चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार से अब तक कांग्रेस उबर नहीं पाई है. इस बीच कांग्रेस नेता उदयभान ने 14 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की सेटिंग और चीटिंग की बात कही थी. इस पर बीजेपी विधायक उमेद पातुवास ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि हार के सदमे में कांग्रेसी कुछ भी बोल रहे हैं.
कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी का पलटवार: कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा के बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेसियों का ईवीएम तो सिर्फ बहाना है. हार के सदमे में कांग्रेसी कुछ भी बोले, सब माफ कर देंगे. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हार के सदमे से निकलने में तीन महीने लगेंगे. विधानसभा में जनता ने विपक्ष की हालत भी देख ली है. भाजपा पूर्ण बहुमत में रहकर धरातल पर विकास करवाएगी."
कांग्रेस डिप्रेशन में है. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा बौखलाकर ईवीएम से हार होने के बारे में कुछ भी बोल सकते हैं. -उमेद पातुवास, बाढड़ा, विधायक
बीजेपी पर 14 सीटों पर नतीजे बदलने का आरोप: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ईवीएम को हैक करके नतीजे बदलने का आरोप लगाया है. उदयभान ने हरियाणा में 14 विधानसभा सीटों पर ईवीएम हैक कर नतीजों से छेड़छाड़ करने का बीजेपी पर आरोप लगाया.कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा था कि 8 अक्टूबर को सुबह हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को फोन पर एक मैसेज मिला था, जिसमें हरियाणा चुनाव के नतीजों से पहले ही रिजल्ट को लेकर सटीक भविष्यवाणी की गई थी. दीपक बाबरिया को मिले मैसेज में जितनी सीटें बताई गई थी, उतनी सीटें बीजेपी जीती और वही सीटें जीती जिनका जिक्र किया गया था. दीपक बाबरिया को चुनावी नतीजों से पहले सुबह 7:30 बजे मैसेज आया था जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस 14 सीट हारने वाली है.
बता दें कि बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास अपने धन्यवादी दौरे के दौरान अपने पैतृक गांव पहुंचे. इस दौरान विधायक ने पातुवास सहित ढाणी फोगाट, चिड़िया के अलावा दर्जनभर गांवों में जनता दरबार लगाया. दरबार में अधिकारियों के साथ विधायक ने जनसमस्याएं सुनी और समस्या समाधान के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को प्रमुख समस्याओं को तय समय में पूरा करने की बात कही.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में अब गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाना हुआ जरूरी, परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा आदेश