पटना: संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बीच चर्चा है कि मोदी सरकार वक्फ कानून में संशोधन के लिए कोई बिल पेश कर सकती है. जिसके तहत केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की शक्तियों और कार्यप्रणालियों में बदलाव करने सोच रही है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वक्फ बोर्ड एक काला कानून है और इसे खत्म कर देना चाहिए.
'वक्फ बोर्ड का काला कानून': हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि निश्चित तौर पर इसको लेकर कानून में संशोधन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजकल गरीबों को घर बनाने के लिए जमीन नहीं है और वफ्फ बोर्ड के पास लाखों एकड़ जमीन है. यह लैंड जिहाद नहीं तो और क्या है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का घर बनाना है और गरीबों के पास जमीन नहीं है. सरकार को जमीन मिल नहीं रहा है, कहीं ना कहीं इस कानून में संशोधन करने की जरूरत है. कहीं भी वक्फ बोर्ड द्वारा कानून बनाकर जमीन हड़प लिया गया है, अब समय आ गया है कि उस जमीन को सरकार अपने हाथ में ले.
"निश्चित तौर पर जिस तरह से एक कानून बनाकर वक्फ बोर्ड के द्वारा काम किया गया है, यह एक लैंड जिहाद है. यानी जमीन को कब्जा करने का जेहाद है और इसको लेकर जो कानून बनाने की बात केंद्र सरकार कर रही है निश्चित तौर पर यह स्वागत योग्य है."-हरि भूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक
वक्फ बोर्ड पर लगाया लैंड जिहाद का आरोप: बता दें कि संसोधन की बात पर लोग विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा कि लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. इस तरह की राजनीति चलने वाली नहीं है. वर्तमान में केंद्र सरकार मजबूत सरकार है और जो वह वक्फ बोर्ड को लेकर करना चाहती है उन्हें करना चाहिए, क्योंकि यह काला कानून है और यह काला कानून को बनाकर कहीं ना कहीं लैंड जिहाद करने का काम किया गया है.
कुल मिलाकर देखें तो बीजेपी विधायक ने वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से खत्म करने का ही बात कर डाली है. उन्होंने कहा है कि यह एक काला कानून है और केंद्र सरकार इसको लेकर जो कदम उठाना चाह रही है निश्चित तौर पर सही है.