ETV Bharat / state

'न बिका गोबर, न मिला रोजगार, बहनों को मिला तो सिर्फ इंतजार' सुधीर शर्मा का सुक्खू सरकार पर प्रहार - Sudhir Sharma Slams CM Sukhu - SUDHIR SHARMA SLAMS CM SUKHU

Sudhir Sharma targets Sukhu Government: धर्मशाला सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी जो पूरा नहीं हुआ. न बिका गोबर, न मिला रोजगार और बहनों को सिर्फ इंतजार मिला. पढ़िए पूरी खबर...

सुधीर शर्मा का सुक्खू सरकार पर प्रहार
सुधीर शर्मा का सुक्खू सरकार पर प्रहार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 8:49 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश के लोगों को दस गारंटियां दी थी, लेकिन कांग्रेस एक भी गारंटी को सही मायनों में लागू नहीं कर पाई है. अब लोगों में चर्चा शुरू हो गई है कि न तो किसानों का गोबर सरकार ने खरीदा, न ही बेरोजगारों को रोजगार दिया और न ही महिलाओं को 1500 रुपए दिए हैं. इसलिए लोगों में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश का लावा भर रहा है और वह मतदान के दिन जरूर फूटेगा.

'प्रचंड जीत दर्ज करेगी भाजपा'

सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार में विधायक की बात नहीं सुनी जा रही थी, इसलिए मुझे भी लोगों के सम्मान और क्षेत्र के विकास के लिए अपना विधायक का पद छोड़ना पड़ा. क्योंकि जिस जनता ने उन्हें जिताया था, उनके काम नहीं हो पाए तो मेरा विधायक बनने का कोई औचित्य नहीं रह गया था. कांग्रेस की निकम्मी सरकार से लोग तंग आ गए हैं, इसलिए भाजपा के समर्थन में बंपर लहर बन रही है. आने वाले चुनावों में लोकसभा की चारों सीटों के साथ विधानसभा की सभी सीटों पर भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी.

सुधीर शर्मा ने लोगों से समर्थन मांगा
सुधीर शर्मा ने लोगों से समर्थन मांगा (Etv bharat)

सुधीर शर्मा ने लोगों से समर्थन जुटाया

भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मंडल, जोन और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाने के बाद शुक्रवार से बूथ पर चर्चा कार्यक्रम तेज कर दिया है. बूथ पर चर्चा अभियान की शुरूआत करते हुए सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को बूथ नंबर 82 टंग नरवाणा, तंगरोटी-1 बूथ-83, उथड़ा ग्रां के बूथ 85 और तंगरोटी-2 के बूथ नंबर 84 पर पहुंचकर लोगों से समर्थन जुटाया. इसके बाद पटोला-2 के बूथ 32, खनियारा-3 के बूथ33,सिद्धपुर-2 के बूथ 36 तथा मोहली के शिक्षा बोर्ड कालोनी मैदान में बूथ 37 पर भाजपा प्रत्याशी ने पहुंच कर लोगों से चर्चा कर अपना विजन रखा. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार नीतियों से भी लोगों को अवगत करवाया. इस दौरान सुधीर शर्मा का हर बूथ पर जोरदार स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: "BJP की स्क्रिप्ट, जयराम निर्देशक, 4 जून को कंगना की फिल्म होगी फ्लॉप, वापस जाएंगी मुंबई"

ये भी पढ़ें: मां-बेटे को राजघराने और राजनीतिक विरासत का घमंड, लेकिन घमंड तो रावण का भी टूटा था: कंगना

ये भी पढ़ें: कांग्रेस मेनिफेस्टो सिर्फ अल्पसंख्यक तुष्टीकरण से भरा, हिंदू को देश में नहीं चलने देने का जिक्र: BJP

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश के लोगों को दस गारंटियां दी थी, लेकिन कांग्रेस एक भी गारंटी को सही मायनों में लागू नहीं कर पाई है. अब लोगों में चर्चा शुरू हो गई है कि न तो किसानों का गोबर सरकार ने खरीदा, न ही बेरोजगारों को रोजगार दिया और न ही महिलाओं को 1500 रुपए दिए हैं. इसलिए लोगों में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश का लावा भर रहा है और वह मतदान के दिन जरूर फूटेगा.

'प्रचंड जीत दर्ज करेगी भाजपा'

सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार में विधायक की बात नहीं सुनी जा रही थी, इसलिए मुझे भी लोगों के सम्मान और क्षेत्र के विकास के लिए अपना विधायक का पद छोड़ना पड़ा. क्योंकि जिस जनता ने उन्हें जिताया था, उनके काम नहीं हो पाए तो मेरा विधायक बनने का कोई औचित्य नहीं रह गया था. कांग्रेस की निकम्मी सरकार से लोग तंग आ गए हैं, इसलिए भाजपा के समर्थन में बंपर लहर बन रही है. आने वाले चुनावों में लोकसभा की चारों सीटों के साथ विधानसभा की सभी सीटों पर भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी.

सुधीर शर्मा ने लोगों से समर्थन मांगा
सुधीर शर्मा ने लोगों से समर्थन मांगा (Etv bharat)

सुधीर शर्मा ने लोगों से समर्थन जुटाया

भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मंडल, जोन और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाने के बाद शुक्रवार से बूथ पर चर्चा कार्यक्रम तेज कर दिया है. बूथ पर चर्चा अभियान की शुरूआत करते हुए सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को बूथ नंबर 82 टंग नरवाणा, तंगरोटी-1 बूथ-83, उथड़ा ग्रां के बूथ 85 और तंगरोटी-2 के बूथ नंबर 84 पर पहुंचकर लोगों से समर्थन जुटाया. इसके बाद पटोला-2 के बूथ 32, खनियारा-3 के बूथ33,सिद्धपुर-2 के बूथ 36 तथा मोहली के शिक्षा बोर्ड कालोनी मैदान में बूथ 37 पर भाजपा प्रत्याशी ने पहुंच कर लोगों से चर्चा कर अपना विजन रखा. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार नीतियों से भी लोगों को अवगत करवाया. इस दौरान सुधीर शर्मा का हर बूथ पर जोरदार स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: "BJP की स्क्रिप्ट, जयराम निर्देशक, 4 जून को कंगना की फिल्म होगी फ्लॉप, वापस जाएंगी मुंबई"

ये भी पढ़ें: मां-बेटे को राजघराने और राजनीतिक विरासत का घमंड, लेकिन घमंड तो रावण का भी टूटा था: कंगना

ये भी पढ़ें: कांग्रेस मेनिफेस्टो सिर्फ अल्पसंख्यक तुष्टीकरण से भरा, हिंदू को देश में नहीं चलने देने का जिक्र: BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.