धर्मशाला: कांग्रेस विधायक रहते हुए सुधीर शर्मा हमेशा सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ाते रहे हैं. वहीं, अब भाजपा टिकट से चुनाव लड़ रहे सुधीर शर्मा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार हमलावर है. आज धर्मशाला में उन्होंने एक बार फिर से सीएम सुक्खू पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा भगवान हनुमान को हम दुख भंजन कहते हैं, जो सभी दुखों को हर लेते हैं. लेकिन प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सुख भंजन है, जो जनता के सारे सुखों को हरते जा रहे हैं.
धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसा. टंग में आयोजित जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान सुधीर शर्मा ने कहा, "4 जून को जनता को दुखी करने वाली सुख भंजन सरकार नहीं रहेगी. सुख भंजन सरकार में जो विकास कार्य थम गए हैं, उन्हें फिर आगे बढ़ाया जाएगा. प्रदेश में ऐसे मुख्यमंत्री आए जो 15 महीने में ही 6 अपनी पार्टी और 3 निर्दलीय विधायकों का विश्वास खो बैठे. जिन गारंटियों पर सरकार बनी थी, उनमें से किसी भी गारंटी पर कार्य नहीं हुआ है".
धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा, "प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति जनता में आक्रोश है. जनता उन्हें इस बार चुनावों में अपने आक्रोश से रूबरू कराएगी. वर्तमान में कांग्रेस सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री के मित्रों की मंडली बन कर रह गई है. सुक्खू सरकार में मंत्री एवं विधायक दुखी हैं. सीएम सुक्खू ने जनप्रतिनिधियों के ऊपर अपनी मित्र मंडली बिठाकर उन्हें अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं. इस सुख भंजन सरकार के आखिरी दिन आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का सीएम सुक्खू पर निशाना, "अपनी कांग्रेस की सरकार संभलती नहीं, प्रदेश को क्या संभालेंगे"