ETV Bharat / state

मानसून सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक, महागठबंधन सरकार के पांच साल का मांगेगी हिसाब - BJP Legislature Party meeting

Monsoon Session. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बीजेपी विधायकों की बैठक हुई. जिसमें सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई गई. पार्टी सरकार से बीते पांच साल का हिसाब मांगेगी.

BJP Legislature Party meeting held regarding Monsoon Session of Jharkhand Assembly
भाजपा विधायक दल की बैठक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 7:31 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाने के लिए रविवार को भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता अमर बाउरी की उपस्थिति में पार्टी के 19 विधायकों ने इस बैठक में भाग लिया. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि मानसून सत्र के शेष पांच दिनों में पार्टी सरकार से पांच वर्षों का हिसाब मांगेगी.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (ईटीवी भारत)

अमर बाउरी ने कहा कि विपक्ष सरकार से पूछेगा कि राज्य में डेमोग्राफिक चेंज और घुसपैठ का जिम्मेवार कौन है. जिन वादों को 2019 में वह जनता से कर के सत्ता में आये थे उन वादों का क्या हुआ. आज राज्य के कर्मचारी सड़क पर हैं और सरकार अपनी ताकत से आंदोलन की आवाज को दबाना चाहती है. अमर बाउरी ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही पर एक मंत्री के दबाव में मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए इसे सरकार की तानाशाही बताया.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि आज संथाल में आदिवासियों की आबादी घटती जा रही है और बांग्लादेशी मुस्लिमों की आबादी बढ़ती जा रही है. सिद्धो कान्हो के गांव में गिनती के आदिवासी बचे हैं. पूरा संथाल बांग्लादेश में तब्दील होते जा रहा है. ऐसे में सदन के अंदर और बाहर भाजपा यह सवाल उठाएगी कि आदिवासी हितों की बात करने वाली सरकार ने आदिवासियों की घटती आबादी पर क्या किया.

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाने के लिए रविवार को भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता अमर बाउरी की उपस्थिति में पार्टी के 19 विधायकों ने इस बैठक में भाग लिया. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि मानसून सत्र के शेष पांच दिनों में पार्टी सरकार से पांच वर्षों का हिसाब मांगेगी.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (ईटीवी भारत)

अमर बाउरी ने कहा कि विपक्ष सरकार से पूछेगा कि राज्य में डेमोग्राफिक चेंज और घुसपैठ का जिम्मेवार कौन है. जिन वादों को 2019 में वह जनता से कर के सत्ता में आये थे उन वादों का क्या हुआ. आज राज्य के कर्मचारी सड़क पर हैं और सरकार अपनी ताकत से आंदोलन की आवाज को दबाना चाहती है. अमर बाउरी ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही पर एक मंत्री के दबाव में मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए इसे सरकार की तानाशाही बताया.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि आज संथाल में आदिवासियों की आबादी घटती जा रही है और बांग्लादेशी मुस्लिमों की आबादी बढ़ती जा रही है. सिद्धो कान्हो के गांव में गिनती के आदिवासी बचे हैं. पूरा संथाल बांग्लादेश में तब्दील होते जा रहा है. ऐसे में सदन के अंदर और बाहर भाजपा यह सवाल उठाएगी कि आदिवासी हितों की बात करने वाली सरकार ने आदिवासियों की घटती आबादी पर क्या किया.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड के इतिहास में सबसे कमजोर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, झामुमो के दबाव में की सदस्यता रद्द: लोबिन हेंब्रम - Lobin MLA membership canceled

राजभवन ने सुझावों के साथ वित्त विधेयक 2022 लौटाया, स्पीकर ने सदन में पढ़ा संदेश, शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित - Jharkhand monsoon session

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र: पहले दिन भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल - BJP Protest

Last Updated : Jul 29, 2024, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.