ETV Bharat / state

मोदी कैबिनेट में मंत्री बने मनोहर लाल, करनाल में मिठाई बांटकर और पटाखे चलाकर मनाया गया जश्न - Manohar Lal become cabinet minister

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 10, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 2:50 PM IST

BJP Celebration in Karnal: लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार लगातार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. उनके साथ मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है. इनमें हरियाणा के 3 बड़े चेहरे भी शामिल है. जिसमें करनाल लोकसभा सीट से चुने गए बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी है. जिसके चलते करनाल में मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई गई.

BJP Celebration in Karnal
BJP Celebration in Karnal (ईटीवी भारत करनाल)

BJP Celebration in Karnal (ईटीवी भारत करनाल)

करनाल: भारत की नई सरकार का गठन हो चुका है. नवनिर्वाचित सांसदों को बीते दिन ही मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से करनाल के लोगों में खुशी की लहर है. मनोहर लाल ने करनाल लोकसभा से 2 लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी. इसके बाद अब उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है. जिसके चलते आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू बांटकर और पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया गया.

'करनाल के लिए गर्व की बात': इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार जगमोहन आनंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करनाल के लोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात है. कि हमारे यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सदस्य मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. करनाल लोकसभा और हरियाणा के लोगों का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. जिसके चलते एक बार फिर से देश विकास की नहीं रह पर जाएगा और अपने देश को विकसित बनाने का काम किया जाएगा.

'जनता ने बीजेपी पर जताया विश्वास': करनाल नगर निगम पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करनाल के लोगों के लिए बहुत ही बड़ी बात है. क्योंकि करनाल से दो मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे थे. जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल संसद के लिए चुनाव लड़ रहे थे. तो वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी विधायक के लिए चुनाव लड़ रहे थे. करनाल की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है और दोनों को यहां से जीत दिलाने का काम किया है.

'मनोहर लाल ने प्रदेश को नई दिशा देने का किया काम': वहीं, उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को एक नई दिशा देने का काम किया है. उन्होंने हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया है. जिसके चलते उनको भारी मतों से यहां पर जीत हासिल मिली है. उनके इन कामों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जिसके चलते करनाल में आज करनाल में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की.

'नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर खुशी की लहर': इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि भारत में एक बार फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और उनके मंत्रिमंडल में मनोहर लाल को भी शामिल किया गया है. जिसके चलते करनाल लोकसभा सहित पूरे हरियाणा में प्रदेशवासियों के लिए योजनाओं की सौगात मिलेगी और उनकी खुशी में आज यहां पर जश्न मनाया गया है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में राव दान सिंह ने की चुनावी हार की समीक्षा बैठक, बिना नाम लिए किरण चौधरी को बताया हार का जिम्मेदार - Rao Daan Singh On Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक का बीजेपी को जवाब, बोले- 'मंत्री से राष्ट्रपति तक का कोई भी पद दे, फिर भी नहीं करेंगे समर्थन', जानें कंगना को लेकर क्या बोले - Somveer Sangwan on BJP

BJP Celebration in Karnal (ईटीवी भारत करनाल)

करनाल: भारत की नई सरकार का गठन हो चुका है. नवनिर्वाचित सांसदों को बीते दिन ही मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से करनाल के लोगों में खुशी की लहर है. मनोहर लाल ने करनाल लोकसभा से 2 लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी. इसके बाद अब उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है. जिसके चलते आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू बांटकर और पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया गया.

'करनाल के लिए गर्व की बात': इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार जगमोहन आनंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करनाल के लोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात है. कि हमारे यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सदस्य मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. करनाल लोकसभा और हरियाणा के लोगों का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. जिसके चलते एक बार फिर से देश विकास की नहीं रह पर जाएगा और अपने देश को विकसित बनाने का काम किया जाएगा.

'जनता ने बीजेपी पर जताया विश्वास': करनाल नगर निगम पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करनाल के लोगों के लिए बहुत ही बड़ी बात है. क्योंकि करनाल से दो मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे थे. जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल संसद के लिए चुनाव लड़ रहे थे. तो वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी विधायक के लिए चुनाव लड़ रहे थे. करनाल की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है और दोनों को यहां से जीत दिलाने का काम किया है.

'मनोहर लाल ने प्रदेश को नई दिशा देने का किया काम': वहीं, उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को एक नई दिशा देने का काम किया है. उन्होंने हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया है. जिसके चलते उनको भारी मतों से यहां पर जीत हासिल मिली है. उनके इन कामों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जिसके चलते करनाल में आज करनाल में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की.

'नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर खुशी की लहर': इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि भारत में एक बार फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और उनके मंत्रिमंडल में मनोहर लाल को भी शामिल किया गया है. जिसके चलते करनाल लोकसभा सहित पूरे हरियाणा में प्रदेशवासियों के लिए योजनाओं की सौगात मिलेगी और उनकी खुशी में आज यहां पर जश्न मनाया गया है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में राव दान सिंह ने की चुनावी हार की समीक्षा बैठक, बिना नाम लिए किरण चौधरी को बताया हार का जिम्मेदार - Rao Daan Singh On Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक का बीजेपी को जवाब, बोले- 'मंत्री से राष्ट्रपति तक का कोई भी पद दे, फिर भी नहीं करेंगे समर्थन', जानें कंगना को लेकर क्या बोले - Somveer Sangwan on BJP

Last Updated : Jun 10, 2024, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.