डोईवाला: नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए जोर शोर से जुटे बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की नजर शुक्रवार को पार्टी हाईकमान द्वारा प्रत्याशी घोषित करने पर लगी थी. इसमें बीजेपी संगठन ने बाजी मार ली. शुक्रवार को बीजेपी ने निकाय चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
डोईवाला नगर पालिका परिषद से ये हैं बीजेपी उम्मीदवार: बीजेपी ने नगर पालिका चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. डोईवाला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने नरेंद्र सिंह नेगी को उम्मीदवार बनाया है. नरेंद्र बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष भी हैं. इसके साथ ही वो कांडरवाला भानियावाला के प्रधान भी रह चुके हैं.
बीजेपी ने नरेंद्र सिंह नेगी पर जताया भरोसा: डोईवाला नगर पालिका परिषद के लिए बीजेपी से कई नामों पर चर्चा जोरों पर थी. पार्टी ने नरेंद्र सिंह नेगी पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही अब कयासबाजी का दौर थम गया है. डोईवाला नगर पालिका परिषद में वर्तमान में 60 हजार 857 मतदाता हैं. इसमें 29 हजार 599 महिलाएं और 31 हजार 258 पुरुष मतदाता हैं. अब बीजेपी को कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. उसके बाद दोनों पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी रण में कूद जाएंगे और आने वाले दिनों में देखना होगा कि डोईवाला की जनता किस प्रत्याशी को डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाती है.
पहले दिन 6 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र: डोईवाला में नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों में इतना जोश है कि शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एक ही दिन में 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीद लिए थे. पहले दिन जिन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे उनके नाम इस प्रकार हैं-
इन उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र
- सागर मनवाल- वार्ड 5, बिचली जौली
- मोहन सिंह चौहान- वार्ड 2, आर्यनगर
- सोनी (बसपा)- वार्ड 1, मिस्सरवाला
- थॉमस मेसी (जनाधिकार मोर्चा)- वार्ड 5, जौलीग्रांट
- मनोज नौटियाल- वार्ड 4 जौलीग्रांट
- राजवीर खत्री- वार्ड 18, नवज्योति विहार
पहले दिन 20 वार्डों के लिए 80 नामांकन पत्र बिके: इसके साथ ही 20 वार्डों के लिए कुल 80 नामांकन पत्र पहले दिन बिके हैं. उम्मीद है कि अब नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़ बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: