ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ गई दिल की धड़कनें, BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 नामों पर बनी सहमति - Bjp Meeting for Haryana Candidates - BJP MEETING FOR HARYANA CANDIDATES

BJP Central Election Committee meeting on Haryana Candidates : हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ख़त्म हो चुकी है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बैठक में 55 सीटों को लेकर सहमति बन गई है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अटेली से चुनाव लड़वाया जा सकता है. वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की पहली सूची 31 अगस्त को आ सकती है जिसमें 40 से 50 नाम शामिल हो सकते हैं.

BJP Central Election Committee meeting on Candidates for Haryana Assembly elections 2024 PM Narendra Modi Amit shah JP Nadda
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 10:39 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत सभा राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ख़त्म हो चुकी है जिसमें हरियाणा के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया.

बीजेपी CEC की बैठक : दिल्ली में आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. बैठक के लिए दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सीईसी की बैठक में शामिल थे. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बैठक में 55 सीटों को लेकर सहमति बन गई है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अरविंद शर्मा को भी पार्टी चुनाव लड़वाने वाली है. राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अटेली से चुनाव लड़वाया जा सकता है. वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की पहली सूची 31 अगस्त को आ सकती है जिसमें 40 से 50 नाम शामिल हो सकते हैं.

3 सांसद लड़ सकते हैं चुनाव : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं पार्टी 2 से 3 सांसदों को विधानसभा का चुनाव भी लड़वा सकती है. इस तरह की ख़बरें भी सामने आ रही है कि बीजेपी हरियाणा में जाट वोट बैंक को साधने के लिए बड़ा दांव खेल सकती है. बीजेपी अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को विधानसभा चुनाव में साथ ला सकती है और आरएलडी को जाटों के प्रभाव वाली सीटें भी दी जा सकती है. इसके अलावा बीजेपी गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी और विनोद शर्मा की हरियाणा जन चेतना पार्टी को भी टिकट देने पर विचार कर रही है. गोपाल कांडा 5 सीटों पर दावा कर रहे हैं, जबकि विनोद शर्मा 2 सीटों पर दावा ठोंक रहे हैं.

टिकटों पर मंथन : केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की बड़ी बैठक हुई. बैठक में हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खटटर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी नड्डा के घर हुए बैठक में शामिल हुए. हालांकि नड्डा के घर हुई बैठक से भी पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर हरियाणा बीजेपी नेताओं के साथ एक बैठक की थी.

हरियाणा के मौजूदा सियासी हालात : हरियाणा की बात करें तो अभी तक बीजेपी, कांग्रेस और AAP अकेले ही मैदान में उतर रही है. वहीं इनेलो ने बसपा के साथ गठबंधन कर लिया है. इनेलो 53, जबकि बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं JJP ने ASP (आजाद समाज पार्टी) के साथ गठबंधन किया है. जेजेपी 70, जबकि ASP 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत पर सिमरनजीत सिंह मान का शर्मनाक बयान, बोले - उन्हें रेप का तजुर्बा, पूछो कैसे होता है ?

ये भी पढ़ें : आ गया चुनाव आयोग का फाइनल फैसला, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में नहीं होगा कोई बदलाव

ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार

दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत सभा राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ख़त्म हो चुकी है जिसमें हरियाणा के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया.

बीजेपी CEC की बैठक : दिल्ली में आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. बैठक के लिए दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सीईसी की बैठक में शामिल थे. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बैठक में 55 सीटों को लेकर सहमति बन गई है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अरविंद शर्मा को भी पार्टी चुनाव लड़वाने वाली है. राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अटेली से चुनाव लड़वाया जा सकता है. वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की पहली सूची 31 अगस्त को आ सकती है जिसमें 40 से 50 नाम शामिल हो सकते हैं.

3 सांसद लड़ सकते हैं चुनाव : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं पार्टी 2 से 3 सांसदों को विधानसभा का चुनाव भी लड़वा सकती है. इस तरह की ख़बरें भी सामने आ रही है कि बीजेपी हरियाणा में जाट वोट बैंक को साधने के लिए बड़ा दांव खेल सकती है. बीजेपी अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को विधानसभा चुनाव में साथ ला सकती है और आरएलडी को जाटों के प्रभाव वाली सीटें भी दी जा सकती है. इसके अलावा बीजेपी गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी और विनोद शर्मा की हरियाणा जन चेतना पार्टी को भी टिकट देने पर विचार कर रही है. गोपाल कांडा 5 सीटों पर दावा कर रहे हैं, जबकि विनोद शर्मा 2 सीटों पर दावा ठोंक रहे हैं.

टिकटों पर मंथन : केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की बड़ी बैठक हुई. बैठक में हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खटटर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी नड्डा के घर हुए बैठक में शामिल हुए. हालांकि नड्डा के घर हुई बैठक से भी पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर हरियाणा बीजेपी नेताओं के साथ एक बैठक की थी.

हरियाणा के मौजूदा सियासी हालात : हरियाणा की बात करें तो अभी तक बीजेपी, कांग्रेस और AAP अकेले ही मैदान में उतर रही है. वहीं इनेलो ने बसपा के साथ गठबंधन कर लिया है. इनेलो 53, जबकि बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं JJP ने ASP (आजाद समाज पार्टी) के साथ गठबंधन किया है. जेजेपी 70, जबकि ASP 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत पर सिमरनजीत सिंह मान का शर्मनाक बयान, बोले - उन्हें रेप का तजुर्बा, पूछो कैसे होता है ?

ये भी पढ़ें : आ गया चुनाव आयोग का फाइनल फैसला, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में नहीं होगा कोई बदलाव

ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार

Last Updated : Aug 29, 2024, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.