ETV Bharat / state

भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!

Uttarakhand Lok Sabha BJP Candidate, भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर अभी सस्पेंस गया है. इस सस्पेंस को मौजूदा सांसदों के टिकट कटने के इशारे के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट से उत्तराखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हैं.

Etv Bharat
भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 2, 2024, 9:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की पांच सीटों में से तीन के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. इन तीन लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा पिथौरागढ़, नैनीताल उधमसिंह नगर और टिहरी लोकसभी सीट शामिल हैं. इन तीनों सीटों पर पार्टी हाईकमान ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है. उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों पर अभी सस्पेंस बरकरार है.

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने देश भर की 195 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं. खास बात यह है कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव समिति ने नाम का ऐलान किया है. उधर दो लोकसभा सीटों पर चुनाव समिति ने नाम तय नहीं किये हैं. बड़ी बात यह है कि इन दोनों ही लोकसभा सीटों से पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों ही लोकसभा सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं.

इसके पीछे की वजह यह भी है कि जिन तीन लोकसभा सीटों के लिए नाम तय किए हैं उन तीनों ही लोकसभा सीटों में मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया गया है. टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को फिर से टिकट दिया गया है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से फिर अजय टम्टा और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट पर दोबारा विश्वास जताकर टिकट दिया गया है.

चर्चा यह है कि जब तीन लोकसभा सीटों पर दोबारा से मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया गया है तो बाकी दो सीटों पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने नाम फाइनल क्यों नहीं किया? चर्चा इस बात की है कि इन दोनों ही सीटों पर कई नामों पर मंथन हुआ है. अब पार्टी इन दोनों ही सीटों पर किसी नए चेहरे को जगह दे सकती है. फिलहाल हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं. पौड़ी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. कहा जा रहा है कि यदि पार्टी हाईकमान को दोबारा इन्हीं पर दांव लगाना होता तो पहले ही सूची में उनके नाम फाइनल कर दिए जाते.

Uttarakhand Lok Sabha BJP Candidate
बीजेपी की पहली लिस्ट
ऐसे में अब सबसे ज्यादा चर्चा हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम की हो रही है. पौड़ी लोकसभा सीट से हाई कमान के पसंदीदा अनिल बलूनी के नाम की भी चर्चा जोरों पर है. सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार हरिद्वार लोकसभा सीट और पौड़ी लोकसभा सीट पर पार्टी हाईकमान ने नाम फाइनल क्यों नहीं किये, जबकि इन दोनों ही सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद हैं. इन्हीं सवालों के बीच अब दोनों ही सीटों पर टिकट के लिए चेहरों को बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. जिसकी पुष्टि केंद्रीय चुनाव समिति की जारी लिस्ट से हो रही है. अगर इन्हीं सांसदों को टिकट दिया जाना होता तो इनका नाम पहली ही सूची में जारी कर दिया जाता.

पढे़ं-उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा

पढे़ं- ये हैं भाजपा के टिकट टू लोकसभा के 'पैरामीटर', परफॉर्मेंस, एंटी इनकंबेंसी से लेकर सर्वे पर जोर

पढ़ें- टिहरी लोकसभा सीट पर राज परिवार का रहा दबदबा! कभी कांग्रेस का था गढ़, दिलचस्प है यहां का चुनावी इतिहास

पढ़ें- खास है गढ़वाल लोकसभा सीट का सियासी गणित, यहां समझिए चुनावी समीकरण से लेकर वोटों का हिसाब किताब

पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: केंद्र की सीढ़ी चढ़े हैं हरिद्वार के सांसद, BJP-कांग्रेस का रहा है दबदबा, मुस्लिम वोटर बनता है किंग मेकर

पढ़ें- अल्मोड़ा लोकसभा सीट के सियासी समीकरण का गुणा भाग, देखिए हमारी खास रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की पांच सीटों में से तीन के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. इन तीन लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा पिथौरागढ़, नैनीताल उधमसिंह नगर और टिहरी लोकसभी सीट शामिल हैं. इन तीनों सीटों पर पार्टी हाईकमान ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है. उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों पर अभी सस्पेंस बरकरार है.

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने देश भर की 195 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं. खास बात यह है कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव समिति ने नाम का ऐलान किया है. उधर दो लोकसभा सीटों पर चुनाव समिति ने नाम तय नहीं किये हैं. बड़ी बात यह है कि इन दोनों ही लोकसभा सीटों से पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों ही लोकसभा सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं.

इसके पीछे की वजह यह भी है कि जिन तीन लोकसभा सीटों के लिए नाम तय किए हैं उन तीनों ही लोकसभा सीटों में मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया गया है. टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को फिर से टिकट दिया गया है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से फिर अजय टम्टा और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट पर दोबारा विश्वास जताकर टिकट दिया गया है.

चर्चा यह है कि जब तीन लोकसभा सीटों पर दोबारा से मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया गया है तो बाकी दो सीटों पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने नाम फाइनल क्यों नहीं किया? चर्चा इस बात की है कि इन दोनों ही सीटों पर कई नामों पर मंथन हुआ है. अब पार्टी इन दोनों ही सीटों पर किसी नए चेहरे को जगह दे सकती है. फिलहाल हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं. पौड़ी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. कहा जा रहा है कि यदि पार्टी हाईकमान को दोबारा इन्हीं पर दांव लगाना होता तो पहले ही सूची में उनके नाम फाइनल कर दिए जाते.

Uttarakhand Lok Sabha BJP Candidate
बीजेपी की पहली लिस्ट
ऐसे में अब सबसे ज्यादा चर्चा हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम की हो रही है. पौड़ी लोकसभा सीट से हाई कमान के पसंदीदा अनिल बलूनी के नाम की भी चर्चा जोरों पर है. सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार हरिद्वार लोकसभा सीट और पौड़ी लोकसभा सीट पर पार्टी हाईकमान ने नाम फाइनल क्यों नहीं किये, जबकि इन दोनों ही सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद हैं. इन्हीं सवालों के बीच अब दोनों ही सीटों पर टिकट के लिए चेहरों को बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. जिसकी पुष्टि केंद्रीय चुनाव समिति की जारी लिस्ट से हो रही है. अगर इन्हीं सांसदों को टिकट दिया जाना होता तो इनका नाम पहली ही सूची में जारी कर दिया जाता.

पढे़ं-उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा

पढे़ं- ये हैं भाजपा के टिकट टू लोकसभा के 'पैरामीटर', परफॉर्मेंस, एंटी इनकंबेंसी से लेकर सर्वे पर जोर

पढ़ें- टिहरी लोकसभा सीट पर राज परिवार का रहा दबदबा! कभी कांग्रेस का था गढ़, दिलचस्प है यहां का चुनावी इतिहास

पढ़ें- खास है गढ़वाल लोकसभा सीट का सियासी गणित, यहां समझिए चुनावी समीकरण से लेकर वोटों का हिसाब किताब

पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: केंद्र की सीढ़ी चढ़े हैं हरिद्वार के सांसद, BJP-कांग्रेस का रहा है दबदबा, मुस्लिम वोटर बनता है किंग मेकर

पढ़ें- अल्मोड़ा लोकसभा सीट के सियासी समीकरण का गुणा भाग, देखिए हमारी खास रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.