ETV Bharat / state

गांडेय उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारीः बेंगाबाद में बूथ स्तरीय कार्यक्रम, जहां-जहां झामुमो के विधायक जीते वहां लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे– दीपक प्रकाश - Gandey By election - GANDEY BY ELECTION

MP Deepak Prakash targeted JMM. गांडेय विधानसभा में उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में बीजेपी का विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ साथ सांसद दीपक प्रकाश ने झामुमो पर जमकर प्रहार किया.

bjp-meeting-in-gandey-assembly-constituency-of-giridih
धनबाद में काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने से दो करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 11:06 PM IST

सभा को संबोधित करते सांसद दीपक प्रकाश

गिरिडीहः देश के साथ साथ प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव के साथ आगामी 20 मई को झारखंड के गांडेय विधानसभा में उपचुनाव भी होना है. इस उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की संभावित प्रत्याशी राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उम्मीदवार हैं. ऐसे में ये सीट झारखंड की सियासत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

बता दें कल्पना सोरेन 20 और 21 मार्च को गांडेय विधानसभा के दौरे पर भी पहुंची थी. वहीं गुरुवार को बेंगाबाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत आला नेताओं ने कार्यक्रम किया है. ऐसे में गांडेय विधानसभा का सीट देशभर में हॉट सीट बना हुआ है और सबकी निगाहें इस सीट पर टिकी हैं. झारखंड विधानसभा के उपचुनाव को जीतने के लिए इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों ने मुहिम छेड़ दी है.

भाजपा के तरकश से निकला पाकिस्तान का तीर!

गुरुवार 21 मार्च को भाजपा की तरफ से गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद में विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में भाजपा ने अपनी तरकश से एक बार फिर पाकिस्तान का तीर छोड़ा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जहां जहां झामुमो की जीत हुई है वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं. उन्होंने कहा कि गांडेय की धरती पर भी पंचायत चुनाव में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे.

सांसद दीपक प्रकाश ने इंडिया गठबंधन पर राष्ट्र विरोधी शक्तियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा इन राष्ट्र विरोधी ताकतों को आगामी चुनाव में वोट के माध्यम से जवाब देना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि क्या आप चाहते हैं कि राष्ट्र विरोधी ताकत की जीत हो? साथ ही सांसद ने कहा कि गांडेय की जनता ऐसे राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देगी.

पीएम मोदी ने बढ़ाया देश का मानः

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 2014 के पहले विदेशों में भारतीयों को अपमान झेलना पड़ता था. मगर 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों को विदेशों में सम्मान मिला है. मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है. वर्तमान समय में दुनिया के बड़े बड़े देश नरेंद्र मोदी का झुक कर सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री ने ना सिर्फ विदेशों में देश का मान बढ़ाया बल्कि देश के अंदर भी देश वासियों की सुख समृद्धि की चिंता की है. इसलिए आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और भी मजबूत करना है और प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाना है. साथ ही गांडेय के उपचुनाव में भी भाजपा को जीत दिलानी है.

इसे भी पढे़ं- हेमंत के रहते नहीं खिलता कमल, इसलिए मोदी सरकार ने डाल दिया जेल के अंदर: कल्पना सोरेन

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव का एलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव से भाजपा को है डर, इसलिए इलेक्शन नहीं होने की कह रहे बात- डॉ सरफराज अहमद

सभा को संबोधित करते सांसद दीपक प्रकाश

गिरिडीहः देश के साथ साथ प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव के साथ आगामी 20 मई को झारखंड के गांडेय विधानसभा में उपचुनाव भी होना है. इस उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की संभावित प्रत्याशी राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उम्मीदवार हैं. ऐसे में ये सीट झारखंड की सियासत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

बता दें कल्पना सोरेन 20 और 21 मार्च को गांडेय विधानसभा के दौरे पर भी पहुंची थी. वहीं गुरुवार को बेंगाबाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत आला नेताओं ने कार्यक्रम किया है. ऐसे में गांडेय विधानसभा का सीट देशभर में हॉट सीट बना हुआ है और सबकी निगाहें इस सीट पर टिकी हैं. झारखंड विधानसभा के उपचुनाव को जीतने के लिए इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों ने मुहिम छेड़ दी है.

भाजपा के तरकश से निकला पाकिस्तान का तीर!

गुरुवार 21 मार्च को भाजपा की तरफ से गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद में विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में भाजपा ने अपनी तरकश से एक बार फिर पाकिस्तान का तीर छोड़ा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जहां जहां झामुमो की जीत हुई है वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं. उन्होंने कहा कि गांडेय की धरती पर भी पंचायत चुनाव में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे.

सांसद दीपक प्रकाश ने इंडिया गठबंधन पर राष्ट्र विरोधी शक्तियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा इन राष्ट्र विरोधी ताकतों को आगामी चुनाव में वोट के माध्यम से जवाब देना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि क्या आप चाहते हैं कि राष्ट्र विरोधी ताकत की जीत हो? साथ ही सांसद ने कहा कि गांडेय की जनता ऐसे राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देगी.

पीएम मोदी ने बढ़ाया देश का मानः

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 2014 के पहले विदेशों में भारतीयों को अपमान झेलना पड़ता था. मगर 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों को विदेशों में सम्मान मिला है. मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है. वर्तमान समय में दुनिया के बड़े बड़े देश नरेंद्र मोदी का झुक कर सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री ने ना सिर्फ विदेशों में देश का मान बढ़ाया बल्कि देश के अंदर भी देश वासियों की सुख समृद्धि की चिंता की है. इसलिए आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और भी मजबूत करना है और प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाना है. साथ ही गांडेय के उपचुनाव में भी भाजपा को जीत दिलानी है.

इसे भी पढे़ं- हेमंत के रहते नहीं खिलता कमल, इसलिए मोदी सरकार ने डाल दिया जेल के अंदर: कल्पना सोरेन

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव का एलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव से भाजपा को है डर, इसलिए इलेक्शन नहीं होने की कह रहे बात- डॉ सरफराज अहमद

Last Updated : Mar 21, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.