हरिद्वारः उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. भाजपा, कांग्रेस ने कई सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. इसी क्रम में भाजपा ने नगर निगम मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जिसमें हरिद्वार नगर निगम से मेयर प्रत्याशी के तौर पर दो बार की पार्षद रही किरण जैसल को भाजपा ने टिकट दिया है. हालांकि भाजपा ने 11 नगर निगमों में से सिर्फ 6 सीटों पर ही मेयर प्रत्याशी उतारे हैं. फिलहाल 5 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी है.
दो बार सभासद और नेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद की पत्नी किरण जैसल स्वयं भी लगातार दो बार पार्षद रही हैं. सभासद रहे सुभाषचंद प्रदेश में सर्वाधिक मतों से सभासद पद पर जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. किरण जैसल ने भी लगातार खासे अंतर से पार्षद पद पर जीत दर्ज की है.
वहीं मेयर प्रत्याशी बनाए जाने पर किरण जैसल ने कहा कि वे और उनका परिवार लंबे समय से भाजपा संगठन से जुड़े रहे हैं. संगठन की ओर से सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने और संगठन की रीति नीतियों के प्रचार-प्रसार में भी योगदान किया है. यही कारण है कि भाजपा ने उन पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि जो विश्वास बीजेपी ने और हरिद्वार की जनता ने हम पर जताया, उसकी वह आभारी हैं.
किरण जैसल ने हरिद्वार हरकी पैड़ी कॉरिडोर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, जो भी केंद्रीय योजना होगी, उसको व्यापारियों के हित में लाने का कार्य करेंगी. नगर निगम जो भी कार्य पेंडिंग पड़े हैं. उन सब को पूरा करेंगे और हरिद्वार की जनता की सेवा करेंगी.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी ने जारी की मेयर कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, 6 महानगरों के प्रत्याशी घोषित, देखें लिस्ट