ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश प्रभारी का धनबाद दौराः ढुल्लू महतो के आवास जाकर की मुलाकात, लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP Jharkhand incharge Laxmikant Bajpai Dhanbad visit. राज्यसभा सांसद सह झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के आवास जाकर मुलाकात की. बाघमारा में मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया. इसके साथ ही धनबाद के राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर पार्टी की जीत की दुआ मांगी.

BJP Jharkhand incharge Laxmikant Bajpai met Dhullu Mahto in Dhanbad
झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के आवास जाकर मुलाकात की
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 8:34 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 9:37 PM IST

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी का धनबाद दौरा

धनबादः झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी शुक्रवार को बाघमारा विधायक सह धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के आवास चिटाही गांव पहुंचे. जहां पर ढुल्लू महतो और उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने तिलक और माला पहनाकर लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत किया. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रदेश प्रभारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

पहली बार चिटाही पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी सबसे पहले रामराज मंदिर में भगवान राम और हनुमान की पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान से झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट और तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कामना की. मंदिर में पूजा करने के बाद प्रदेश प्रभारी बाघमारा भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक कर गिरिडीह से एनडीए के आजसू पार्टी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी और धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया.

इस बैठक के भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के साथ बातचीत की. इस प्रेस वार्ती में उन्होंने कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन जीतेगी, भगवान राम और हनुमान की पूजा कर उन्होंने आशीर्वाद मांगा है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने इसका भी आशीर्वाद उन्होंने भगवान से मांगा है. देश को विकसित बनाने और 10 साल के केंद्र सरकार के विकास कार्यों को लेकर हम जनता की अदालत जाएंगे.

वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय के कांग्रेस से संपर्क किये जाने के सवाल पर कहा कि जो पार्टी के हमारे नहीं हैं, उस पर कोई बात नहीं करेंगे, जो हमारा नहीं उसपर कोई टिपण्णी नहीं करेंगे भविष्य में क्या होगा यह देखा जाएगा. निर्दलीय विधायक सरयू राय के धनबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के बारे में वो कोई चर्चा नहीं करना चाहते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने जमकर हमला बोला. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा, अब उन्हें आदिवासी सहानुभूति नहीं मिलने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री का आदिवासी प्रेम का मुखौटा आदिवासी समाज के सामने आ गया है, उनके भ्रष्टाचार में गैर-आदिवासी हैं, आदिवासी समाज वैसे लोगों क्यों बचाएगी.

"जब से मैं झारखंड में काम कर रहा हूं तो मेरी धारणा है कि आदिवासी समाज बहुत ईमानदार और राष्ट्रभक्त समाज है. लेकिन हेमंत सोरेन एक उनकी इकाई थे उन्होंने सरकार में आने के बाद जितना भ्रष्टाचार किया है और उन पर कार्रवाई हो गयी तो अब वो आदिवासी होने का मुखौटा या कवच ओढ़कर सहानुभूति अर्जित करने का प्रयास कर रहे हैं, उनका ये प्रयास निष्फल होगा". -लक्ष्मीकांत बाजपेयी, झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी.

इसे भी पढ़ें- पलामू से भाजपा ने शुरू किया चुनावी अभियान, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया जीत का दावा

इसे भी पढ़ें- सरयू राय अपने पास रखें अपना ज्ञान और अपनी दुकान - लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Laxmikant Vajpayee

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू महतो के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा, सरयू राय के समर्थन वाले JMM नेता के बयान पर भी सियासत - Lok Sabha Election 2024

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी का धनबाद दौरा

धनबादः झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी शुक्रवार को बाघमारा विधायक सह धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के आवास चिटाही गांव पहुंचे. जहां पर ढुल्लू महतो और उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने तिलक और माला पहनाकर लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत किया. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रदेश प्रभारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

पहली बार चिटाही पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी सबसे पहले रामराज मंदिर में भगवान राम और हनुमान की पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान से झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट और तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कामना की. मंदिर में पूजा करने के बाद प्रदेश प्रभारी बाघमारा भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक कर गिरिडीह से एनडीए के आजसू पार्टी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी और धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया.

इस बैठक के भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के साथ बातचीत की. इस प्रेस वार्ती में उन्होंने कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन जीतेगी, भगवान राम और हनुमान की पूजा कर उन्होंने आशीर्वाद मांगा है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने इसका भी आशीर्वाद उन्होंने भगवान से मांगा है. देश को विकसित बनाने और 10 साल के केंद्र सरकार के विकास कार्यों को लेकर हम जनता की अदालत जाएंगे.

वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय के कांग्रेस से संपर्क किये जाने के सवाल पर कहा कि जो पार्टी के हमारे नहीं हैं, उस पर कोई बात नहीं करेंगे, जो हमारा नहीं उसपर कोई टिपण्णी नहीं करेंगे भविष्य में क्या होगा यह देखा जाएगा. निर्दलीय विधायक सरयू राय के धनबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के बारे में वो कोई चर्चा नहीं करना चाहते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने जमकर हमला बोला. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा, अब उन्हें आदिवासी सहानुभूति नहीं मिलने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री का आदिवासी प्रेम का मुखौटा आदिवासी समाज के सामने आ गया है, उनके भ्रष्टाचार में गैर-आदिवासी हैं, आदिवासी समाज वैसे लोगों क्यों बचाएगी.

"जब से मैं झारखंड में काम कर रहा हूं तो मेरी धारणा है कि आदिवासी समाज बहुत ईमानदार और राष्ट्रभक्त समाज है. लेकिन हेमंत सोरेन एक उनकी इकाई थे उन्होंने सरकार में आने के बाद जितना भ्रष्टाचार किया है और उन पर कार्रवाई हो गयी तो अब वो आदिवासी होने का मुखौटा या कवच ओढ़कर सहानुभूति अर्जित करने का प्रयास कर रहे हैं, उनका ये प्रयास निष्फल होगा". -लक्ष्मीकांत बाजपेयी, झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी.

इसे भी पढ़ें- पलामू से भाजपा ने शुरू किया चुनावी अभियान, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया जीत का दावा

इसे भी पढ़ें- सरयू राय अपने पास रखें अपना ज्ञान और अपनी दुकान - लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Laxmikant Vajpayee

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू महतो के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा, सरयू राय के समर्थन वाले JMM नेता के बयान पर भी सियासत - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 5, 2024, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.