ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बीजेपी को मिला लोजपा का साथ, चतरा सीट से चुनाव लड़ेगी एलजेपी

आखिरकार बीजेपी को लोजपा का साथ मिल ही गया. अब एनडीए फोल्डर में एकमात्र चतरा सीट से लोजपा रामविलास चुनाव लड़ेगा.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

BJP got support of LJP R in Jharkhand assembly elections 2024
रांची में बीजेपी और लोजपा नेताओं की संयुक्त प्रेस वार्ता (Etv Bharat)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए एनडीए मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया है. सीटों का तालमेल होने के पश्चात आजसू के बाद शनिवार को लोजपा के साथ बीजेपी ने औपचारिक रुप से चतरा सीट देने की घोषणा की.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, लोजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण भारती, प्रदेश लोजपा अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने एक स्वर से मजबूती के साथ एनडीए के घटक दल के द्वारा चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया.

भाजपा और लोजपा नेताओं की संयुक्त प्रेस वार्ता (ETV BharatETV Bharat)

इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल चुनाव से पहले और चुनाव के बाद एकजुट रहेंगे और राज्य में एनडीए की सरकार बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आजसू और लोजपा से औपचारिक घोषणा हो चुकी है और आज मैं जदयू अध्यक्ष से भी मिलने जा रहा हूं जल्द ही उनके द्वारा भी एक मंच पर औपचारिक घोषणा की जाएगी. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीए के द्वारा जल्द ही साझा घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.

2014 की तरह मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा लोजपा- अरुण भारती

इस मौके पर लोजपा के प्रदेश प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि करीब एक दशक के बाद एनडीए फोल्डर में झारखंड विधानसभा चुनाव में लोजपा चुनाव लड़ने जा रही है. 2014 की तरह मजबूती के साथ एनडीए के सभी घटक दल चुनाव मैदान में उतरेंगे और झारखंड में सरकार बनाने का काम करेंगे. इस मौके पर स्व. रामविलास पासवान के कार्यों को याद करते हुए अरुण भारती ने कहा कि झारखंड के जनमानस में रामविलास पासवान आज भी बसे हुए हैं.

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी में विभाजन के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि लोजपा समाप्त हो जाएगा उसे खारिज करते हुए चिराग पासवान ने बिहार में लोकसभा चुनाव के दरमियान एनडीए के बैनर तले सभी पांच सीट जीतकर अपनी क्षमता का एहसास कराया है. इसी तरह से झारखंड विधानसभा चुनाव में हमें चतरा सुरक्षित सीट मिला है उसे जीत कर एनडीए के झोली में डालने का काम करेंगे. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनडीए की जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि हर हाल में झारखंड की जनता को इस कुशासन से मुक्ति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

इसे भी पढ़ें- झारखंड में एनडीए के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं चिराग पासवान, गठबंधन को लेकर जताई उम्मीद

इसे भी पढ़ें- असमंजस में लोजपा! प्रदेश अध्यक्ष ने चिराग पासवान से मिलकर सौंपी प्रत्याशियों की सूची - Jharkhand Assembly Election

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए एनडीए मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया है. सीटों का तालमेल होने के पश्चात आजसू के बाद शनिवार को लोजपा के साथ बीजेपी ने औपचारिक रुप से चतरा सीट देने की घोषणा की.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, लोजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण भारती, प्रदेश लोजपा अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने एक स्वर से मजबूती के साथ एनडीए के घटक दल के द्वारा चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया.

भाजपा और लोजपा नेताओं की संयुक्त प्रेस वार्ता (ETV BharatETV Bharat)

इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल चुनाव से पहले और चुनाव के बाद एकजुट रहेंगे और राज्य में एनडीए की सरकार बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आजसू और लोजपा से औपचारिक घोषणा हो चुकी है और आज मैं जदयू अध्यक्ष से भी मिलने जा रहा हूं जल्द ही उनके द्वारा भी एक मंच पर औपचारिक घोषणा की जाएगी. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीए के द्वारा जल्द ही साझा घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.

2014 की तरह मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा लोजपा- अरुण भारती

इस मौके पर लोजपा के प्रदेश प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि करीब एक दशक के बाद एनडीए फोल्डर में झारखंड विधानसभा चुनाव में लोजपा चुनाव लड़ने जा रही है. 2014 की तरह मजबूती के साथ एनडीए के सभी घटक दल चुनाव मैदान में उतरेंगे और झारखंड में सरकार बनाने का काम करेंगे. इस मौके पर स्व. रामविलास पासवान के कार्यों को याद करते हुए अरुण भारती ने कहा कि झारखंड के जनमानस में रामविलास पासवान आज भी बसे हुए हैं.

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी में विभाजन के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि लोजपा समाप्त हो जाएगा उसे खारिज करते हुए चिराग पासवान ने बिहार में लोकसभा चुनाव के दरमियान एनडीए के बैनर तले सभी पांच सीट जीतकर अपनी क्षमता का एहसास कराया है. इसी तरह से झारखंड विधानसभा चुनाव में हमें चतरा सुरक्षित सीट मिला है उसे जीत कर एनडीए के झोली में डालने का काम करेंगे. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनडीए की जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि हर हाल में झारखंड की जनता को इस कुशासन से मुक्ति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

इसे भी पढ़ें- झारखंड में एनडीए के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं चिराग पासवान, गठबंधन को लेकर जताई उम्मीद

इसे भी पढ़ें- असमंजस में लोजपा! प्रदेश अध्यक्ष ने चिराग पासवान से मिलकर सौंपी प्रत्याशियों की सूची - Jharkhand Assembly Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.