ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम की बैठक में एक बार फिर हंगामा, भाजपा पार्षदों ने मटका फोड़कर जताया विरोध, सदन स्थगित - Delhi Water Crisis

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 27, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 2:23 PM IST

राजधानी दिल्ली में जल संकट को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. आम आदमी पार्टी और भाजपा एक-दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. आज दिल्ली नगर निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों ने आप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

delhi news
दिल्ली नगर निगम की बैठक में हंगामा (ETV Bharat)

दिल्ली नगर निगम की बैठक में हंगामा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक एक बार फिर हंगामा की भेट चढ़ गई. बैठक शुरू होते ही शोक प्रस्ताव के बाद भाजपा पार्षदों ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा पार्षद वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. मेयर शैली ओबेरॉय के समझाने के बावजूद जब भाजपा पार्षद शांत नहीं हुए तो बैठक को स्थगित कर दिया गया.

बैठक स्थगित होने के बाद भाजपा पार्षद हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा पार्षदों ने मटका फोड़ कर दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर विरोध जताया. नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा की दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार अपने नाकामयाबीयों की वजह से दिल्ली की जानता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के जनता के साथ है और उनकी आवाज को उठा रही है. दिल्ली सरकार पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पायी है. पाइपलाइन लीक होने की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर लंबा जाम, देरी से दफ्तर पहुंचे लोग बोले-कहीं राहत तो कहीं मुसीबत की बारिश

राजा इकबाल सिंह ने जल मंत्री अतिशी के अनशन पर कटाक्ष करते हुए कहा की झूठे अनशन कर दिल्ली की जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पानी की मांग और भ्रष्टाचार के खिलाफ वह लोग दिल्ली विधानसभा का भी घेराव करेंगे. भाजपा पार्षद वीर सिंह पवार ने कहा कि दिल्ली की जानता पानी की समस्या से परेशान है. भाजपा जनकी समस्याओं को हर प्लेटफार्म पर उठा रही है. आज भाजपा ने पानी पर चर्चा के लेकर मेयर से मांग की थी, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को अस्पताल से मिली छुट्टी, अनशन के दौरान तबीयत बिगड़ने पर हुईं थी भर्ती

दिल्ली नगर निगम की बैठक में हंगामा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक एक बार फिर हंगामा की भेट चढ़ गई. बैठक शुरू होते ही शोक प्रस्ताव के बाद भाजपा पार्षदों ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा पार्षद वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. मेयर शैली ओबेरॉय के समझाने के बावजूद जब भाजपा पार्षद शांत नहीं हुए तो बैठक को स्थगित कर दिया गया.

बैठक स्थगित होने के बाद भाजपा पार्षद हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा पार्षदों ने मटका फोड़ कर दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर विरोध जताया. नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा की दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार अपने नाकामयाबीयों की वजह से दिल्ली की जानता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के जनता के साथ है और उनकी आवाज को उठा रही है. दिल्ली सरकार पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पायी है. पाइपलाइन लीक होने की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर लंबा जाम, देरी से दफ्तर पहुंचे लोग बोले-कहीं राहत तो कहीं मुसीबत की बारिश

राजा इकबाल सिंह ने जल मंत्री अतिशी के अनशन पर कटाक्ष करते हुए कहा की झूठे अनशन कर दिल्ली की जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पानी की मांग और भ्रष्टाचार के खिलाफ वह लोग दिल्ली विधानसभा का भी घेराव करेंगे. भाजपा पार्षद वीर सिंह पवार ने कहा कि दिल्ली की जानता पानी की समस्या से परेशान है. भाजपा जनकी समस्याओं को हर प्लेटफार्म पर उठा रही है. आज भाजपा ने पानी पर चर्चा के लेकर मेयर से मांग की थी, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को अस्पताल से मिली छुट्टी, अनशन के दौरान तबीयत बिगड़ने पर हुईं थी भर्ती

Last Updated : Jun 27, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.