ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में बीजेपी, कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की काट के लिए बनाई रणनीति - BJP meeting in Sonipat

BJP meeting in Sonipat: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है. कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की काट के बीजेपी ने नई रणनीति बनाई है.

BJP meeting in Sonipat
BJP meeting in Sonipat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 20, 2024, 1:55 PM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में बीजेपी (Etv Bharat)

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सोनीपत में बीजेपी की अहम बैठक हुई. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और बीजेपी हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मोहनलाल बड़ौली ने बीजेपी युवा मोर्चा के सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की और कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की काट की रणनीति बनाई.

सोनीपत में हरियाणा बीजेपी की बैठक: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि युवा मोर्चा बैठक में तमाम पदाधिकारियों के काम पर विस्तार से विचार मंथन हुआ. बहुत सारे प्रोग्राम तय हुए हैं. हर बूथ पर युवा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. नए मतदाताओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए कार्य करने का मूल मंत्र दिया गया है. हर जिले और 213 मंडलों में बीजेपी की बैठक होगी. बीजेपी कार्यालय में सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक भी हुई.

कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हमने जो 11 सवाल किए हैं. कांग्रेस उसका जवाब दें. उनके सवालों का जवाब जनता चुनाव में देगी. एक तरफ कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के तहत सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी फुल प्रूप प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी है. जो घर-घर जाकर बीजेपी की उपलब्धियों और कांग्रेस के झूठ के बारे में बताएंगे. मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है.

एसवाईएल और ईडी की कार्रवाई पर दी प्रतिक्रिया: एसवाईएल के पानी की तकरार पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आया है. जल्द ही हमें पानी मिलेगा. राव दान के ठिकानों पर ईडी की रेड पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि जांच एजेंसियों की आड़ में कांग्रेस हम पर आरोप लगाती है, लेकिन जांच एजेंसियों पर सरकार का कोई दबाव नहीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार, अवैध खनन मामले में सुरेंद्र पंवार पर कार्रवाई, अंबाला कोर्ट में किया पेश - ED arrested Congress MLA Surendra

ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा का अलग अंदाज, हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत खेत में चलाया ट्रैक्टर, धान की फसल रोपी, बीजेपी पर साधा निशाना - Deepender Hooda on BJP

विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में बीजेपी (Etv Bharat)

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सोनीपत में बीजेपी की अहम बैठक हुई. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और बीजेपी हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मोहनलाल बड़ौली ने बीजेपी युवा मोर्चा के सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की और कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की काट की रणनीति बनाई.

सोनीपत में हरियाणा बीजेपी की बैठक: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि युवा मोर्चा बैठक में तमाम पदाधिकारियों के काम पर विस्तार से विचार मंथन हुआ. बहुत सारे प्रोग्राम तय हुए हैं. हर बूथ पर युवा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. नए मतदाताओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए कार्य करने का मूल मंत्र दिया गया है. हर जिले और 213 मंडलों में बीजेपी की बैठक होगी. बीजेपी कार्यालय में सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक भी हुई.

कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हमने जो 11 सवाल किए हैं. कांग्रेस उसका जवाब दें. उनके सवालों का जवाब जनता चुनाव में देगी. एक तरफ कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के तहत सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी फुल प्रूप प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी है. जो घर-घर जाकर बीजेपी की उपलब्धियों और कांग्रेस के झूठ के बारे में बताएंगे. मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है.

एसवाईएल और ईडी की कार्रवाई पर दी प्रतिक्रिया: एसवाईएल के पानी की तकरार पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आया है. जल्द ही हमें पानी मिलेगा. राव दान के ठिकानों पर ईडी की रेड पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि जांच एजेंसियों की आड़ में कांग्रेस हम पर आरोप लगाती है, लेकिन जांच एजेंसियों पर सरकार का कोई दबाव नहीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार, अवैध खनन मामले में सुरेंद्र पंवार पर कार्रवाई, अंबाला कोर्ट में किया पेश - ED arrested Congress MLA Surendra

ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा का अलग अंदाज, हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत खेत में चलाया ट्रैक्टर, धान की फसल रोपी, बीजेपी पर साधा निशाना - Deepender Hooda on BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.