चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में सोमवार रात दस बजे खत्म हुई. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और हरियाणा के सीएम नायब सैनी तथा पूर्व सीएम मनोहर लाल मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक बैठक में पार्टी के आला नेताओं के साथ उनकी न सिर्फ लोकसभा चुनाव को लेकर चार सीटों के उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन हुआ, बल्कि कैबिनेट के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई.
लोकसभा की चार सीटों पर मंथन: हरियाणा में बीजेपी ने अपने 10 लोकसभा सीटों में से 6 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. सूत्रों के मुताबिक जबकि बाकी बची कर लोकसभा सीटों हिसार, रोहतक, सोनीपत और कुरुक्षेत्र पर उम्मीदवार के नाम को लेकर सोमवार को सीएम नायब सैनी ने कोर कमेटी की बैठक में चर्चा की. पार्टी रोहतक सीट पर उम्मीदवार बदलने के मूड में है, जहां पर अभिनेता रणदीप हुड्डा का भी नाम चर्चा में चल रहा है. इसके साथ ही बाबा बालकनाथ के नाम की भी चर्चा है. वहीं हिसार सीट पर पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और कुलदीप बिश्नोई को लेकर चर्चा है.
इन नेताओं के नाम की भी चर्चा: इसके साथ कुरुक्षेत्र सीट पर कांग्रेस नेता रहे नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल को पार्टी मैदान में उतार सकती है. वहीं सोनीपत सीट पर भी पार्टी नया उम्मीदवार उतारने के मूड में है. यहां पर कुश्ती खिलाड़ी रहे योगेश्वर दत्त या फिर रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा को मैदान में उतारा जा सकता है.
कैबिनेट का होगा विस्तार!: सूत्रों के मुताबिक पार्टी के आला नेताओं के साथ मुख्यमंत्री ने कैबिनेट विस्तार और मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर भी मंथन किया है. जिसको देखते हुए लग रहा है कि हरियाणा में बुधवार के बाद कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. दरअसल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल भी अभी चंडीगढ़ से बाहर हैं, वे बुधवार को चंडीगढ़ लौटेंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बुधवार के बाद कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक सीएम ने आला नेताओं के साथ कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले नामों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अनिल विज को लेकर भी बात की है. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि कल यानी मंगलवार को सीएम अंबाला में अनिल विज से मुलाकात कर सकते हैं.
सीएम मंगलवार से करेंगे चुनाव प्रचार: हरियाणा के सीएम नायब सैनी सोमवार रात ही चंडीगढ़ लौटे. जिसके बाद मंगलवार सुबह श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सीएम लोकसभा चुनाव की शुरुआत करनाल के घरौंडा से करेंगे. इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे. इसके साथ ही वे करनाल लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक, चुनाव प्रबंधन समिति विधानसभा संयोजक / सहसंयोजक के साथ बैठक भी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि सीएम घरौंडा जाने से पहले अंबाला में अनिल विज से भी मुलाकात करें.
क्या बोले मुख्य चुनाव अधिकारी?: सोमवार को हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल से पूछा गया कि क्या उनके पास मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आवेदन आया है? तो इस पर उन्होंने कहा कि उनके पास कोई आवेदन नहीं आया है और यह हाईपोथेटिकल सवाल है. उन्होंने कहा कि अगर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक में कोई हमसे सवाल करेगा तो हम उसका जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि हमने मॉडल कोड आफ कंडक्ट का जो डॉक्यूमेंट है, वह सभी को उपलब्ध करवा दिया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म, नायब सिंह सैनी और खट्टर भी रहे मौजूद, हरियाणा की सीटों पर भी मंथन
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव से पहले हरियाणा में चरम पर सियासी पारा, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी