ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पहुंचीं दुमका के जामा विधानसभा क्षेत्र, जनता से मांगा आशीर्वाद, कहा- हेमंत सरकार में नहीं सुनी जाती थी मेरी बात - Lok Sabha Election 2024

BJP candidate Sita Soren in Dumka. दुमका लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन विधानसभा क्षेत्र जामा पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में विधायकों की नहीं सुनी जाती थी और मेरे साथ पार्टी में हमेशा भेदभाव होता रहा.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 13, 2024, 9:51 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/13-April-2024/jh-dum-01-sita-pkg-10033_13042024191842_1304f_1713016122_857.jpg
BJP candidate Sita Soren in Dumka
दुमका में बयान देतीं भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन.

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सीता सोरेन शनिवार को अपने जामा विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं. जामा विधानसभा की लकड़जोरिया मोड़ पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया और लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस मौके पर सीता सोरेन ने साफ शब्दों में कहा कि हेमंत सरकार में मेरे साथ भेदभाव और अन्याय होता रहा. वहां मेरी बातें सुनी ही नहीं जाती थी. इस वजह से मैं इस विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाओं को जमीन पर नहीं उतार सकी.

जनता से मांगा आशीर्वाद

इस मौके पर सीता सोरेन ने कहा कि आप लोगों ने मेरा काफी साथ दिया है. मेरे पति दुर्गा सोरेन भी आप लोगों के साथ रहे. झारखंड राज्य के आंदोलन में भी आप लोगों ने उनका साथ दिया था. अब मैं आप लोगों से आशीर्वाद मांगने पहुंची हूं.सीता सोरेन ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि जामा विधानसभा की जनता ने सदैव उनका साथ दिया है, उन्हें मालूम है कि अब मैं मोदी जी के साथ हूं तो भी यहां की जनता मेरा साथ निभाएगी और मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

झारखंड सरकार में विधायकों की नहीं सुनी जातीःसीता

सीता सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए काफी उत्साहित नजर आईं. लकड़जोरिया मोड़ पर स्थानीय जनता से उन्होंने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार में विधायकों की नहीं सुनी जाती है. यहां सिर्फ सरकार के मंत्रियों के क्षेत्र के विकास योजनाओं पर ध्यान दिया जाता है.

राज्य सरकार ने नहीं दिया साथ, वरना जामा क्षेत्र का करती और विकासः सीता

दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो छोड़ने का मेरा एक बड़ा कारण यह भी था कि मैं क्षेत्र के विकास योजना और जन समस्याओं की लिस्ट जब सरकार तक पहुंचाती तो उस सूची को पारित करने की जगह उसपर कैंची चला दी जाती थी. मेरे साथ हमेशा अन्याय और भेदभाव होता रहा. यही वजह रही कि अपने जामा विधानसभा क्षेत्र में जनता से जुड़ी कई योजनाओं को मैं धरातल पर नहीं उतार सकी.

अपने कारनामों की वजह से हेमंत सोरेन हैं जेल में, केंद्र पर न लगाएं अनर्गल आरोप

अपने क्षेत्र की जनता के सामने सीता सोरेन काफी आक्रामक नजर आईं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड सरकार के जो मुखिया हैं वे अपने कारनामों की वजह से जेल में हैं, पर केंद्र सरकार पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने मूल सिद्धांत जल-जंगल-जमीन की रक्षा को छोड़कर दलाली पर उतर आई है और दलालों के संरक्षण में ही सरकार चल रही है.

सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

बताते चलें कि भाजपा से दुमका सीट के लिए प्रत्याशी बनने के बात सीता सोरेन पहली बार दुमका पहुंचीं थीं. दुमका पहुंचने के बाद उन्होंने जामा के लकड़जोरिया मोड़ पर स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. सीता सोरेन जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

दुमका सीट पर सीता और नलिन के बीच कांटे की टक्कर, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी हार, जानिए विशेषज्ञों की राय - Lok Sabha Election 2024

भाभी जी घर पर हैं, चुनावी मैदान में नहीं, दुमका लोकसभा सीट उम्मीदवार पर बोले बसंत सोरेन - Lok Sabha Election 2024

जेएमएम के सभी नेता दलाल हो गए हैं, गुरुजी की चलती तो नहीं छोड़ना पड़ता झामुमो: सीता सोरेन - Lok Sabha Elections 2024

दुमका में बयान देतीं भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन.

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सीता सोरेन शनिवार को अपने जामा विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं. जामा विधानसभा की लकड़जोरिया मोड़ पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया और लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस मौके पर सीता सोरेन ने साफ शब्दों में कहा कि हेमंत सरकार में मेरे साथ भेदभाव और अन्याय होता रहा. वहां मेरी बातें सुनी ही नहीं जाती थी. इस वजह से मैं इस विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाओं को जमीन पर नहीं उतार सकी.

जनता से मांगा आशीर्वाद

इस मौके पर सीता सोरेन ने कहा कि आप लोगों ने मेरा काफी साथ दिया है. मेरे पति दुर्गा सोरेन भी आप लोगों के साथ रहे. झारखंड राज्य के आंदोलन में भी आप लोगों ने उनका साथ दिया था. अब मैं आप लोगों से आशीर्वाद मांगने पहुंची हूं.सीता सोरेन ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि जामा विधानसभा की जनता ने सदैव उनका साथ दिया है, उन्हें मालूम है कि अब मैं मोदी जी के साथ हूं तो भी यहां की जनता मेरा साथ निभाएगी और मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

झारखंड सरकार में विधायकों की नहीं सुनी जातीःसीता

सीता सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए काफी उत्साहित नजर आईं. लकड़जोरिया मोड़ पर स्थानीय जनता से उन्होंने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार में विधायकों की नहीं सुनी जाती है. यहां सिर्फ सरकार के मंत्रियों के क्षेत्र के विकास योजनाओं पर ध्यान दिया जाता है.

राज्य सरकार ने नहीं दिया साथ, वरना जामा क्षेत्र का करती और विकासः सीता

दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो छोड़ने का मेरा एक बड़ा कारण यह भी था कि मैं क्षेत्र के विकास योजना और जन समस्याओं की लिस्ट जब सरकार तक पहुंचाती तो उस सूची को पारित करने की जगह उसपर कैंची चला दी जाती थी. मेरे साथ हमेशा अन्याय और भेदभाव होता रहा. यही वजह रही कि अपने जामा विधानसभा क्षेत्र में जनता से जुड़ी कई योजनाओं को मैं धरातल पर नहीं उतार सकी.

अपने कारनामों की वजह से हेमंत सोरेन हैं जेल में, केंद्र पर न लगाएं अनर्गल आरोप

अपने क्षेत्र की जनता के सामने सीता सोरेन काफी आक्रामक नजर आईं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड सरकार के जो मुखिया हैं वे अपने कारनामों की वजह से जेल में हैं, पर केंद्र सरकार पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने मूल सिद्धांत जल-जंगल-जमीन की रक्षा को छोड़कर दलाली पर उतर आई है और दलालों के संरक्षण में ही सरकार चल रही है.

सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

बताते चलें कि भाजपा से दुमका सीट के लिए प्रत्याशी बनने के बात सीता सोरेन पहली बार दुमका पहुंचीं थीं. दुमका पहुंचने के बाद उन्होंने जामा के लकड़जोरिया मोड़ पर स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. सीता सोरेन जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

दुमका सीट पर सीता और नलिन के बीच कांटे की टक्कर, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी हार, जानिए विशेषज्ञों की राय - Lok Sabha Election 2024

भाभी जी घर पर हैं, चुनावी मैदान में नहीं, दुमका लोकसभा सीट उम्मीदवार पर बोले बसंत सोरेन - Lok Sabha Election 2024

जेएमएम के सभी नेता दलाल हो गए हैं, गुरुजी की चलती तो नहीं छोड़ना पड़ता झामुमो: सीता सोरेन - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.