ETV Bharat / state

विधायक कमलेश कुमार सिंह का भाजपा नेताओं ने किया विरोध! कहा- जिसके खिलाफ लड़ाई लड़ी वह पार्टी में स्वीकार्य नहीं - MLA Kamlesh Kumar Singh

Kamlesh Singh opposed in BJP. हुसैनाबाद से एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह का क्षेत्र के कुछ भाजपा नेताओं ने विरोध किया है. कुछ भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने के फैसले से नाराज हैं. खबर में जानिए क्या कहा भाजपा नेताओं ने.

BJP Leaders Opposed MLA Kamlesh
पलामू में बैठक करते भाजपा नेता. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 12:41 PM IST

पलामूः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के विधायक कमलेश सिंह का भारतीय जनता पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. कमलेश सिंह पलामू के हुसैनाबाद से विधायक हैं और तीन अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं. कमलेश सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर फैलने के बाद भाजपा के नेता एकजुट हो गए हैं.

कई बीजेपी नेता हुसैनाबाद से कर रहे थे दावेदारी

हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एनसीपी से विधायक कमलेश सिंह को पार्टी में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं. हुसैनाबाद क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता ज्योतिरीश्वर सिंह, विनोद सिंह, प्रफुल्ल सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, रबिन्द्र सिंह, अशोक सिंह समेत कई नेता एकजुट हुए हैं. सभी नेता हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं.

जिनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लड़ाई लड़ी है, वैसे लोगों को पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. यह पार्टी की अस्मिता के लिए ठीक नहीं है. पूरे मामले में सभी स्तर पर बातों को रखा जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता कमलेश सिंह के पार्टी में शामिल होने की खबर से खुश नहीं हैं.- ज्योतिरीश्वर सिंह, भाजपा नेता

विनोद सिंह को 2019 में बीजेपी से मिला था टिकट

2019 के चुनाव में विनोद सिंह हुसैनाबाद से भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार बनाए गए थे. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अंतिम समय में उन्हें सिंबल नहीं मिल पाया था. भाजपा नेता पूरे मामले में पार्टी के राज्य नेतृत्व, राष्ट्रीय नेतृत्व समिति के साथ कई जगह अपनी बातें रख रहे हैं.

कार्यकर्ता एकजुट हैं और राज्य एवं केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी बातों को रख रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ताओं से भी राय लेने की जरूरत है. - प्रफुल्ल सिंह, भाजपा नेता

पार्टी को लेनी चाहिए कार्यकर्ताओं से राय

नेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं से राय लिए बिना कमलेश सिंह को पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. जिनके खिलाफ लड़ाई लड़ी गई, उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. हाल में ही भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा हुसैनाबाद के इलाके में पहुंची थी, जहां पार्टी ने अपनी ताकत दिखाई थी.

ये भी पढ़ें-

एनसीपी का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होंगे विधायक कमलेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद में बीजेपी को मिलेगी मजबूती - MLA Kamlesh Kumar Singh

हुसैनाबाद विधानसभा सीट बनी हॉट! कौन-कौन हो सकते हैं प्रत्याशी - Jharkhand Assembly Election 2024

डालटनगंज में आलोक चौरसिया और केएन त्रिपाठी के बीच मुकाबला! जानिए क्या है इस बार का समीकरण - Daltonganj assembly seat

पलामूः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के विधायक कमलेश सिंह का भारतीय जनता पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. कमलेश सिंह पलामू के हुसैनाबाद से विधायक हैं और तीन अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं. कमलेश सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर फैलने के बाद भाजपा के नेता एकजुट हो गए हैं.

कई बीजेपी नेता हुसैनाबाद से कर रहे थे दावेदारी

हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एनसीपी से विधायक कमलेश सिंह को पार्टी में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं. हुसैनाबाद क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता ज्योतिरीश्वर सिंह, विनोद सिंह, प्रफुल्ल सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, रबिन्द्र सिंह, अशोक सिंह समेत कई नेता एकजुट हुए हैं. सभी नेता हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं.

जिनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लड़ाई लड़ी है, वैसे लोगों को पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. यह पार्टी की अस्मिता के लिए ठीक नहीं है. पूरे मामले में सभी स्तर पर बातों को रखा जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता कमलेश सिंह के पार्टी में शामिल होने की खबर से खुश नहीं हैं.- ज्योतिरीश्वर सिंह, भाजपा नेता

विनोद सिंह को 2019 में बीजेपी से मिला था टिकट

2019 के चुनाव में विनोद सिंह हुसैनाबाद से भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार बनाए गए थे. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अंतिम समय में उन्हें सिंबल नहीं मिल पाया था. भाजपा नेता पूरे मामले में पार्टी के राज्य नेतृत्व, राष्ट्रीय नेतृत्व समिति के साथ कई जगह अपनी बातें रख रहे हैं.

कार्यकर्ता एकजुट हैं और राज्य एवं केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी बातों को रख रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ताओं से भी राय लेने की जरूरत है. - प्रफुल्ल सिंह, भाजपा नेता

पार्टी को लेनी चाहिए कार्यकर्ताओं से राय

नेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं से राय लिए बिना कमलेश सिंह को पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. जिनके खिलाफ लड़ाई लड़ी गई, उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. हाल में ही भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा हुसैनाबाद के इलाके में पहुंची थी, जहां पार्टी ने अपनी ताकत दिखाई थी.

ये भी पढ़ें-

एनसीपी का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होंगे विधायक कमलेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद में बीजेपी को मिलेगी मजबूती - MLA Kamlesh Kumar Singh

हुसैनाबाद विधानसभा सीट बनी हॉट! कौन-कौन हो सकते हैं प्रत्याशी - Jharkhand Assembly Election 2024

डालटनगंज में आलोक चौरसिया और केएन त्रिपाठी के बीच मुकाबला! जानिए क्या है इस बार का समीकरण - Daltonganj assembly seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.