हजारीबाग: जेएसएससी सीजीएल छात्रों पर रांची में हुए लाठीचार्ज का हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विरोध किया है. भाजपा विधायक मनोज यादव ने कहा कि इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. जिस तरह से छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ है, यह बेहद दुखद है. सरकार को छात्रों से बात करने की आवश्यकता थी. वहीं बरकट्ठा से बीजेपी विधायक अमित यादव ने कहा कि संविधान लेकर घूमने वाली पार्टी ने संविधान का ही ख्याल रांची में नहीं किया है. हजारीबाग के बाद रांची में छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज करना बेहद निंदनीय है.
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि छात्र जांच की मांग कर रहे हैं तो सरकार को जांच करवाने में क्यों परेशानी हो रही है. छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया है. छात्रों को भी सरकार को संतुष्ट करने की जरूरत थी. जिस तरह से रांची में लाठीचार्ज किया गया है, यह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में भी छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था. इन दोनों घटना का भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है.
बता दें कि इससे पहले 10 दिसंबर को सीजीएल परीक्षा परिणाम को रद्द करने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने हजारीबाग में बल प्रयोग किया था. उग्र छात्रों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था. जिसमें एक दर्जन से अधिक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई थी. जो गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है उसमें पुलिस की गाड़ी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें- JSSC CGL छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो
JSSC CGL EXAM: पुलिस छावनी में तब्दील जेएसएससी कार्यालय, सफल छात्रों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन शुरू
रांची में छात्रों के आंदोलन को लेकर धारा 144 लागू, बढ़ाई गयी जेएसएससी परिसर की सुरक्षा