कानपुर : जलनिगम की एक कंपनी की लापरवाही से जूही पुल चार दिनों के लिये बंद कर दिया गया है. जिसके बाद रविवार को किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक ने कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भाजपा विधायक कंपनी के सीईओ और प्रोजेक्ट मैनेजर को जल्द व्यवस्था सुधारने की चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, कानपुर साउथ में स्थित जूही पुल शनिवार को सीवर की वजह से ओवर फ्लो हो गया था, जिससे बिन बरसात ही पुल को बंद करना पड़ा, वहीं नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता ने जब निरीक्षण किया तो पता चला कि पुल पर बने पंपिंग स्टेशन की मोटर खराब हो गई है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. इसके बाद समस्या को दुरुस्त करने के लिए चार दिनों तक पुल को बंद कर दिया गया, वहीं बीते रविवार को किदवई नगर विधानसभा से भाजपा के विधायक महेश त्रिवेदी को जानकारी हुई कि जूही पुल को बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतें हो रही हैं. जिसके बाद विधायक पंपिंग स्टेशन पहुंचे. इस दौरान भाजपा विधायक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक ने कहा कि पानी के बीच में कान पकड़वाकर मुर्गा बनवाएंगे और पब्लिक के बीच ले जाकर जूतों की माला पहनवाएंगे.
वायरल वीडियो में भाजपा विधायक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में भाजपा विधायक कंपनी के सीईओ को भी खरी खोटी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी कह रहे है कि 'तुम लोगों ने मजाक बना दिया है क्या? आप सब मौत के सौदागर हैं. आपको लज्जा नहीं आती है. यहां पानी में डूबकर लोगों की मौत हो रही है, घटनाएं होने की आशंका है और आप लोग मजाक बनाए हो. विधायक ने कहा कि यह मौत की नगरी है यहां कोई परमानेंट नहीं है.' साथ ही आरोप है कि विधायक ने इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि यहां तीन-तीन लोग खत्म हो गए हैं. हमने इनके इंचार्ज से भी कह दिया है कि अगर परमानेंट इसका सॉल्यूशन नहीं करते हैं तो सामाजिक दंड देने का कार्य किया जाएगा. विधायक महेश त्रिवेदी का कहना है कि मैं जनता का सेवक हूं और क्षेत्रीय जनता की परेशानी की सूचना मिलते ही मैं वहां पहुंचा तो जानकारी हुई कि एक कंपनी की वजह से क्षेत्रीय जनता परेशान हो रही है. इसके बाद इस कंपनी में कार्यरत यहां के लोग और दिल्ली में बैठे लोगों को फटकार लगाई और कहा जल्द से जल्द इस समस्या का हल हो जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने की आरोपी की पैरवी, एसीपी नौबस्ता को लिखा गया लेटर वायरल हुआ
यह भी पढ़ें : दिव्यांग के बुलाने पर उसका जन्मदिन मनाने अकेले पहुंचे विधायक