रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने रांची लोकसभा सीट पर एक बार फिर से जीत हासिल की है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 1 लाख 20 हजार 512 वोटों से शिकस्त दी है.
मंगलवार 4 जून को रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर देर शाम तक हुई काउंटिंग में संजय सेठ दूसरी बार रांची लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने में सफल हुए. प्रशासनिक तैयारी के बीच सुबह 8 बजे मतगणना का काम शुरू हुआ. सबसे पहले पोस्टल वैलेट पेपर की कॉउटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय बढत बनाने में सफल रहीं. यशासनी सहाय को 6 हजार 574 और संजय सेठ को 5 हजार 757 पोस्टल बैलेट के जरिए मत मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो को 2 हजार 121 पोस्टल वोट मिला.
45.91% वोट पाकर बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ जीते
मतगणना के दौरान संजय सेठ को कुल मतों का 45.91 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय 37.59 प्रतिशत वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहीं, तीसरे नंबर पर देवेंद्र नाथ महतो 9.16% वोट पाने में सफल रहे. रांची लोकसभा सीट जितने में सफल रहे भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को कुल 6 लाख 64 हजार 732 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 5 लाख 44 हजार 220 मत प्राप्त हुए. तीसरे नंबर पर रहे देवेंद्र नाथ महतो को 1 लाख 30 हजार 526 मत मिला. रांची में चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार थे. नोटा के तहत 8 हजार 153 वोट प्राप्त हुए हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान 14 लाख 47 हजार 781 हुए थे. निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग के द्वारा संजय सेठ के जीत की औपचारिक घोषणा की गई और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया. निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया.
संजय सेठ ने जताया आभार, तीसरी बार मोदी सरकार बनने का किया दावा
लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ ने रांची की जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े गए थे और लोगों ने जिस तरह से अपने मत का प्रयोग किया है उससे साफ है कि हमने जो काम किया है उसका फलाफल देखने को मिल रहा है. संजय सेठ ने देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी के प्रति जनता ने विश्वास जताया है. हालांकि उम्मीद के अनुरूप सीट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में कई ऐसे फैक्टर होते हैं, जिसके आधार पर चुनाव लड़े जाते हैं हमें उम्मीद के अनुरूप भलें ही सीट नहीं मिली है मगर हम इससे निराश नहीं हैं.