ETV Bharat / state

अल्पसंख्यकों को साधने में जुटी भाजपा, जमाल सिद्दीकी बोले- पीएम के बयानों को गलत तरीके से प्रचारित कर विपक्ष ने जनता को गुमराह किया - BJP Targets Opposition

लोकसभा चुनाव के बाद अब भाजपा देशभर में अल्पसंख्यक समाज को साधने में जुट गई है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा देश भर में अभियान चलाकर समाज को भाजपा की योजनाओं को लेकर जागरूक करेगा. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सोमवार को पार्टी मुख्यलय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष ने बयानों को गलत तरीके से प्रचारित कर जनता को गुमराह किया, अब हम उन्हें गुमराह होने से बचाएंगे.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 6:14 PM IST

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (ETV Bharat Jaipur)
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव में भाजपा न केवल राजस्थान बल्कि देशभर में कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक अल्पसंख्यक समाज में सेंध मारी नहीं कर पाई. इसकी बड़ी वजह पीएम मोदी के बयान को लेकर भी देखा जा रहा है. अब अल्पसंख्यक समाज को साधने के लिए भाजपा देशव्यापी अभियान चलाएगी. जयपुर दौरे पर आए अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी के बयान को विपक्ष ने गलत तरह से प्रचारित कर समाज को गुमराह करने का काम किया. पीएम मोदी ने कभी भी देश के अल्पसंख्यक समाज के लिए कोई ब्यान नहीं दिया, उनका बयान घुसपैठियों के लिए था. देश में सपा, बसपा और कांग्रेस मुस्लिमों को ठगने का काम कर रहे हैं. हम केंद्र सरकार की योजनाएं लेकर मुस्लिम समाज के बीच जाएंगे और उन्हें गुमराह होने से बचाएंगे.

भाजपा को अपना मानते हैं : जमाल सिद्दिकी ने मुस्लिमों को वोट बैंक समझे जाने पर कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा को मुस्लिमों की पार्टी कहा जाता है. अखिलेश यादव सांसद बने तो यूपी में नेता प्रतिपक्ष का पद मुस्लिमों को मिलना चाहिए था. महाराष्ट्र में सपा, बसपा या एलायंस के दलों ने एक भी टिकट मुस्लिमों को नहीं दिया. 27 जुलाई के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद में एक भी मुस्लिम नहीं रह जाएगा. किसी ने इन दलों से नहीं पूछा कि एक भी टिकट क्यों नहीं दिया, सबको पता है ये बदमाश हैं मुतलव्वी हैं, लेकिन भाजपा से सब पूछने लगते हैं. भाजपा को अपना मानते हैं और हम भी उनकी उम्मीद को पूरा करने की कोशिश करते हैं.

पढे़ं. प्रदेश की सरकार फेल, कभी हो सकते हैं उपचुनाव- जसवंत गुर्जर

मुस्लिमों को ठगने का काम करते हैं : सिद्दीकी ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस मुस्लिमों को ठगने का काम करते हैं, यह लोगों के जेहन में बैठ गया है. इधर हम प्रयास करेंगे कि हमारा मुस्लिम भाई गुमराह न हो, इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे. हां यह सही है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अल्पसंख्यक समाज ने हमें कम आशीर्वाद दिया है. इस कमी को इस बार पूरा करेंगे, समाज में अच्छी तरह से सम्पर्क बनाएंगे लोगों से संवाद करेंगे, प्रयास करेंगे कि बहुसंख्यक समाज की तरह अल्पसंख्यक समाज भी भाजपा को आशीर्वाद दें. लोगों को समझाएंगे कि क्षणिक गलती होती है उसकी सजा पांच साल भुगतनी पड़ती है.

मुस्लिम को टिकट नहीं देना, नाराजगी की बड़ी वजह ? : राजस्थान में मुस्लिम भाजपा के टिकट पर जीतते आए हैं और मंत्री पद भी मिला है, लेकिन पिछले चुनावों में उनको एक भी टिकट नहीं दिया गया. इसको लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी की बात पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी कहते हैं कि सभी राज्यों में समीक्षा हो रही है कि कहां क्या कमी रही. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व देख रहा है. भाजपा वोट के आधार पर काम नहीं करती है. सर्वे में जिसका नाम होता है, जिताऊ होता है उसे टिकट देते हैं. राजस्थान में बड़ी संख्या में मुस्लिम बहुल इलाकों के बूथों पर भाजपा को वोट नहीं मिलने के सवाल पर जमाल सिद्दिकी ने कहा कि वोट की संख्या भले ही कम हो, लेकिन जिस प्रकार से भाजपा ने अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ने का प्रयास किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक भाइयों को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया. उनके दिल में जगह बनी है.

पढे़ं. ऑपरेशन एंटी वायरस : अब साइबर ठगों की खैर नहीं, गृह राज्य मंत्री बेढम बोले- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

पीएम मोदी कभी मुसलमानों के खिलाफ नहीं बोले : जमाल सिद्दिकी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी समाजों को साथ लेकर चलने का काम किया है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया. राजनीति में लोगों ने पीएम के वक्तव्य को तोड़ मरोड़कर बोला. पीएम ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ न बोला है और न ही कोई काम किया. सरकार की योजनाओं से मुस्लिमों को इतना बड़ा लाभ मिलता. पीएम ने घुसपैठियों को बोला है, घुसपैठियों को मुसलमानों से जोड़ दें, तो ये दुर्भाग्य की बात है. कांग्रेस बरगलाने की कोशिश में कामयाब हुई. लोगों ने इन बातों को हमारे खिलाफ यूज किया. वोट के लिए पीएम ने समाज को न कमजोर करने काम किया है और न ही करेंगे. हम योजनाओं से समुदाय की पार्टी के साथ दूरी पाटने का काम करेंगे. विपक्ष ने जिस तरह से समाज को गुमराह किया हुआ है, अब मोर्चे की जिम्मेदारी है कि समाज को और गुमराह होने से बचाया जाए. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए. इस दौरान सिद्दीकी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद किया और आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा की. इसके साथ ही सिद्दिकी जयपुर में चल रहे ललिता कोटी कुंकुमार्चन महायज्ञ में शामिल हुए.

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव में भाजपा न केवल राजस्थान बल्कि देशभर में कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक अल्पसंख्यक समाज में सेंध मारी नहीं कर पाई. इसकी बड़ी वजह पीएम मोदी के बयान को लेकर भी देखा जा रहा है. अब अल्पसंख्यक समाज को साधने के लिए भाजपा देशव्यापी अभियान चलाएगी. जयपुर दौरे पर आए अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी के बयान को विपक्ष ने गलत तरह से प्रचारित कर समाज को गुमराह करने का काम किया. पीएम मोदी ने कभी भी देश के अल्पसंख्यक समाज के लिए कोई ब्यान नहीं दिया, उनका बयान घुसपैठियों के लिए था. देश में सपा, बसपा और कांग्रेस मुस्लिमों को ठगने का काम कर रहे हैं. हम केंद्र सरकार की योजनाएं लेकर मुस्लिम समाज के बीच जाएंगे और उन्हें गुमराह होने से बचाएंगे.

भाजपा को अपना मानते हैं : जमाल सिद्दिकी ने मुस्लिमों को वोट बैंक समझे जाने पर कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा को मुस्लिमों की पार्टी कहा जाता है. अखिलेश यादव सांसद बने तो यूपी में नेता प्रतिपक्ष का पद मुस्लिमों को मिलना चाहिए था. महाराष्ट्र में सपा, बसपा या एलायंस के दलों ने एक भी टिकट मुस्लिमों को नहीं दिया. 27 जुलाई के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद में एक भी मुस्लिम नहीं रह जाएगा. किसी ने इन दलों से नहीं पूछा कि एक भी टिकट क्यों नहीं दिया, सबको पता है ये बदमाश हैं मुतलव्वी हैं, लेकिन भाजपा से सब पूछने लगते हैं. भाजपा को अपना मानते हैं और हम भी उनकी उम्मीद को पूरा करने की कोशिश करते हैं.

पढे़ं. प्रदेश की सरकार फेल, कभी हो सकते हैं उपचुनाव- जसवंत गुर्जर

मुस्लिमों को ठगने का काम करते हैं : सिद्दीकी ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस मुस्लिमों को ठगने का काम करते हैं, यह लोगों के जेहन में बैठ गया है. इधर हम प्रयास करेंगे कि हमारा मुस्लिम भाई गुमराह न हो, इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे. हां यह सही है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अल्पसंख्यक समाज ने हमें कम आशीर्वाद दिया है. इस कमी को इस बार पूरा करेंगे, समाज में अच्छी तरह से सम्पर्क बनाएंगे लोगों से संवाद करेंगे, प्रयास करेंगे कि बहुसंख्यक समाज की तरह अल्पसंख्यक समाज भी भाजपा को आशीर्वाद दें. लोगों को समझाएंगे कि क्षणिक गलती होती है उसकी सजा पांच साल भुगतनी पड़ती है.

मुस्लिम को टिकट नहीं देना, नाराजगी की बड़ी वजह ? : राजस्थान में मुस्लिम भाजपा के टिकट पर जीतते आए हैं और मंत्री पद भी मिला है, लेकिन पिछले चुनावों में उनको एक भी टिकट नहीं दिया गया. इसको लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी की बात पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी कहते हैं कि सभी राज्यों में समीक्षा हो रही है कि कहां क्या कमी रही. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व देख रहा है. भाजपा वोट के आधार पर काम नहीं करती है. सर्वे में जिसका नाम होता है, जिताऊ होता है उसे टिकट देते हैं. राजस्थान में बड़ी संख्या में मुस्लिम बहुल इलाकों के बूथों पर भाजपा को वोट नहीं मिलने के सवाल पर जमाल सिद्दिकी ने कहा कि वोट की संख्या भले ही कम हो, लेकिन जिस प्रकार से भाजपा ने अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ने का प्रयास किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक भाइयों को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया. उनके दिल में जगह बनी है.

पढे़ं. ऑपरेशन एंटी वायरस : अब साइबर ठगों की खैर नहीं, गृह राज्य मंत्री बेढम बोले- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

पीएम मोदी कभी मुसलमानों के खिलाफ नहीं बोले : जमाल सिद्दिकी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी समाजों को साथ लेकर चलने का काम किया है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया. राजनीति में लोगों ने पीएम के वक्तव्य को तोड़ मरोड़कर बोला. पीएम ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ न बोला है और न ही कोई काम किया. सरकार की योजनाओं से मुस्लिमों को इतना बड़ा लाभ मिलता. पीएम ने घुसपैठियों को बोला है, घुसपैठियों को मुसलमानों से जोड़ दें, तो ये दुर्भाग्य की बात है. कांग्रेस बरगलाने की कोशिश में कामयाब हुई. लोगों ने इन बातों को हमारे खिलाफ यूज किया. वोट के लिए पीएम ने समाज को न कमजोर करने काम किया है और न ही करेंगे. हम योजनाओं से समुदाय की पार्टी के साथ दूरी पाटने का काम करेंगे. विपक्ष ने जिस तरह से समाज को गुमराह किया हुआ है, अब मोर्चे की जिम्मेदारी है कि समाज को और गुमराह होने से बचाया जाए. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए. इस दौरान सिद्दीकी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद किया और आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा की. इसके साथ ही सिद्दिकी जयपुर में चल रहे ललिता कोटी कुंकुमार्चन महायज्ञ में शामिल हुए.

Last Updated : Jul 8, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.