ETV Bharat / state

कांग्रेस कर रही मेरे बारे में दुष्प्रचार, सेवक की तरह करूंगी मंडी की सेवा: कंगना रनौत - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Kangana Ranaut Slams Congress: बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत लोकसभा चुनाव को लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने द्रंग मंडल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस मेरे बारे में गलत प्रचार कर रही है. मैं सेवक की तरह मंडी की जनता की सेवा करूंगी.

KANGANA RANAUT
कंगना रनौत का कांग्रेस पर निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 4:34 PM IST

कंगना रनौत का कांग्रेस पर निशाना

मंडी: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भी चुनावी मैदान में पसीना बहा रही हैं. कंगना लगातार मंडी संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर रही है और जनता से वोट की अपील कर रही हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को प्रधान सेवक बताते हैं और जनता की सेवा करते हैं. उसी तरह वह भी मंडी संसदीय क्षेत्र के सेवक के रूप में कार्य करते हुए यहां की जनता की सेवा करेंगी.

बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज द्रंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शिवाबदार में द्रंग मंडल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा "कांग्रेस के लोग उनके बारे में इस दुष्प्रचार करने में लगे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडी में उनका कार्यालय होगा. वह एक सरकारी कर्मचारी और सेवक की तरह वह मंडी के लोगों की सेवा करेंगी".

कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस के नेताओं की मंडी की बेटियों के प्रति किस प्रकार की सोच है, उसका जीता जागता सबूत उन्होंने दे दिया है. मंडी की बेटियों का जो अपमान उन्होंने किया है, उसका यहां की जनता करारा जबाव देगी. कांग्रेस ने देश का कबाड़ा करके रख दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश की बागडोर संभालने के बाद आज इसे विकास के पथ पर अग्रणी बनाया है".

वहीं, कंगना रनौत ने द्रंग पहुंचने पर यहां अपनी कई पीढ़ियों पहले की रिश्तेदारी भी निकाल ली और कहा कि उनकी रगों में भी द्रंग का खून बह रहा है. कंगना ने बताया कि उनके जो परनाना थे, उनकी दादी द्रंग से थी. इस लिहाज से द्रंग के साथ उनकी रिश्तेदारी है और उनकी रगों में द्रंग का खून बह रहा है.

इससे पहले कंगना का शिवाबदार पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कंगना ने यहां माता घटासनी के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उनके साथ द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट के प्रभारी गोविंद ठाकुर सहित कई भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: '6 अप्रैल को दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक, हिमाचल कांग्रेस उम्मीदवारों जारी होगी लिस्ट'

कंगना रनौत का कांग्रेस पर निशाना

मंडी: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भी चुनावी मैदान में पसीना बहा रही हैं. कंगना लगातार मंडी संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर रही है और जनता से वोट की अपील कर रही हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को प्रधान सेवक बताते हैं और जनता की सेवा करते हैं. उसी तरह वह भी मंडी संसदीय क्षेत्र के सेवक के रूप में कार्य करते हुए यहां की जनता की सेवा करेंगी.

बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज द्रंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शिवाबदार में द्रंग मंडल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा "कांग्रेस के लोग उनके बारे में इस दुष्प्रचार करने में लगे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडी में उनका कार्यालय होगा. वह एक सरकारी कर्मचारी और सेवक की तरह वह मंडी के लोगों की सेवा करेंगी".

कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस के नेताओं की मंडी की बेटियों के प्रति किस प्रकार की सोच है, उसका जीता जागता सबूत उन्होंने दे दिया है. मंडी की बेटियों का जो अपमान उन्होंने किया है, उसका यहां की जनता करारा जबाव देगी. कांग्रेस ने देश का कबाड़ा करके रख दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश की बागडोर संभालने के बाद आज इसे विकास के पथ पर अग्रणी बनाया है".

वहीं, कंगना रनौत ने द्रंग पहुंचने पर यहां अपनी कई पीढ़ियों पहले की रिश्तेदारी भी निकाल ली और कहा कि उनकी रगों में भी द्रंग का खून बह रहा है. कंगना ने बताया कि उनके जो परनाना थे, उनकी दादी द्रंग से थी. इस लिहाज से द्रंग के साथ उनकी रिश्तेदारी है और उनकी रगों में द्रंग का खून बह रहा है.

इससे पहले कंगना का शिवाबदार पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कंगना ने यहां माता घटासनी के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उनके साथ द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट के प्रभारी गोविंद ठाकुर सहित कई भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: '6 अप्रैल को दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक, हिमाचल कांग्रेस उम्मीदवारों जारी होगी लिस्ट'

Last Updated : Apr 2, 2024, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.