया और पूछा कि क्या उनमें मौजूदा सदी के मोहम्मद अली जिन्ना दिखते हैं?

अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर निशाना: अनुराग ठाकुर ने कहा "देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौर में हम अंग्रेजों से आजादी तो पाना चाहते थे, लेकिन देश को धर्म के आधार पर बांटकर एक अलग राष्ट्र बनाना चाहते थे, जो मोहम्मद अली जिन्ना की सोच थी, वो सोच कहीं ना कहीं आज राहुल गांधी में दिखती है. क्या मौजूदा सदी का जिन्ना राहुल गांधी में नजर आता है?"

राहुल गांधी से पूछे सवाल: उन्होंने कहा "क्या राहुल गांधी जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं? टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करके और उन्हें लोकसभा का टिकट देकर क्या वो ये संदेश देना चाहते हैं कि वो देश को तोड़ना चाहते हैं. राहुल गांधी किस हिस्से पर शासन करना चाहते हैं, मैं ये सवाल पूछना चाहूंगा."

कांग्रेस की वायरल वीडियो पर तंज: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा और शमशेर सिंह गोगी के वायरल वीडियो पर भी बात की. उन्होंने लोगों से पूछा कि "क्या आप एक बार फिर 'खर्ची और पर्ची' वाली सरकार देखना चाहते हैं? नीरज के ऑडियो क्लिप के बाद उन्होंने दूसरी क्लिप चलाई, जिसमें शमशेर गोगी कह रहे हैं कि जब असंध की सरकार में हिस्सेदारी होगी (अगर कांग्रेस सत्ता में आती है), तो हम अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे और सबसे पहले अपने घरों की तिजोरियां भरेंगे.

अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में किया चुनाव प्रचार: ठाकुर ने कहा कि वे सरकार बनाने के भ्रम में जी रहे हैं. वो पहले से ही खर्ची-पर्ची प्रणाली की बात कर रहे हैं, जो सत्ता में रहने के दौरान प्रचलित थी. उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस नेता) अपनी तिजोरियां भरने, नौकरियां बेचने की बात कर रहे हैं. ठाकुर ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस जाति, धर्म और अन्य चीजों के आधार पर विभाजन करेगी, लेकिन आपको सावधान रहना होगा.

ये भी पढ़ें- वोट के बदले नौकरी के वीडियो पर विवाद, कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने दी सफाई, बीजेपी ने उठाए सवाल - Congress candidate Neeraj Sharma

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा, हिमाचल में लोगों को इनके वादों का हश्र पता है' - Haryana Congress Manifesto

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैथल और फतेहाबाद में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के मतदाताओं को कांग्रेस से सावधान रहने के लिए आगाह किया और कहा कि इसके कुछ नेता पहले से ही 'खर्ची-पर्ची' (भ्रष्टाचार, पक्षपात) प्रणाली की बात कर रहे हैं, जो इसके शासन के दौरान 'प्रचलित' थी. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला किया और पूछा कि क्या उनमें मौजूदा सदी के मोहम्मद अली जिन्ना दिखते हैं?

अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर निशाना: अनुराग ठाकुर ने कहा "देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौर में हम अंग्रेजों से आजादी तो पाना चाहते थे, लेकिन देश को धर्म के आधार पर बांटकर एक अलग राष्ट्र बनाना चाहते थे, जो मोहम्मद अली जिन्ना की सोच थी, वो सोच कहीं ना कहीं आज राहुल गांधी में दिखती है. क्या मौजूदा सदी का जिन्ना राहुल गांधी में नजर आता है?"

राहुल गांधी से पूछे सवाल: उन्होंने कहा "क्या राहुल गांधी जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं? टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करके और उन्हें लोकसभा का टिकट देकर क्या वो ये संदेश देना चाहते हैं कि वो देश को तोड़ना चाहते हैं. राहुल गांधी किस हिस्से पर शासन करना चाहते हैं, मैं ये सवाल पूछना चाहूंगा."

कांग्रेस की वायरल वीडियो पर तंज: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा और शमशेर सिंह गोगी के वायरल वीडियो पर भी बात की. उन्होंने लोगों से पूछा कि "क्या आप एक बार फिर 'खर्ची और पर्ची' वाली सरकार देखना चाहते हैं? नीरज के ऑडियो क्लिप के बाद उन्होंने दूसरी क्लिप चलाई, जिसमें शमशेर गोगी कह रहे हैं कि जब असंध की सरकार में हिस्सेदारी होगी (अगर कांग्रेस सत्ता में आती है), तो हम अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे और सबसे पहले अपने घरों की तिजोरियां भरेंगे.

अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में किया चुनाव प्रचार: ठाकुर ने कहा कि वे सरकार बनाने के भ्रम में जी रहे हैं. वो पहले से ही खर्ची-पर्ची प्रणाली की बात कर रहे हैं, जो सत्ता में रहने के दौरान प्रचलित थी. उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस नेता) अपनी तिजोरियां भरने, नौकरियां बेचने की बात कर रहे हैं. ठाकुर ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस जाति, धर्म और अन्य चीजों के आधार पर विभाजन करेगी, लेकिन आपको सावधान रहना होगा.

ये भी पढ़ें- वोट के बदले नौकरी के वीडियो पर विवाद, कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने दी सफाई, बीजेपी ने उठाए सवाल - Congress candidate Neeraj Sharma

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा, हिमाचल में लोगों को इनके वादों का हश्र पता है' - Haryana Congress Manifesto

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.