ETV Bharat / state

संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से दूसरी बार दर्ज की जीत, केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का किया दावा - Lok Sabha Election 2024 Result - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT

Sanjay Seth won Ranchi Lok Sabha seat. रांची लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार संजय सेठ ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया है.

BJP candidate Sanjay Seth won Ranchi Lok Sabha seat
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 10:58 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने रांची लोकसभा सीट पर एक बार फिर से जीत हासिल की है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 1 लाख 20 हजार 512 वोटों से शिकस्त दी है.

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते संजय सेठ (ETV Bharat)

मंगलवार 4 जून को रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर देर शाम तक हुई काउंटिंग में संजय सेठ दूसरी बार रांची लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने में सफल हुए. प्रशासनिक तैयारी के बीच सुबह 8 बजे मतगणना का काम शुरू हुआ. सबसे पहले पोस्टल वैलेट पेपर की कॉउटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय बढत बनाने में सफल रहीं. यशासनी सहाय को 6 हजार 574 और संजय सेठ को 5 हजार 757 पोस्टल बैलेट के जरिए मत मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो को 2 हजार 121 पोस्टल वोट मिला.

45.91% वोट पाकर बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ जीते

मतगणना के दौरान संजय सेठ को कुल मतों का 45.91 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय 37.59 प्रतिशत वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहीं, तीसरे नंबर पर देवेंद्र नाथ महतो 9.16% वोट पाने में सफल रहे. रांची लोकसभा सीट जितने में सफल रहे भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को कुल 6 लाख 64 हजार 732 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 5 लाख 44 हजार 220 मत प्राप्त हुए. तीसरे नंबर पर रहे देवेंद्र नाथ महतो को 1 लाख 30 हजार 526 मत मिला. रांची में चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार थे. नोटा के तहत 8 हजार 153 वोट प्राप्त हुए हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान 14 लाख 47 हजार 781 हुए थे. निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग के द्वारा संजय सेठ के जीत की औपचारिक घोषणा की गई और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया. निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया.

संजय सेठ ने जताया आभार, तीसरी बार मोदी सरकार बनने का किया दावा

लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ ने रांची की जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े गए थे और लोगों ने जिस तरह से अपने मत का प्रयोग किया है उससे साफ है कि हमने जो काम किया है उसका फलाफल देखने को मिल रहा है. संजय सेठ ने देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी के प्रति जनता ने विश्वास जताया है. हालांकि उम्मीद के अनुरूप सीट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में कई ऐसे फैक्टर होते हैं, जिसके आधार पर चुनाव लड़े जाते हैं हमें उम्मीद के अनुरूप भलें ही सीट नहीं मिली है मगर हम इससे निराश नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- 10वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ करीब एक लाख वोटों से आगे, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह - Lok Sabha Election Result 2024

इसे भी पढ़ें- WATCH: ईटीवी भारत की टीम ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- 295 के आंकड़े को करेंगे पार - Lok Sabha Election 2024 Result

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने परिवार के साथ किया मतदान, सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप - Lok Sabha Election 2024

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने रांची लोकसभा सीट पर एक बार फिर से जीत हासिल की है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 1 लाख 20 हजार 512 वोटों से शिकस्त दी है.

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते संजय सेठ (ETV Bharat)

मंगलवार 4 जून को रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर देर शाम तक हुई काउंटिंग में संजय सेठ दूसरी बार रांची लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने में सफल हुए. प्रशासनिक तैयारी के बीच सुबह 8 बजे मतगणना का काम शुरू हुआ. सबसे पहले पोस्टल वैलेट पेपर की कॉउटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय बढत बनाने में सफल रहीं. यशासनी सहाय को 6 हजार 574 और संजय सेठ को 5 हजार 757 पोस्टल बैलेट के जरिए मत मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो को 2 हजार 121 पोस्टल वोट मिला.

45.91% वोट पाकर बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ जीते

मतगणना के दौरान संजय सेठ को कुल मतों का 45.91 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय 37.59 प्रतिशत वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहीं, तीसरे नंबर पर देवेंद्र नाथ महतो 9.16% वोट पाने में सफल रहे. रांची लोकसभा सीट जितने में सफल रहे भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को कुल 6 लाख 64 हजार 732 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 5 लाख 44 हजार 220 मत प्राप्त हुए. तीसरे नंबर पर रहे देवेंद्र नाथ महतो को 1 लाख 30 हजार 526 मत मिला. रांची में चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार थे. नोटा के तहत 8 हजार 153 वोट प्राप्त हुए हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान 14 लाख 47 हजार 781 हुए थे. निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग के द्वारा संजय सेठ के जीत की औपचारिक घोषणा की गई और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया. निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया.

संजय सेठ ने जताया आभार, तीसरी बार मोदी सरकार बनने का किया दावा

लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ ने रांची की जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े गए थे और लोगों ने जिस तरह से अपने मत का प्रयोग किया है उससे साफ है कि हमने जो काम किया है उसका फलाफल देखने को मिल रहा है. संजय सेठ ने देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी के प्रति जनता ने विश्वास जताया है. हालांकि उम्मीद के अनुरूप सीट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में कई ऐसे फैक्टर होते हैं, जिसके आधार पर चुनाव लड़े जाते हैं हमें उम्मीद के अनुरूप भलें ही सीट नहीं मिली है मगर हम इससे निराश नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- 10वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ करीब एक लाख वोटों से आगे, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह - Lok Sabha Election Result 2024

इसे भी पढ़ें- WATCH: ईटीवी भारत की टीम ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- 295 के आंकड़े को करेंगे पार - Lok Sabha Election 2024 Result

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने परिवार के साथ किया मतदान, सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.