धर्मशाला: विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू के खिलाफ फिर मोर्चा खोलते हुए कहा कांग्रेस सरकार ने बीते डेढ़ साल में धर्मशाला के लिए विकास कार्य किए होते तो आज सीएम सुक्खू को वोट मांगने के लिए गली-गली नहीं घूमना पड़ता.
सीएम सुक्खू ने विकास किया होता तो शहर में बड़ी रैली करके अपने काम गिनाते लेकिन जब किया ही कुछ नहीं तो अब नुक्कड़ बैठक करने को मजबूर होना पड़ रहा है. सुधीर शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा सीएम की नुक्कड़ सभाओं में लोगों से ज्यादा कांग्रेसी पदाधिकारी होते हैं.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
धर्मशाला की जनता तो कांग्रेस से किनारा करके बैठी है क्योंकि लोगों को पता है कि धर्मशाला का विकास रोकने वाली कांग्रेस सरकार और सीएम सुक्खू हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि बेशक सीएम गली-गली घूम कर वोट मांगे रहे हैं, लेकिन लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा. इसका साफ मतलब है कि 4 जून के बाद सुक्खू सरकार की विदाई का भी लोग इंतजार कर रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में हुई गृहमंत्री अमित शाह की रैली में जुटी भीड़ से मुख्यमंत्री सुक्खू बौखला गए हैं. उन्होंने कहा इस रैली ने चुनावी रुख को बदल दिया है. भाजपा प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों व छह विधानसभा सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा 400 का आंकड़ा पार कर केंद्र में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी व पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा केंद्र के साथ प्रदेश में तख्तापलट होगा और भाजपा सत्ता में आएगी.
आपदा फंड पर क्यों मौन हैं सीएम
सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र से मिले औद्योगिक पैकेज पर सीएम सुक्खू कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. आपदा के दौरान केंद्र से मिली राहत राशि को भी सुक्खू अब तक जनता से छिपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालत यह हो चुकी है कि इन चुनावों में प्रदेश सरकार पर झूठी गारंटियां भारी पड़ गई हैं. खजाना खाली होने का रोना रोने वाले मुख्यमंत्री चुनाव के इस दौर में महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का ढिंढोरा पीट रहे हैं.
ये भी पढ़ें: "PWD मंत्री हेलीकॉप्टर में आकर करते हैं हाए-बाए, मैंने भरमौर के क्षेत्रों का सड़कों से किया है भ्रमण
ये भी पढ़ें: कुटलैहड़ में विवेक शर्मा को सीएम सुक्खू का सहारा, भुट्टो को कंवर की नाराजगी पड़ सकती है भारी