ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार ने हर माह 1500 रुपए गारंटी के नाम पर महिलाओं की आंखों में झोंकी धूल: रवि ठाकुर - Ravi Thakur Targets Sukhu Govt - RAVI THAKUR TARGETS SUKHU GOVT

Ravi Thakur on 1500 Rs Guarantee: लाहौल स्पीति से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके जिले में सभी महिलाओं को 1500 रुपए नहीं मिल रहे हैं. सुक्खू सरकार ने गारंटी के नाम पर महिलाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. इस योजना के तहत महिलाओं को कई तरह की शर्तें थोप दी गई.

RAVI THAKUR TARGETS SUKHU GOVT
भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर (Ravi Thakur FB)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 1:20 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में 7वें अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक दल मैदान में आमने-सामने आ गए हैं. जहां कांग्रेस उपचुनाव में जनता को बागियों को वोट न देने को कह रही है और उन्हें बिकाऊ विधायक कह कर संबोधित कर रही है. वहीं, भाजपा नेता भी कांग्रेस सरकार को उनकी नीतियों पर जमकर घेर रहे हैं.

'महिलाओं की आंखों में झोंकी धूल'

इसी कड़ी में लाहौल स्पीति से भाजपा प्रत्याशी एवं कांग्रेस बागी रवि ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. रवि ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाहौल-स्पीति में सरकार ने महिलाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. लाहौल स्पीति में महिलाओं की जो सूची तैयार की गई थी, उनमें से अभी तक सिर्फ 25 प्रतिशत महिलाओं को ही 1500 रुपए गारंटी योजना का लाभ मिला है. रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी महिलाओं पर कई शर्तें थोपी गई हैं. जबकि चुनाव से पहले ये सारी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी और ऐसे झूठ बोलकर सुक्खू सरकार ने काम किया है. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में अभी तक कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतार पाई है. कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में जीत की गीदड़भभकी दी जा रही है. जबकि उनके प्रत्याशी अब तक फाइनल हो कर चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं.

'4 जून के बाद बदलेगी सरकार'

रवि ठाकुर ने कहा कि 4 जून के बाद प्रदेश सरकार में बदलाव आ सकता है, क्योंकि ओपीएस को लेकर भी कांग्रेस ने सही तरीके से काम नहीं किया है. अभी तक इस गारंटी पर लिप्स वर्क ही हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में चल रही है. सरकार के पास बजट नहीं है. इस बार लाहौल स्पीति को भी सिर्फ 30 प्रतिशत बजट आ रहा है. जिससे क्षेत्र में कार्य नहीं हो रहा है.

मनु सिंघवी पर साधा निशाना

वहीं, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी पर भी पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. रवि ठाकुर ने कहा कि मनु सिंघवी ने राम मंदिर के विरुद्ध केस लड़ा था. सिंघवी ने राम मंदिर को काल्पनिक करार दिया था. इसलिए ही उन्होंने 5 अन्य विधायकों संग राज्यसभा चुनाव में अपना वोट भाजपा को दिया.

लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा

रवि ठाकुर ने कहा कि भाजपा पूरे देश में एकजुट है. केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार के नेतृत्व में लाहौल स्पीति में बेहतरीन कार्य हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी. भाजपा ने डिजीटल भारत बनाया है. भाजपा सरकार देश में शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि वे विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं और उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. रवि ठाकुर ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता लाहौल स्पीति में पानी की योजनाओं और पर्यटन को बढ़ावा देना है. बागवानों और किसानों के लिए आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देना है.

ये भी पढे़ं: "जयराम ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती, दागियों ने ब्रेकफास्ट हमारे साथ किया, वोट भाजपा को डाला"

ये भी पढ़ें: रूटीन खर्च के लिए सरकार फिर लेगी 700 करोड़ का लोन, हिमाचल पर जल्द ही एक लाख करोड़ हो जाएगा कर्ज का बोझ

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में 7वें अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक दल मैदान में आमने-सामने आ गए हैं. जहां कांग्रेस उपचुनाव में जनता को बागियों को वोट न देने को कह रही है और उन्हें बिकाऊ विधायक कह कर संबोधित कर रही है. वहीं, भाजपा नेता भी कांग्रेस सरकार को उनकी नीतियों पर जमकर घेर रहे हैं.

'महिलाओं की आंखों में झोंकी धूल'

इसी कड़ी में लाहौल स्पीति से भाजपा प्रत्याशी एवं कांग्रेस बागी रवि ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. रवि ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाहौल-स्पीति में सरकार ने महिलाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. लाहौल स्पीति में महिलाओं की जो सूची तैयार की गई थी, उनमें से अभी तक सिर्फ 25 प्रतिशत महिलाओं को ही 1500 रुपए गारंटी योजना का लाभ मिला है. रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी महिलाओं पर कई शर्तें थोपी गई हैं. जबकि चुनाव से पहले ये सारी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी और ऐसे झूठ बोलकर सुक्खू सरकार ने काम किया है. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में अभी तक कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतार पाई है. कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में जीत की गीदड़भभकी दी जा रही है. जबकि उनके प्रत्याशी अब तक फाइनल हो कर चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं.

'4 जून के बाद बदलेगी सरकार'

रवि ठाकुर ने कहा कि 4 जून के बाद प्रदेश सरकार में बदलाव आ सकता है, क्योंकि ओपीएस को लेकर भी कांग्रेस ने सही तरीके से काम नहीं किया है. अभी तक इस गारंटी पर लिप्स वर्क ही हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में चल रही है. सरकार के पास बजट नहीं है. इस बार लाहौल स्पीति को भी सिर्फ 30 प्रतिशत बजट आ रहा है. जिससे क्षेत्र में कार्य नहीं हो रहा है.

मनु सिंघवी पर साधा निशाना

वहीं, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी पर भी पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. रवि ठाकुर ने कहा कि मनु सिंघवी ने राम मंदिर के विरुद्ध केस लड़ा था. सिंघवी ने राम मंदिर को काल्पनिक करार दिया था. इसलिए ही उन्होंने 5 अन्य विधायकों संग राज्यसभा चुनाव में अपना वोट भाजपा को दिया.

लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा

रवि ठाकुर ने कहा कि भाजपा पूरे देश में एकजुट है. केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार के नेतृत्व में लाहौल स्पीति में बेहतरीन कार्य हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी. भाजपा ने डिजीटल भारत बनाया है. भाजपा सरकार देश में शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि वे विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं और उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. रवि ठाकुर ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता लाहौल स्पीति में पानी की योजनाओं और पर्यटन को बढ़ावा देना है. बागवानों और किसानों के लिए आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देना है.

ये भी पढे़ं: "जयराम ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती, दागियों ने ब्रेकफास्ट हमारे साथ किया, वोट भाजपा को डाला"

ये भी पढ़ें: रूटीन खर्च के लिए सरकार फिर लेगी 700 करोड़ का लोन, हिमाचल पर जल्द ही एक लाख करोड़ हो जाएगा कर्ज का बोझ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.