ETV Bharat / state

कर्णप्रयाग नगर पालिका: बीजेपी विधायक के बेटे ने छोड़ा चुनावी मैदान! भाजपा को दिया समर्थन - JAI PRAKASH TAMTA SUPPORTED BJP

कर्णप्रयाग नगर पालिका में बीजेपी, निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश टम्टा को मानने में कामयाब रही. जय प्रकाश ने बीजेपी को समर्थन दिया है.

Etv Bharat
निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश टम्टा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 5:28 PM IST

थराली: चमोली जिले की कर्णप्रयाग नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे जय प्रकाश टम्टा चुनाव न लड़ने का फैसला लेकर सबको चौका दिया है. जय प्रकाश टम्टा ने बीजेपी प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है. हालांकि जय प्रकाश टम्टा ने कल अपना नामांकन वापस नहीं लिया था. कल नामांकन वापसी का आखिरी दिन था.

चमोली जिले में कर्णप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनों की पार्टियों के पसीने छुड़ा रखे है. बीजेपी ने जहां गणेश शाह को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने रामदयाल पर भरोसा जताया है. इन दोनों के अलावा थराली विधायक भूपालराम टम्टा के बेटे जय प्रकाश टम्टा समेत अन्य 6 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी ताल ठोकी रखी है.

कर्णप्रयाग नगरपालिका में थराली से पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह के पुत्र गणेश शाह और वर्तमान विधायक भूपालराम टम्टा के पुत्र जयप्रकाश टम्टा के चुनावी मैदान में कूदने से भाजपा भी असहज नजर आ रही थी, लेकिन अब जय प्रकाश टम्टा ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.

जय प्रकाश टम्टा ने बताया कि उनके बड़े भाई की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता हुई है. मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अब उन्होंने चुनाव न लड़ने का मन बनाया है. साथ ही वो अपना समर्थन बीजेपी को देंगे. निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश टम्टा ने कहा कि वो नाम वापसी के दिन कर्णप्रयाग से बाहर होने के चलते नाम वापस नहीं करा पाए, लेकिन अब उनका पूर्ण समर्थन भाजपा को है.

पढ़ें---

थराली: चमोली जिले की कर्णप्रयाग नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे जय प्रकाश टम्टा चुनाव न लड़ने का फैसला लेकर सबको चौका दिया है. जय प्रकाश टम्टा ने बीजेपी प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है. हालांकि जय प्रकाश टम्टा ने कल अपना नामांकन वापस नहीं लिया था. कल नामांकन वापसी का आखिरी दिन था.

चमोली जिले में कर्णप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनों की पार्टियों के पसीने छुड़ा रखे है. बीजेपी ने जहां गणेश शाह को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने रामदयाल पर भरोसा जताया है. इन दोनों के अलावा थराली विधायक भूपालराम टम्टा के बेटे जय प्रकाश टम्टा समेत अन्य 6 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी ताल ठोकी रखी है.

कर्णप्रयाग नगरपालिका में थराली से पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह के पुत्र गणेश शाह और वर्तमान विधायक भूपालराम टम्टा के पुत्र जयप्रकाश टम्टा के चुनावी मैदान में कूदने से भाजपा भी असहज नजर आ रही थी, लेकिन अब जय प्रकाश टम्टा ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.

जय प्रकाश टम्टा ने बताया कि उनके बड़े भाई की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता हुई है. मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अब उन्होंने चुनाव न लड़ने का मन बनाया है. साथ ही वो अपना समर्थन बीजेपी को देंगे. निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश टम्टा ने कहा कि वो नाम वापसी के दिन कर्णप्रयाग से बाहर होने के चलते नाम वापस नहीं करा पाए, लेकिन अब उनका पूर्ण समर्थन भाजपा को है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.