धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में धर्मशाला से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व विधायक सुधीर शर्मा लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला साध रहे हैं. सुधीर शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने चंडीगढ़ दौरे पर हमेशा ही पांच सितारा होटल हयात में रुकते हैं, जबकि इससे पहले प्रदेश के सभी मुख्यमंत्री हिमाचल भवन में ही रुकते रहे हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री पांच सितारा होटल में रुकते रहे हैं और दूसरी तरफ प्रदेश की अर्थव्यवस्था खराब होने की बात करते रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा, अब इसी होटल हयात में 9 अप्रैल को पर्यटन विभाग एक कार्यक्रम करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में एडीबी के तहत प्रोजेक्ट के लिए प्राइवेट इन्वेस्टर को बुलाया गया है. आखिर एडीबी के प्रोजेक्ट में प्राइवेट इन्वेस्टर का क्या काम है? सरकार हिमाचल फॉर सेल के नारे को बढ़ावा दे रही है.
सुधीर शर्मा ने सवाल उठाया कि जब प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, तो इस बीच आनन फानन में इस तरह का कार्यक्रम क्यों किया जा रहा है? उन्होंने आशंका जताई है कि चुनाव के बीच कुछ लोगों से सरकार गुप्त समझौते करने का काम कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिए.
उन्होंने चुनाव आयोग से भी मांग की है कि इस कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए, क्योंकि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आचार संहिता लगी है. सुधीर शर्मा ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भी इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा जांच की जानी चाहिए कि आखिर किन लोगों को सरकार गुप्त तरीके से फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है?
ये भी पढ़ें: मानहानि केस को लेकर बागियों पर बरसे सीएम सुक्खू, बोले- जनता के बीच आनी चाहिए सच्चाई