ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव को बजट की नहीं है समझ, मनोज झा जितना बताते हैं उतना ही बोलते हैं', जीवेश मिश्रा ने कसा तंज - BJP attack on RJD

BJP Attack On RJD: केंद्रीय बजट को लेकर तेजस्वी यादव बीजेपी पर हमलावर है. उन्होंने कहा कि बजट में बिहार को कुछ विशेष नहीं मिला है. इसको लेकर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बजट को लेकर कोई समझ नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी एमएलए जीवेश मिश्रा और राजद विधायक आलोक मेहता
बीजेपी एमएलए जीवेश मिश्रा और राजद विधायक आलोक मेहता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 4:29 PM IST

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते जीवेश मिश्रा (ETV Bharat)

पटना: केंद्रीय बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला है. तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बजट को लेकर कोई समझ नहीं है. मनोज झा जितना लिखकर देते हैं तेजस्वी यादव उतना ही बोलते हैं. परिवारवाद की राजनीति के कारण ही उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद मिला है. राजद में कई योग्य नेता हैं पर तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष बने हुए हैं.

'तेजस्वी यादव को बजट की समझ नहीं': बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि "केंद्रीय बजट में पहली बार इतनी बड़ी राशि बिहार के विकास के लिए दी गई है. मानसून सत्र चल रहा है और तेजस्वी यादव सदन में नहीं है. आप समझ लीजिए बिहार के उन्हें (तेजस्वी यादव) बिहार की कितनी चिंता है." बिहार के लोग भी उनके बयान की चिंता नहीं करेगी.

कांग्रेस अब झाल ही बजाएगी: कांग्रेस के विधायक सदन के बाहर झाल बजा रहे है. इसके जवाब में बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार में हमलोग हैं. उनके किस्मत में झाल बजाना है. 2025 के चुनाव में भी 225 सीट एनडीए लाएगी तो 2025 में भी झाल बजाएंगे. इस लिए अभी से झाल और झुनझुना बजाने का अभ्यास कर रहे हैं.

बीजेपी को दूसरे के घर में झांकने की आदत है: वहीं राजद के विधायक आलोक मेहता ने कहा कि केंद्रीय बजट को लेकर किसको कितना ज्ञान है. यह जनता समय आने पर बता देगी. बिहार की जनता सब जानती है. बीजेपी के लोगों को दूसरे के घर में झांकने की आदत है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नहीं है तो कुछ काम से ही बाहर हैं. उनकी पार्टी की तरफ से हम लोग लगातार सरकार को विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दिलाने का काम कर रहे हैं

ये भी पढ़ें

बोधगया नहीं पहुंचे बीजेपी के 'ये' विधायक, RJD का दावा- 'खेला होगा', जीवेश मिश्रा बोले'- अपना घर बचा लें तेजस्वी'

Bihar Budget Session: पहली बार बिहार विधानसभा में नहीं गाया गया राष्ट्रगान, बिहार गीत को लेकर BJP ने उठाए सवाल

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते जीवेश मिश्रा (ETV Bharat)

पटना: केंद्रीय बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला है. तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बजट को लेकर कोई समझ नहीं है. मनोज झा जितना लिखकर देते हैं तेजस्वी यादव उतना ही बोलते हैं. परिवारवाद की राजनीति के कारण ही उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद मिला है. राजद में कई योग्य नेता हैं पर तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष बने हुए हैं.

'तेजस्वी यादव को बजट की समझ नहीं': बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि "केंद्रीय बजट में पहली बार इतनी बड़ी राशि बिहार के विकास के लिए दी गई है. मानसून सत्र चल रहा है और तेजस्वी यादव सदन में नहीं है. आप समझ लीजिए बिहार के उन्हें (तेजस्वी यादव) बिहार की कितनी चिंता है." बिहार के लोग भी उनके बयान की चिंता नहीं करेगी.

कांग्रेस अब झाल ही बजाएगी: कांग्रेस के विधायक सदन के बाहर झाल बजा रहे है. इसके जवाब में बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार में हमलोग हैं. उनके किस्मत में झाल बजाना है. 2025 के चुनाव में भी 225 सीट एनडीए लाएगी तो 2025 में भी झाल बजाएंगे. इस लिए अभी से झाल और झुनझुना बजाने का अभ्यास कर रहे हैं.

बीजेपी को दूसरे के घर में झांकने की आदत है: वहीं राजद के विधायक आलोक मेहता ने कहा कि केंद्रीय बजट को लेकर किसको कितना ज्ञान है. यह जनता समय आने पर बता देगी. बिहार की जनता सब जानती है. बीजेपी के लोगों को दूसरे के घर में झांकने की आदत है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नहीं है तो कुछ काम से ही बाहर हैं. उनकी पार्टी की तरफ से हम लोग लगातार सरकार को विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दिलाने का काम कर रहे हैं

ये भी पढ़ें

बोधगया नहीं पहुंचे बीजेपी के 'ये' विधायक, RJD का दावा- 'खेला होगा', जीवेश मिश्रा बोले'- अपना घर बचा लें तेजस्वी'

Bihar Budget Session: पहली बार बिहार विधानसभा में नहीं गाया गया राष्ट्रगान, बिहार गीत को लेकर BJP ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.