ETV Bharat / state

रामपुर पहुंचीं भाजपा नेता अपर्णा यादव, बोलीं- कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से खत्म - Aparna Yadav in Rampur

यूपी के रामपुर जिले में मंगलवार को अपर्णा यादव पहुंचीं. यहां (Aparna Yadav in Rampur) भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपर्णा यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 7:19 PM IST

रामपुर पहुंचीं भाजपा नेता अपर्णा यादव

रामपुर : पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में हैं. मंगलवार को अपर्णा यादव रामपुर पहुंचीं. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने अपर्णा यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया. अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में रामपुर की तहसील शाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. भाजपा प्रत्याशी के लिए अपर्णा यादव ने सभी से वोट देने की अपील की. इसके अलावा वो विपक्षी दलों पर भी जमकर बरसीं. अपर्णा यादव ने कहा कि पहले जो यहां पर थे, वह जेल में हैं. उस वक्त पुलिस आजम खान की भैंस ढूंढती थी और आज "महाराज जी" की फोर्स है. वह गुंडों को पकड़कर जेल में भेजने का काम कर रही है. यहां अपर्णा यादव ने कांग्रेस पार्टी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में खत्म हो चुकी है.



भाजपा कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन के लिए रामपुर पहुंची हैं. पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है, सभी लोग हमारा साथ दें. अपर्णा यादव ने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी जो संविधान के रचयिता हैं, जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने उनका सम्मान नहीं किया, जिनका सभी धर्म के लोग सम्मान आदर करते हैं तो वह आपका और किसी का क्या सम्मान करेंगे? वह सांसद बनने के लायक ही नहीं हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वायनाड से रैली निकाल रहे हैं. इस सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है. यूपी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह खत्म हो चुकी है.



अपर्णा यादव ने कहा कि मैं एक बार और बोलना चाहती हूं कि पहले यहां पर जो व्यक्ति थे, बार-बार कहते थे, मुलायम सिंह जी से. मैं उनका नाम नहीं लूंगी क्योंकि सब जानते हैं जेल में हैं और क्यों हैं जेल में, यह भी पता है सबको. पहले यहां पर जो मेरे फोर्स के भाई और बहने हैं, पहले फोर्स को किस काम में लगाया जाता था. वह नगर विकास मंत्री थे, वह भैंस पकड़ने के लिए फोर्स को लगाते थे. अब गुंडे पकड़ने के लिए सीएम योगी ने फोर्स को रखा है और फोर्स का सही काम यही है. गुंडों को पकड़कर जेल में बंद कर देना. उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं यह बात वह भूले नहीं हैं. भगवान श्री कृष्णा का उद्देश्य, हमारे भगवान ठाकुर जी ने हम यादवों को आशीर्वाद दे रखा है कि जब-जब अधर्म होगा, तब तब यादव धर्म के साथ खड़े होंगे. इस दौरान भाजपा नेता अपर्णा यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसा.


यह भी पढ़ें : ससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी? - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा की न के बाद संघमित्रा पर चर्चा तेज - Lok Sabha Seat Mainpuri

रामपुर पहुंचीं भाजपा नेता अपर्णा यादव

रामपुर : पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में हैं. मंगलवार को अपर्णा यादव रामपुर पहुंचीं. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने अपर्णा यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया. अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में रामपुर की तहसील शाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. भाजपा प्रत्याशी के लिए अपर्णा यादव ने सभी से वोट देने की अपील की. इसके अलावा वो विपक्षी दलों पर भी जमकर बरसीं. अपर्णा यादव ने कहा कि पहले जो यहां पर थे, वह जेल में हैं. उस वक्त पुलिस आजम खान की भैंस ढूंढती थी और आज "महाराज जी" की फोर्स है. वह गुंडों को पकड़कर जेल में भेजने का काम कर रही है. यहां अपर्णा यादव ने कांग्रेस पार्टी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में खत्म हो चुकी है.



भाजपा कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन के लिए रामपुर पहुंची हैं. पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है, सभी लोग हमारा साथ दें. अपर्णा यादव ने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी जो संविधान के रचयिता हैं, जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने उनका सम्मान नहीं किया, जिनका सभी धर्म के लोग सम्मान आदर करते हैं तो वह आपका और किसी का क्या सम्मान करेंगे? वह सांसद बनने के लायक ही नहीं हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वायनाड से रैली निकाल रहे हैं. इस सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है. यूपी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह खत्म हो चुकी है.



अपर्णा यादव ने कहा कि मैं एक बार और बोलना चाहती हूं कि पहले यहां पर जो व्यक्ति थे, बार-बार कहते थे, मुलायम सिंह जी से. मैं उनका नाम नहीं लूंगी क्योंकि सब जानते हैं जेल में हैं और क्यों हैं जेल में, यह भी पता है सबको. पहले यहां पर जो मेरे फोर्स के भाई और बहने हैं, पहले फोर्स को किस काम में लगाया जाता था. वह नगर विकास मंत्री थे, वह भैंस पकड़ने के लिए फोर्स को लगाते थे. अब गुंडे पकड़ने के लिए सीएम योगी ने फोर्स को रखा है और फोर्स का सही काम यही है. गुंडों को पकड़कर जेल में बंद कर देना. उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं यह बात वह भूले नहीं हैं. भगवान श्री कृष्णा का उद्देश्य, हमारे भगवान ठाकुर जी ने हम यादवों को आशीर्वाद दे रखा है कि जब-जब अधर्म होगा, तब तब यादव धर्म के साथ खड़े होंगे. इस दौरान भाजपा नेता अपर्णा यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसा.


यह भी पढ़ें : ससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी? - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा की न के बाद संघमित्रा पर चर्चा तेज - Lok Sabha Seat Mainpuri

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.