ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने 'मुद्दे पर राजनीति' की बात कही, तो BJP ने लालू-राबड़ी शासनकाल का उठाया मुद्दा - lok sabha election 2024

BJP Legislative Councilor Anamika Singh लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर सभी दल एक्टिव हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी के लोग मुद्दों की बात नहीं करते हैं. बीजेपी वाले बताएं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा. इस पर सियासत तेज हो गयी है. भाजपा ने लालू-राबड़ी के कथित जंगलराज का हवाला देते हुए तेजस्वी पर पलटवार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

अनामिका सिंह, विधान पार्षद, बीजेपी
अनामिका सिंह, विधान पार्षद, बीजेपी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 5:41 PM IST

अनामिका सिंह, विधान पार्षद, बीजेपी.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान 'देश में मुद्दे की बात होनी चाहिए मोदी की नहीं' पर सियासत गरमायी हुई है. इसको लेकर भाजपा के विधान पार्षद अनामिका सिंह ने लालू यादव और राबड़ी देवी शासनकाल को जंगलराज की संज्ञा देते कहा है कि जिस मुद्दे की वह बात कर रहे हैं वह उन्हें पता ही नहीं है. भाजपा हमेशा मुद्दे की बात करती है और सबका साथ सबका विकास कर रही है.

"जो लोग बिहार में जंगल राज चला रहे थे, उन लोगों को अभी मुद्दा समझ में आ रहा है. जंगल राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. यहां तक की दलित महिला के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था. इन सब बातों को उन्हें (तेजस्वी यादव) याद रखना चाहिए."- अनामिका सिंह, विधान पार्षद, बीजेपी

सभी मुद्दे पर चर्चा होती हैः अनामिका सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है. सभी मुद्दे पर चर्चा होती है और सभी मुद्दे को लेकर काम भी हो रहा है. आम जनता की जो समस्या है उसका समाधान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों से काम करके देश को आगे बढ़ाया है. विश्व के पटल पर भारत का नाम हो रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष में बैठे हुए नेता कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं.

विकास की बात करते हैं हमः भाजपा की पार्षद ने कहा कि हम तेजस्वी को याद दिलाना चाहेंगे कि क्या वह वैसा शासन चाहते हैं जो कि 90 के दशक में था. उन्हीं सब मुद्दे पर उन्हें बात करना है. जो कुछ वह बोल रहे हैं या उनके परिवार के लोग बोल रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. हम मानते हैं कि बीजेपी या उनके गठबंधन दल के नेता हमेशा विकास की बात करते हैं और विकास को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं.

तुष्टीकरण की राजनीतिः अनामिका सिंह ने कहा कि वह रोजगार रोजगार बोल रहे हैं, लेकिन जो रोजगार बिहार में दिया गया वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में दिया गया. उनके पिताजी जब शासन में थे तो किस तरह अपहरण का रोजगार लोगों को दिया करते थे, यह बात भी उन्हें बताना चाहिए. जनता सब कुछ जान रही है. अनामिका सिंह ने महागठबंधन के नेताओं पर तंज कसा और साफ-साफ कहा कि बिहार की जनता सब जान रही है. ये लोग तुष्टीकरण की राजनीति करके वोट लेना चाहते हैं, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होने वाला है.

इसे भी पढ़ेंः 'सीएम नीतीश ने मेरी तरह ही रथ बनवाया, उनका अपना कोई विजन नहीं' - Tejashwi Yadav On CM Nitish

इसे भी पढ़ेंः '118 नरसंहार का दो जवाब, मां-बाप के राज का हिसाब दो', JDU ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर किसको खुश करना चाहते हैं,' पीएम मोदी ने तेजस्वी से पूछा सवाल - Narendra Modi Attacks On Tejashwi

अनामिका सिंह, विधान पार्षद, बीजेपी.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान 'देश में मुद्दे की बात होनी चाहिए मोदी की नहीं' पर सियासत गरमायी हुई है. इसको लेकर भाजपा के विधान पार्षद अनामिका सिंह ने लालू यादव और राबड़ी देवी शासनकाल को जंगलराज की संज्ञा देते कहा है कि जिस मुद्दे की वह बात कर रहे हैं वह उन्हें पता ही नहीं है. भाजपा हमेशा मुद्दे की बात करती है और सबका साथ सबका विकास कर रही है.

"जो लोग बिहार में जंगल राज चला रहे थे, उन लोगों को अभी मुद्दा समझ में आ रहा है. जंगल राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. यहां तक की दलित महिला के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था. इन सब बातों को उन्हें (तेजस्वी यादव) याद रखना चाहिए."- अनामिका सिंह, विधान पार्षद, बीजेपी

सभी मुद्दे पर चर्चा होती हैः अनामिका सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है. सभी मुद्दे पर चर्चा होती है और सभी मुद्दे को लेकर काम भी हो रहा है. आम जनता की जो समस्या है उसका समाधान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों से काम करके देश को आगे बढ़ाया है. विश्व के पटल पर भारत का नाम हो रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष में बैठे हुए नेता कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं.

विकास की बात करते हैं हमः भाजपा की पार्षद ने कहा कि हम तेजस्वी को याद दिलाना चाहेंगे कि क्या वह वैसा शासन चाहते हैं जो कि 90 के दशक में था. उन्हीं सब मुद्दे पर उन्हें बात करना है. जो कुछ वह बोल रहे हैं या उनके परिवार के लोग बोल रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. हम मानते हैं कि बीजेपी या उनके गठबंधन दल के नेता हमेशा विकास की बात करते हैं और विकास को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं.

तुष्टीकरण की राजनीतिः अनामिका सिंह ने कहा कि वह रोजगार रोजगार बोल रहे हैं, लेकिन जो रोजगार बिहार में दिया गया वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में दिया गया. उनके पिताजी जब शासन में थे तो किस तरह अपहरण का रोजगार लोगों को दिया करते थे, यह बात भी उन्हें बताना चाहिए. जनता सब कुछ जान रही है. अनामिका सिंह ने महागठबंधन के नेताओं पर तंज कसा और साफ-साफ कहा कि बिहार की जनता सब जान रही है. ये लोग तुष्टीकरण की राजनीति करके वोट लेना चाहते हैं, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होने वाला है.

इसे भी पढ़ेंः 'सीएम नीतीश ने मेरी तरह ही रथ बनवाया, उनका अपना कोई विजन नहीं' - Tejashwi Yadav On CM Nitish

इसे भी पढ़ेंः '118 नरसंहार का दो जवाब, मां-बाप के राज का हिसाब दो', JDU ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर किसको खुश करना चाहते हैं,' पीएम मोदी ने तेजस्वी से पूछा सवाल - Narendra Modi Attacks On Tejashwi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.