ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मारी बाजी, इतने वोटों से मिली जीत - Himachal by election result 2024 - HIMACHAL BY ELECTION RESULT 2024

Dharamshala By election result: धर्मशाला उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है. हिमाचल में 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 4 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं, धर्मशाला और बड़सर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्यशियों ने बाजी मारी है.

Dharamshala By election result
धर्मशाला विधानसभा सीट उपचुनाव रिजल्ट (Etv Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 5:38 PM IST

धर्मशाला: बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने उपचुनाव में धर्मशाला विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी को 5526 वोटों से हराया है. कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी को 22,540 वोट पड़े. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा को 28,066 वोट पड़े. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चौधरी को 10,770 वोट पड़े. वहीं, 482 वोट नोटा में पड़े हैं.

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव
प्रत्याशीसुधीर शर्मा (बीजेपी)परिणामदेवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)परिणामराकेश चौधरी (निर्दलीय)परिणामजीत मार्जिन
वोट28,066जीत22,540हार10,770हार 5526

राकेश चौधरी 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन सुधीर शर्मा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उपचुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज राकेश चौधरी उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे. उनके चुनावी मैदान में उतरने से धर्मशाला विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था.

सुधीर शर्मा वीरभद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं. बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. क्रॉस वोटिंग करने वालों में से एक सुधीर शर्मा भी थे. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद विधानसभा स्पीकर ने 6 विधायकों की विधानभा सदस्यता रद्द कर दी थी.

धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी और बीजेपी के सुधीर शर्मा आमने-सामने थे लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए लगता था कि ये मुकाबला सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के बीच में हो. चुनावी जनसभाओं में सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर जमकर हमला बोला था. वहीं, सीएम सुक्खू बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा को बिकाऊ विधायकों का सरगना बताते रहे. बता दें कि प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 4 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं, धर्मशाला और बड़सर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्यशियों ने बाजी मारी है.

पढ़ें: गगरेट की जनता ने राकेश कालिया को किया 'पास', चैतन्य शर्मा को नकारा

धर्मशाला: बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने उपचुनाव में धर्मशाला विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी को 5526 वोटों से हराया है. कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी को 22,540 वोट पड़े. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा को 28,066 वोट पड़े. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चौधरी को 10,770 वोट पड़े. वहीं, 482 वोट नोटा में पड़े हैं.

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव
प्रत्याशीसुधीर शर्मा (बीजेपी)परिणामदेवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)परिणामराकेश चौधरी (निर्दलीय)परिणामजीत मार्जिन
वोट28,066जीत22,540हार10,770हार 5526

राकेश चौधरी 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन सुधीर शर्मा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उपचुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज राकेश चौधरी उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे. उनके चुनावी मैदान में उतरने से धर्मशाला विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था.

सुधीर शर्मा वीरभद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं. बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. क्रॉस वोटिंग करने वालों में से एक सुधीर शर्मा भी थे. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद विधानसभा स्पीकर ने 6 विधायकों की विधानभा सदस्यता रद्द कर दी थी.

धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी और बीजेपी के सुधीर शर्मा आमने-सामने थे लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए लगता था कि ये मुकाबला सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के बीच में हो. चुनावी जनसभाओं में सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर जमकर हमला बोला था. वहीं, सीएम सुक्खू बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा को बिकाऊ विधायकों का सरगना बताते रहे. बता दें कि प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 4 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं, धर्मशाला और बड़सर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्यशियों ने बाजी मारी है.

पढ़ें: गगरेट की जनता ने राकेश कालिया को किया 'पास', चैतन्य शर्मा को नकारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.