जोधपुर. भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. साथ ही दलगत नेताओं के पाला बदल का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रविवार को राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. इसके बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए भाजपा के बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस को अलगावाद की जनानी करार दिया तो प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पार्टी को डिवाइडेड हाउस बता दिया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस एनडीए का मुकाबला नहीं कर पाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार में अलग-अलग विचारधारा के लोग शामिल हैं. ठीक इसी प्रकार भाजपा में भी अलग-अलग विचार के लोग आ रहे हैं. इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी. पूनिया ने कहा कि ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जो लोग पार्टी में आ रहे हैं, उनका स्वागत है. यह क्रम चलता रहता है.
इसे भी पढ़ें - वागड़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, कद्दावर नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने थामा भाजपा का दामन, कहा- लौटा घर
कांग्रेस को बताया डिवाइडेड हाउस : दरअसल, सोमवार को सतीश पूनिया जोधपुर के दौरे पर रहे. यहां सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को बीकानेर में तीन क्लस्टर की मीटिंग लेंगे. इसके बाद उदयपुर और जयपुर जाएंगे. आगे कांग्रेस के नेताओं के दल बदल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी डिवाइडेड हाउस है. आज आलम यह है कि ये पार्टी पूरी तरह से दिशाहीन और नेतृत्वहीन हो चुकी है. यही वजह है कि कांग्रेस के नेता परेशान होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. जो भी दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों से प्रभावित हैं. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में एनडीए और भाजपा का मुकाबला नहीं कर पाएगी और ये बात जनता भी जान चुकी है. जनता को पीएम मोदी पर विश्वास है और इसी विश्वास के बूते एनडीए चार सौ से अधिक सीटें लगाकर केंद्र में सरकार बनाएगी.
कांग्रेस में मची भगदड़ : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिग्गज नेता महेंद्रजीत मालवीय के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है. कांग्रेस भ्रष्टाचार और अलगाववाद की जननी है. कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया है, लेकिन अब लोग कांग्रेस को पहचान चुके हैं. इसलिए कांग्रेस को अस्वीकार करते हुए दूरी बनाने का काम कर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमारी सरकार की नीतियां और नेतृत्व के चलते विपक्षी पार्टी के नेता हमारे साथ आ रहे हैं. हम सबका स्वागत करते हैं.