पटना: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को राजधानी पटना में भाजपा महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. भाजपा प्रदेश कार्यालय से निकाला गया कैंडल मार्च पटना के इनकम टैक्स गोलंबर तक गया. कैंडल मार्च के साथ-साथ मौन जुलूस भी था. इस दौरान भाजपा की महिला कार्यकर्ता मौन रही.
"हम लोगों का यह मौन जुलूस है. इसीलिए कोई राजनीतिक बात हम लोग नहीं कहेंगे. सिर्फ मानवीय संवेदना जगाने के लिए हम लोग कैंडल मार्च निकाले हैं. महिलाओं के प्रति जो क्रूरता देखने को मिल रही है वह समाप्त होनी चाहिए."- शीला कुमारी, बीजेपी नेत्री
भाजपा नेत्री ने कहा कि लोगों मे संवेदना जगनी चाहिए. इस तरह की घृणित घटना से हम लोग काफी दुखी हैं. राजनीतिक बयान तो कुछ नहीं देंगे लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि मानवीय संवेदना को जगाने के लिए आज सैकड़ों भाजपा महिला कार्यकर्ता सड़क पर उतरी हैं. पीड़ित परिवार को न्याय मिले, न्याय में किसी भी तरह का कोई कोताही नहीं हो यही हम लोगों की मांग है. इसीलिए हम लोग मोमबत्ती जलाकर सड़क पर उतरे हैं.
क्या है कोलकाता की घटनाः कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत वाली घटना सामने आई थी. शुक्रवार 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. महिला डॉक्टर के शरीर पर जख्म के कई निशान थे. प्रशिक्षु महिला डॉक्टर गुरुवार को नाइट ड्यूटी पर थी. मृत मेडिकल छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ रेप किए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ेंः
- 'सारा घमंडिया डॉक्टर की रेप और हत्या पर चुप क्यों?' BJP का तंज- 'क्रूरता बनर्जी हैं तेजस्वी की बुआ' - Kolkata Doctor rape case
- कोलकाता रेप-मर्डर केसः चिराग का आरोप, 'आरोपी को बचाने में जुटी है ममता सरकार' - kolkata doctor rape and murder case
- ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या का मामला: CBI ने 5 डॉक्टरों को किया तलब, अस्पताल में तोड़फोड़, 12 लोग गिरफ्तार - RG Kar Medical Rape Murder Case