ETV Bharat / state

पीएम के आगमन से झारखंड में उत्सव का माहौल, सरायकेला में बोले चंपाई सोरेन - PM Narendra Modi visit to Jharkhand - PM NARENDRA MODI VISIT TO JHARKHAND

BJP leader Champai Soren on PM Modi visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से झारखंड में उत्सव का माहौल है. ये कहना है बीजेपी नेता चंपाई सोरेन का. उन्होंने ये भी कहा कि सरायकेला से 40 हजार से अधिक कार्यकर्ता पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

BJP leader Champai Soren on PM Narendra Modi visit to Jamshedpur
सरायकेला में चंपाई सोरेन ने की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 9:54 PM IST

सरायकेला: आगामी 15 सितंबर को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है. झारखंड के लोगों में उत्साह का माहौल है. यह पल किसी उत्सव से कम नहीं होगा. यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कही हैं. सरायकेला में पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान उन्होंने पीएम के दौरे को लेकर चर्चा की.

पीएम के आगमन पर बोले चंपाई सोरेन (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने समर्थकों के साथ बैठक कर सफल रणनीति तैयार की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि 40 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता सरायकेला-खरसावां जिला के साथ साथ राजनगर समेत विभिन्न क्षेत्रों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होकर हिस्सा बनेंगे. चंपाई सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम से पूरे झारखंड के लोगों में उत्साह का माहौल है.

चंपाई सोरेन ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार कोल्हान की धरती पर आ रहे हैं. उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. चंपाई सोरेन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती से वंदे भारत समेत कई योजनाओं की सौगात देशवासियों को देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजना परिसंपत्ति का भी वितरण होगा. इसके अलावा कोल्हान क्षेत्र के लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि लोग बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हों. इस कार्यक्रम आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सीके गोराई, गुरु प्रसाद महतो, रंजीत प्रधान, पितोवास प्रधान, बीटी दास, परमेश्वर प्रधान, बुबई शर्मा, पंचू प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- पीएम का जमशेदपुर दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM Narendra Modi

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे का कोल्हान की धरती पर कितना होगा असर, 0 से 14 का सफर कितना मुश्किल - PM Modi Jharkhand visit

इसे भी पढ़ें- पीएम हजारीबाग को देंगे बड़ी सौगात, ऑनलाइन करेंगे इस योजना का शिलान्यास - Railway Coaching Complex

सरायकेला: आगामी 15 सितंबर को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है. झारखंड के लोगों में उत्साह का माहौल है. यह पल किसी उत्सव से कम नहीं होगा. यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कही हैं. सरायकेला में पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान उन्होंने पीएम के दौरे को लेकर चर्चा की.

पीएम के आगमन पर बोले चंपाई सोरेन (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने समर्थकों के साथ बैठक कर सफल रणनीति तैयार की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि 40 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता सरायकेला-खरसावां जिला के साथ साथ राजनगर समेत विभिन्न क्षेत्रों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होकर हिस्सा बनेंगे. चंपाई सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम से पूरे झारखंड के लोगों में उत्साह का माहौल है.

चंपाई सोरेन ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार कोल्हान की धरती पर आ रहे हैं. उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. चंपाई सोरेन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती से वंदे भारत समेत कई योजनाओं की सौगात देशवासियों को देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजना परिसंपत्ति का भी वितरण होगा. इसके अलावा कोल्हान क्षेत्र के लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि लोग बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हों. इस कार्यक्रम आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सीके गोराई, गुरु प्रसाद महतो, रंजीत प्रधान, पितोवास प्रधान, बीटी दास, परमेश्वर प्रधान, बुबई शर्मा, पंचू प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- पीएम का जमशेदपुर दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM Narendra Modi

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे का कोल्हान की धरती पर कितना होगा असर, 0 से 14 का सफर कितना मुश्किल - PM Modi Jharkhand visit

इसे भी पढ़ें- पीएम हजारीबाग को देंगे बड़ी सौगात, ऑनलाइन करेंगे इस योजना का शिलान्यास - Railway Coaching Complex

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.