गोड्डा: झारखंड बनने के बाद यह पहला मौका है जब गोड्डा में भाजपा का सफाया हुआ है. वहीं प्रदीप यादव ने लगातार छठी जीत का रिकॉर्ड बनाया. प्रदीप यादव ने पोड़ैयाहाट सीट से कांग्रेस के टिकट पर लगातार छठी जीत दर्ज की है, जो यह दर्शाता है कि पोड़ैयाहाट में कोई भी पार्टी जीते, जीत प्रदीप यादव की ही होती है.
2000, 2005, 2009, 2014 और 2019 में भाजपा, 2019 में झाविमो और अब 2024 में रिकॉर्ड छठी बार कांग्रेस के टिकट पर प्रदीप यादव ने चुनावी जीत दर्ज की है. प्रदीप यादव ने भाजपा के देवेंद्र नाथ सिंह को 33543 मतों के भारी अंतर से हराया. जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह पोड़ैयाहाट की जनता का प्यार है, तभी तो हम कहते हैं कि हम नेता नहीं बेटा हैं.
पोड़ैयाहाट के अलावा गोड्डा सीट पर भी भाजपा को झटका लगा. राजद के संजय यादव ने भाजपा के अमित मंडल को बीस हजार से अधिक मतों से हराया. इस तरह से संजय यादव गोड्डा विधानसभा के इतिहास में पहले विधायक बन गए हैं जिन्होंने कुल तीन बार जीत हासिल की है.
इससे पहले वे 2000, 2009 का भी चुनाव जीत कर विधायक बने थे. लगातार तीन हार के बाद उन्हें यह जीत मिली है. संजय यादव ने कहा कि गोड्डा की देवतुल्य जनता ने उन्हें फिर मौका दिया है, दस साल तक वे परेशान रहे. उनकी प्राथमिकता कृषि और शिक्षा होगी.
गोड्डा जिले की महगामा सीट से भी कांग्रेस को जीत मिली. कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर भाजपा से हिसाब बराबर कर लिया है. राज्य गठन के बाद भाजपा ने महगामा से 2000, 2005 और 2014 में जीत दर्ज की है जिसमें तीनों बार अशोक भगत विधायक रहे.
वहीं कांग्रेस ने सबसे पहले 2009 में जीत दर्ज की थी उस समय राजेश रंजन विधायक बने थे. इसके बाद दीपिका पांडेय सिंह ने 2019 और फिर 2024 में जीत दर्ज कर कांग्रेस की ओर से भाजपा से हिसाब बराबर कर लिया है. जीत के बाद दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा की जनता और हेमंत सोरेन का आभार जताया और कहा कि उनके प्यार की बदौलत उन्हें जीत मिली है, अब वह दोगुनी मेहनत से काम करेंगी.
यह भी पढ़ें:
आलोक चौसरिया ने लगाई हैट्रिक, कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप हुई है चीटिंग, जाएंगे कोर्ट
जामताड़ा सीट से इरफान अंसारी ने लगाई जीत की हैट्रिक, पुत्र ने कहा- पिता नहीं जनता जीती है