रामपुरः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वर्दी की हनक और सत्ता के भौकाल का टकराव देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि पेट्रोल पंप पर एक डम्पर पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद काली टी शर्ट में एक युवक अपने साथियों के साथ पहुंचता है. डंपर को छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मियों को जमकर हड़काता है. इसको लेकर पुलिसकर्मी और युवक के बीच हॉट टॉक हो जाती है और बात गाली-गलौच तक पहुंच जाती है. वीडियो में पुलिसकर्मी को गाली दे रहा युवक रामपुर के भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू का बेटा आशु बताया जा रहा है. जो वर्दी का अपमान करते नहीं चूक रहा है. वहीं, वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी जमकर बहस करता देखा जा सकता है.
वीडियो में दिख रहा है कि साथी पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया और डंपर छोड़कर वहां से जाने को कहा. इस पर पुलिसकर्मी तो वहां से चला गया, लेकिन किसी ने इस सारे घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 2.49 सेकंड के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और मामले की जांच क्षेत्र अधिकारी नगर को सौंप दी गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात्रि में वीडियो वायरल हुआ था, उसका संज्ञान लिया गया है. क्षेत्राधिकारी नगर को इस प्रकरण की जांच सौंप दी गई है. जांच जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.