जयपुर. लोकसभा मिशन 25 की तैयारियों में जुटी बीजेपी दूसरे चरण के नामांकन समाप्ति के साथ केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरू करने जा रही है. इसको लेकर सभी लोकसभा प्रत्याशियों से उनकी पसंद के नेताओं की सूची दे दी है. वहीं, बीजेपी केंद्रीय नेताओं के दौरे से पहले घर घर पहुंचने के लिए मास्टर प्लान बना कर काम कर रही है. यही वजह है कि इस बार भाजपा के स्थापना दिवस को भी जनता के बीच में जाकर मनाने का प्लान तैयार किया है. 6 अप्रैल को भाजपा के कार्यकर्ताओं को हर घर पार्टी का झंडा और 'मैं मोदी का परिवार' स्टीकर लगाने का लक्ष्य दिया है. ऐसा करके बीजेपी लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से संपर्क साधेगी.
दूसरे चरण के नामांकन के बाद केंद्रीय नेताओं के दौरे : प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने बताया कि दो तरह से केंद्रीय और प्रदेश के नेताओं चुनाव की सभा का प्लान तैयार किया जा रहा है. एक प्रवास और दूसरा सभा. नेताओं के प्रवास शुरू हो गए हैं, जबकि चुनावी दौरे दूसरे चरण के नामांकन के बाद शुरू होंगे. इसमें प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित 40 स्टार प्रचारकों के दौरे और सभाएं होंगी. पंचारिया ने कहा कि सभी प्रत्याशियों से उनकी पसंद के नेताओं की सूची ले ली गई है, केंद्रीय नेताओं से समय मांगा गया है. जल्द ही सभी के दौरे की सूची सामने आ जाएगी.
पढे़ं. जोड़-तोड़ कर बना इंडिया गठबंधन, इसके कई नेता जेल में तो कई पर गंभीर आरोप : दीया कुमारी
घर घर बीजेपी का झंडा : नारायण पंचारिया ने बताया कि केंद्रीय नेताओं के दौरे से पहले प्रदेश में सभी जगह भाजपा का माहौल दिखाई देगा. इसके लिए भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के दिन हर घर पर बीजेपी का झंडा और 'मैं मोदी का परिवार' और 'कमल के फूल' का स्टीकर लगाने का टास्क दिया है. 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस आ रहा हैं, इस दिन बीजेपी एक दिवसीय संपर्क अभियान चलाएगी. यह टीम स्थापना दिवस के दिन सुबह से ही बूथ में आने वाले मतदाताओं के घर जाएगी और उनकी इच्छा से उनके घर पर बीजेपी का झंडा लगाएगी. इसके साथ ही पिछले 10 वर्षों में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश की भजनलाल सरकार के 3 महीनों में किए गए कामों की जानकारी जनता के बीच रखेगी.
6 अप्रैल 1980 को हुई थी बीजेपी की स्थापना : दरअसल, जनता पार्टी से अलग होने के बाद बीजेपी का गठन 6 अप्रैल 1980 को दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए. हालांकि, बीजेपी की स्थापना 1980 में हुई थी, लेकिन इसका इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ है. जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर 1951 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में दिल्ली के राघोमल आर्य कन्या उच्च विद्यालय में हुई, बाद में 1 मई 1977 को जनसंघ का विलय जनता पार्टी में कर दिया गया. कुछ सालों में ही अंतर्विरोध के चलते जनसंघ से संबंध रखने वाले सदस्यों ने जनता पार्टी से अलग होकर 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की.