ETV Bharat / state

'मुकेश सहनी का स्वागत है..' VIP चीफ के NDA में शामिल होने के सवाल पर बोले BJP नेता प्रेम कुमार - Mukesh Sahani

Prem Kumar On Mukesh Sahani: क्या वाकई मुकेश सहनी एनडीए में शामिल होंगे? पिछले कुछ दिनों से उनको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि अगर वह हमारे साथ आते हैं तो हम उनका जरूर स्वागत करेंगे लेकिन फैसला उनको लेना है.

Mukesh Sahani
मंंत्री प्रेम कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 1:42 PM IST

मंत्री प्रेम कुमार (ETV Bharat)

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने जब से एक्स हैंडल पर अपनी डीपी बदली है, तब से उनके इंडिया गठबंधन छोड़ने और एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. बीजेपी के नेता भी उनका स्वागत करने के लिए बेकरार दिख रहे हैं. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जैसी परिस्थिति बनती दिख रही है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में वापस आ जाएंगे.

Mukesh Sahani
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (ETV Bharat)

'मुकेश सहनी का एनडीए में स्वागत करेंगे': बीजेपी नेता सह मंत्री प्रेम कुमार ने मुकेश सहनी से अपील की है कि वह एनडीए के साथ आ जाएं और बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करें. उन्होंने कहा कि अगर वह हमलोगों के साथ आएंगे तो उनका हमलोग जरूर स्वागत करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में फैसला लेने का सभी को अधिकार है, लिहाजा एनडीए में आने का निर्णय उनको करना है.

"अगर साथ आएंगे तो जरूर उनका स्वागत करेंगे. लोकतंत्र में सबको अधिकारी है निर्णय लेने का. समाचार जो देखने को मिल रहा है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में आ रहे हैं. अगर वो आएंगे तो उनका स्वागत होगा, मिलकर हमलोग काम करेंगे" - प्रेम कुमार, बीजेपी नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना: वहीं, बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने और प्रस्तावित यात्रा को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल की चर्चा क्यों नहीं करते हैं, उन्हें सिर्फ अभी का बिहार याद आता है. किस तरह से मुख्यमंत्री आवास से अपराधी लोगों से रंगदारी मांगते थे, इन घटनाओं का भी जिक्र उन लोगों के बीच जाकर करना चाहिए था या फिर उन घटनाओं को लेकर उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी. बीजेपी नेता ने कहा कि वह कितनी भी यात्रा निकाल लें लेकिन उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता आरजेडी की असलियत जानती है.

कोलकाता रेप-मर्डर को बताया दुखद: वहीं, कोलकाता में लेडी डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना को मंत्री प्रेम कुमार ने बेहद दुखद बताया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बंगाल में जो कुछ हुआ है, उसके लिए ममता सरकार जिम्मेदार है. वहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती है.

ये भी पढ़ें:

क्या NDA में शामिल होंगे मुकेश सहनी? एक्स हैंडल पर बदली प्रोफाइल पिक्चर, निषाद आरक्षण पर टिका फैसला - Mukesh Sahani

VIP का बढ़ा कुनबा, लालू दांगी के साथ सैकड़ों समर्थकों ने थामा झंडा - Mukesh Sahani

मंत्री प्रेम कुमार (ETV Bharat)

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने जब से एक्स हैंडल पर अपनी डीपी बदली है, तब से उनके इंडिया गठबंधन छोड़ने और एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. बीजेपी के नेता भी उनका स्वागत करने के लिए बेकरार दिख रहे हैं. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जैसी परिस्थिति बनती दिख रही है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में वापस आ जाएंगे.

Mukesh Sahani
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (ETV Bharat)

'मुकेश सहनी का एनडीए में स्वागत करेंगे': बीजेपी नेता सह मंत्री प्रेम कुमार ने मुकेश सहनी से अपील की है कि वह एनडीए के साथ आ जाएं और बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करें. उन्होंने कहा कि अगर वह हमलोगों के साथ आएंगे तो उनका हमलोग जरूर स्वागत करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में फैसला लेने का सभी को अधिकार है, लिहाजा एनडीए में आने का निर्णय उनको करना है.

"अगर साथ आएंगे तो जरूर उनका स्वागत करेंगे. लोकतंत्र में सबको अधिकारी है निर्णय लेने का. समाचार जो देखने को मिल रहा है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में आ रहे हैं. अगर वो आएंगे तो उनका स्वागत होगा, मिलकर हमलोग काम करेंगे" - प्रेम कुमार, बीजेपी नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना: वहीं, बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने और प्रस्तावित यात्रा को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल की चर्चा क्यों नहीं करते हैं, उन्हें सिर्फ अभी का बिहार याद आता है. किस तरह से मुख्यमंत्री आवास से अपराधी लोगों से रंगदारी मांगते थे, इन घटनाओं का भी जिक्र उन लोगों के बीच जाकर करना चाहिए था या फिर उन घटनाओं को लेकर उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी. बीजेपी नेता ने कहा कि वह कितनी भी यात्रा निकाल लें लेकिन उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता आरजेडी की असलियत जानती है.

कोलकाता रेप-मर्डर को बताया दुखद: वहीं, कोलकाता में लेडी डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना को मंत्री प्रेम कुमार ने बेहद दुखद बताया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बंगाल में जो कुछ हुआ है, उसके लिए ममता सरकार जिम्मेदार है. वहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती है.

ये भी पढ़ें:

क्या NDA में शामिल होंगे मुकेश सहनी? एक्स हैंडल पर बदली प्रोफाइल पिक्चर, निषाद आरक्षण पर टिका फैसला - Mukesh Sahani

VIP का बढ़ा कुनबा, लालू दांगी के साथ सैकड़ों समर्थकों ने थामा झंडा - Mukesh Sahani

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.