ETV Bharat / state

ठगबंधन सरकार का चरित्र, भ्रष्टाचार बढ़ाओ - भ्रष्टाचारी बचाओ : बाबूलाल मरांडी - Jharkhand BJP Arop Patra

Jharkhand BJP issued Arop Patra. भाजपा ने आरोप पत्र जारी कर झारखंड सरकार पर हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गठबंंधन सरकार के चरित्र को भ्रष्टाचारियों को बचाने वाला बताया है.

Jharkhand BJP issued Arop Patra
आरोप पत्र जारी करते भाजपा नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 8:25 AM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. हरमू रोड स्थित मीडिया सेंटर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आरोप पत्र समिति के संयोजक सीपी सिंह, मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक और मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप पत्र के जरिए राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा है.

आरोप पत्र में एक तरफ राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की नाकामियों का जिक्र है, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने की कोशिश की गई है.

भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही सरकार - बाबूलाल

आरोप पत्र जारी करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की ठगबंधन सरकार का चरित्र भ्रष्टाचार बढ़ाओ और भ्रष्टाचारी बचाओ है. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है और उन्हें बचाने और बढ़ाने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार का पैसा सत्ता में बैठे लोगों की तिजोरियों में पहुंच रहा है.

उन्होंने हाल ही में मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से बरामद करोड़ों रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि झारखंड में सत्ता में बैठे लोग किस तरह राज्य से लूटपाट और पैसा कमाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को कीड़े-मकौड़े समझती है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है.

'भ्रष्टाचार का पार्ट 2'

इस मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सरकार के लोगों पर नैरेटिव सेट किया जा रहा है. हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद सत्ता संभालने वाले चंपाई सोरेन ने सदन में कहा था कि यह हेमंत सरकार पार्ट 2 होगी. यह सरकार वास्तव में भ्रष्टाचार का पार्ट 2 है और उससे भी आगे निकल गई है.

भाजपा ने 28 पन्नों के आरोप पत्र में जहां हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार का जिक्र किया है, वहीं हेमंत सरकार पार्ट 2 यानी चंपाई सरकार के कारनामों का भी जिक्र किया है. इस आरोप पत्र के जरिए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार द्वारा किए गए वादों और उसकी हकीकत को जनता के सामने लाने की कोशिश की है. आरोप पत्र में पिछले 10 सालों में मोदी सरकार द्वारा झारखंड के लिए किए गए कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: रांची में कैश की बरामदगीः भाजपा ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, बाबूलाल मरांडी ने की सीबीआई जांच की मांग - Cash recovery in jharkhand

यह भी पढ़ें: एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा! जानें, ये बात किसने और किसके लिए कहीं - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: रवींद्र राय ने राहुल गांधी के दौरे पर ली चुटकी, कहा- भाजपा की खूंटी में जीत का रास्ता होगा साफ, कालीचरण मुंडा का पलटवार - lok sabha election 2024

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. हरमू रोड स्थित मीडिया सेंटर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आरोप पत्र समिति के संयोजक सीपी सिंह, मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक और मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप पत्र के जरिए राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा है.

आरोप पत्र में एक तरफ राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की नाकामियों का जिक्र है, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने की कोशिश की गई है.

भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही सरकार - बाबूलाल

आरोप पत्र जारी करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की ठगबंधन सरकार का चरित्र भ्रष्टाचार बढ़ाओ और भ्रष्टाचारी बचाओ है. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है और उन्हें बचाने और बढ़ाने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार का पैसा सत्ता में बैठे लोगों की तिजोरियों में पहुंच रहा है.

उन्होंने हाल ही में मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से बरामद करोड़ों रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि झारखंड में सत्ता में बैठे लोग किस तरह राज्य से लूटपाट और पैसा कमाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को कीड़े-मकौड़े समझती है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है.

'भ्रष्टाचार का पार्ट 2'

इस मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सरकार के लोगों पर नैरेटिव सेट किया जा रहा है. हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद सत्ता संभालने वाले चंपाई सोरेन ने सदन में कहा था कि यह हेमंत सरकार पार्ट 2 होगी. यह सरकार वास्तव में भ्रष्टाचार का पार्ट 2 है और उससे भी आगे निकल गई है.

भाजपा ने 28 पन्नों के आरोप पत्र में जहां हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार का जिक्र किया है, वहीं हेमंत सरकार पार्ट 2 यानी चंपाई सरकार के कारनामों का भी जिक्र किया है. इस आरोप पत्र के जरिए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार द्वारा किए गए वादों और उसकी हकीकत को जनता के सामने लाने की कोशिश की है. आरोप पत्र में पिछले 10 सालों में मोदी सरकार द्वारा झारखंड के लिए किए गए कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: रांची में कैश की बरामदगीः भाजपा ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, बाबूलाल मरांडी ने की सीबीआई जांच की मांग - Cash recovery in jharkhand

यह भी पढ़ें: एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा! जानें, ये बात किसने और किसके लिए कहीं - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: रवींद्र राय ने राहुल गांधी के दौरे पर ली चुटकी, कहा- भाजपा की खूंटी में जीत का रास्ता होगा साफ, कालीचरण मुंडा का पलटवार - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.