सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले में बदमाशों ने भाजपा नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है. मृतक बीजेपी मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा भी मौके का जायजा लेने पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि, जिले के कोतवाली नगर के पयागीपुर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर मंगलवार की शाम को दो युवकों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मामूली विवाद हिंसक हो गया. और दोनों युवक आपस में भिड़ गए. कुछ देर तक हाथापाई हुई. जिसके बाद एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी. गोली लगने से कोतवाली देहात थाना अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी अभय प्रताप सिंह (23) की मौत हो गई. अभय भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा बताया जा रहा है.
गोली लगते के बाद अभय प्रताप के साथी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटने लगी, वहीं सूचना पर कोतवाल एके द्विवेदी, सीओ सिटी शिवम मिश्रा भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. जिले के एसपी सोमेन वर्मा भी थोड़ी देर बाद अस्पताल पहुंचकर मामले का जायजा लिया.
सरेआम हुई हत्या की घटना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. शुरुआती जानकारी मिली है कि हत्यारे परिचित ही हैं और दोनों में विवाद हुआ था.
ये भी पढ़े:सुलतानपुर की ज्वैलरी दुकान में 1.5 करोड़ की डकैती डालने वाले तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीनों के पैर में लगी गोली - sultanpur loot case