संभल: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पूर्व संभल जिले में भाजपा के नेता का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा का नेता कहते हुए नजर आ रहा है कि मतदान के समय बूथ पर झगड़ा करें, जिससे ताकि की महिलाएं वोट वापस चली जाएं. इसके अलावा भी भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं को और भी ऐसे उल्टे-सीधे टिप्स दिए. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की है.
संभल लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. मतदान को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. इस बीच भाजपा नेता भुवनेश वार्ष्णेय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 3 मिनट 13 सेकंड ते वायरल वीडियो में भाजपा नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान वाले दिन के लिए टिप्स देता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में भाजपा नेता कह रहा है कि 'कार्यकर्ता पोलिंग पार्टी के बूथ पर पहुंचने के बाद उनसे संपर्क कर लें. चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों की सेवा करें. मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टी से मुलाकात कर लें ताकि मतदान के दिन कोई दिक्कत नहीं हो. इसके अलावा मतदान ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस कर्मियों से भी संपर्क साध लें. पुलिस और मतदान कर्मियों को 100 से लेकर 500 रुपये तक चाय-पानी के लिए दे दें.'
भाजपा नेता भुवनेश वार्ष्णेय कहते आगे कहा कि 'जिस बूथ पर विपक्षियों का मतदान अधिक हो रहा हो, वहां पर हंगामा खड़ा कर दें. ताकि विपक्ष की महिलाएं वोट करने के लिए मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ता अपने पास कुछ पैसे रखें ताकि मतदान केंद्र पर मौजूद एजेंट को पैसे दे और उन्हें बताएं कि मतदान केंद्र पर सिर्फ हंगामा करना है, कोई लड़ाई झगड़ा नहीं करना है'.
बहजोई पुलिस ने की कार्रवाईः बहजोई निवासी भाजपा नगर मंत्री बताए जाने वाले भुवनेश वार्ष्णेय की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और हिरासत में ले लिया. बहजोई पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि वीडियो पुराना है, लेकिन चुनाव के समय यह वायरल हुआ है. ऐसे में चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-Watch Video:सपा नेताओं का असलहों के साथ वीडियो वायरल, दर्ज होगी एफआईआर