जबलपुर। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला में रहने वाले युवक रामराज नंदेसरिया की पाटन की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नीरा कृष्णा बेहुरे और भाजपा नेता आशीष बेहुरे ने गुरुवार देर रात 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी दो अन्य साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. मृतक रामराज नंदेसरिया के परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपने भाई राघव शर्मा को लेकर खेत से लौटा था. इसी दौरान ये वारदात हुई.
घर के बाहर मारी गोली
परिजनों का कहना है कि रामराज अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी पप्पू बर्मन नाम का युवक सामने से निकला. इसी बीच रामराज ने उसे रोककर पूछ लिया कि वह कहां जा रहा है. इसी बात पर कथित रूप से शराब के नशे में धुत पप्पू ने रामराज से विवाद किया. पप्पू नाम का युवक मौके से तो चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद अपने साथ भाजपा नेता आशीष बेहुरे और कुछ अन्य लोगों को लेकर पहुंचा, जिसके बाद आशीष ने अपनी 12 बोर की बंदूक से रामराज पर फायर कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद चचेरा भाई राघव शर्मा ने भागकर अपनी जान बचाई.
परिजनों ने ये बताया
इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग ओर परिजन मौके से घायल को लेकर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक रामराज की मौत हो चुकी थी. वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक आरोपी आशीष बेहुरे भारतीय जनता पार्टी का नेता है और आशीष की पाटन में दबंगई चलती है. अपनी धौंस जमाने के लिए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी की मां नीरा कृष्ण बेहुरे पाटन नगर परिषद की पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. मृतक के भाई अनुराग ने बताया कि 3 महीने पहले एक आदिवासी युवक के साथ इन लोगों ने मारपीट की थी और उसके खिलाफ ही मामला दर्ज करवा दिया था.
ALSO READ: |
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी आशीष भारतीय जनता युवा मोर्चा के अलावा पार्टी के दूसरे अनुषांगिक संगठनों से भी सक्रिय रूप से जुड़ा है. हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी आशीष बेहुरे ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भारतीय जनता पार्टी के अलावा खुद को नगर परिषद पाटन का पूर्व अध्यक्ष भी लिखा है. इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी आशीष बेहुरे, कृष्णा चौधरी, और पप्पू बर्मन के खिलाफ 294, 302 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिनकी तलाश की जा रही है.