ETV Bharat / state

बीजेपी मिशन 2024: हरियाणा BJP प्रदेश महामंत्री और महासचिव को मिली नई जिम्मेदारी, जोर-शोर से चल रही चुनावी तैयारी

Haryana BJP organization expansion: चुनावी साल में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने संगठनात्मक दायित्वों की नियुक्ति की है. ताकि चुनावी साल में सभी अपने-अपने स्तर पर बेहतर तरीके से काम कर सकें. किसे किस जिले की जिम्मेदारी मिली है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Haryana BJP President Nayab Singh Saini organizational responsibilities
हरियाणा BJP प्रदेश महामंत्री और महासचिव को मिली नई जिम्मेदारी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 2:25 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. सीएम मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी चुनाव को देखते हुए हरियाणा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने संगठनात्मक दायित्वों की नियुक्ति की है. इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है.

हरियाणा बीजेपी संगठन विस्तार: मोहन लाल बडोली (प्रदेश महामंत्री) को 8 जिला का इंचार्ज बनाया गया है. मोहन लाल बडोली को सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रोहतक, गुरुग्राम, रेवाड़ी और झज्जर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, अर्चना गुप्ता (प्रदेश महासचिव) को 7 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. अर्चना गुप्ता को कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, पानीपत और कैथल की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सुरेंद्र पुनिया (प्रदेश महामंत्री) को भी 7 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. सुरेंद्र पुनिया को सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, दादरी और महेंद्रगढ़ का इंचार्ज बनाया गया है.

Haryana BJP organization expansion
हरियाणा बीजेपी संगठन विस्तार

मोर्चा प्रभारी भी नियुक्त: इसके साथ ही सभी मोर्चों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. राहुल राणा को प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी बनाया गया है. अर्चना गुप्ता को प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी बनाया गया है. जी एल शर्मा को प्रदेश OBC मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. कृष्णा बेदी को प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी नियुक्त किया गया है. वेदपाल एडवोकेट को प्रदेश किसान मोर्चा प्रभारी बनाया गया है. वहीं, राजीव जैन को प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को ही बीजेपी ने चुनाव को लेकर पदाधिकारियों की टीम घोषित की थी. आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की लिस्ट, लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन कमेटी और लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में गरजे हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष, बोले- रामलला को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा बीजेपी ने जारी की समितियों और प्रभारियों की सूची, जानिए किस नेता को कहां मिली जगह

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. सीएम मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी चुनाव को देखते हुए हरियाणा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने संगठनात्मक दायित्वों की नियुक्ति की है. इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है.

हरियाणा बीजेपी संगठन विस्तार: मोहन लाल बडोली (प्रदेश महामंत्री) को 8 जिला का इंचार्ज बनाया गया है. मोहन लाल बडोली को सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रोहतक, गुरुग्राम, रेवाड़ी और झज्जर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, अर्चना गुप्ता (प्रदेश महासचिव) को 7 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. अर्चना गुप्ता को कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, पानीपत और कैथल की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सुरेंद्र पुनिया (प्रदेश महामंत्री) को भी 7 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. सुरेंद्र पुनिया को सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, दादरी और महेंद्रगढ़ का इंचार्ज बनाया गया है.

Haryana BJP organization expansion
हरियाणा बीजेपी संगठन विस्तार

मोर्चा प्रभारी भी नियुक्त: इसके साथ ही सभी मोर्चों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. राहुल राणा को प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी बनाया गया है. अर्चना गुप्ता को प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी बनाया गया है. जी एल शर्मा को प्रदेश OBC मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. कृष्णा बेदी को प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी नियुक्त किया गया है. वेदपाल एडवोकेट को प्रदेश किसान मोर्चा प्रभारी बनाया गया है. वहीं, राजीव जैन को प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को ही बीजेपी ने चुनाव को लेकर पदाधिकारियों की टीम घोषित की थी. आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की लिस्ट, लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन कमेटी और लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में गरजे हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष, बोले- रामलला को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा बीजेपी ने जारी की समितियों और प्रभारियों की सूची, जानिए किस नेता को कहां मिली जगह

Last Updated : Feb 1, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.