जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार गुड गवर्नेंस के अपने विधायकों के सतह उनके स्टाफ को ट्रेनिंग देगी. आम और ख़ास के लिए आए इस बजट का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले. इसके साथ ही विधायकों को जनता से कैसे संवाद किया जाए, इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्रेनिंग देने की मंशा जताई. उन्होंने जोर देकर कहा कि बजट का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन विधायकों के माध्यम से ही संभव है. मुख्यमंत्री ने विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बजट घोषणाओं को लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएं. विधायकों का योगदान इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण है और उनके सहयोग से ही बजट की सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो सकेगी.
विधायकों को मिले ट्रेनिंग : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विधायक को ही सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना होता हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि विधायक जनता से संवाद बनाए रखे. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विधायक और उनके स्टाफ को जनता से शालीनता से पेश आना चाहिए. सभी विधायक क्षेत्र के लोगों के फोन भी अटेंड करें. वहीं उन्हें तुरंत रिप्लाई भी करें. विधायकों का ट्रेनिंग सेशन मौजूदा विधानसभा सत्र के बाद आयोजित हो सकता है.
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp ने आज राजस्थान विधानसभा में विधायक दल की बैठक को संबोधित कर विधायक गणों से प्रत्येक प्रदेशवासी की खुशहाली व कल्याण को सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण निःस्वार्थ भाव के साथ सेवा करने का आह्वान किया। pic.twitter.com/QlUWjzLL3u
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 16, 2024
विधायकों की ट्रेनिंग को लेकर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा चाहते है कि सभी विधायक सदन के नियम और प्रक्रिया में पारंगत हो, सदन की स्वस्थ परंपरा की उन्हें जानकारी हो. इसके साथ ही विधायक, उनका ड्राइवर, गनमैन और अन्य स्टाफ जनता के साथ शालीनता से पेश आएं. जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका समाधान करें. इसे लेकर विधायकों को ट्रेनिंग देने पर विचार चल रहा है. जोगाराम पटेल ने कहा कि यह ट्रेनिंग सेशन मौजूदा सत्र के बाद आयोजित हो सकता है.
बजट का 100 प्रतिशत हो क्रियान्वयन : विधायक दल की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के हर व्यक्ति और हर वर्ग का ध्यान रखते हुए बजट बनाया है, लेकिन बजट का शत प्रतिशत क्रियान्वयन आपके माध्यम से ही हो सकता है. इसलिए आपके क्षेत्र की बजट घोषणाओं को लागू करवाने में आप अपना योगदान सुनिश्चित करें. सीएम भजनलाल ने कहा कि बजट घोषणाएं धरातल पर उतरे. उसके लिए आपको प्रयास करने होंगे. दो या उससे अधिक विभागों के बीच की योजनाओं को समन्वय समिति के माध्यम से पूरा करवाएं.
वहीं, प्रदेश स्तर की घोषणाओं के लिए प्रदेश स्तर पर सक्रिय रहे. विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को एक मुखी होकर विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब देने के लिए भी कहा गया है. इसे लेकर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि हमने विधायक दल की बैठक में तय किया है कि हमारे सभी विधायक विधानसभा में विपक्ष के सकारात्मक सुझाव, आक्षेप और आरोप आते हैं तो उसका जवाब देंगे. वहीं, अगर विपक्ष व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसका उसी हिसाब से जवाब दिया जाएगा. इस अवसर पर, विधायकों ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अपने क्षेत्रों में बजट के प्रावधानों को लागू करने के लिए तत्पर रहेंगे. बैठक में उपस्थित सभी विधायकों ने एकजुटता दिखाते हुए राज्य के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया.